यह Jharkhand Budget 2022-23 का करेंट अफेयर्स है, जो आपके कांपटीटिव एग्जाम्स में मदद करेगा। इसका PDF Download Link इस पेज के लास्ट में मौजूद है। Current Affairs PDF आप इस पेज के आखिरी हिस्से से Free में डाउनलोड करें।
1. झारखंड सरकार ने बजट 2022-23 में कितने रुपए के खर्च का लक्ष्य रखा है?
a. 1.37 लाख करोड़ रुपए
b. 1.46 लाख करोड़ रुपए
c. 1.78 लाख करोड़ रुपए
d. 1.01 लाख करोड़ रुपए
Answer: d. 1.01 लाख करोड़ रुपए
– झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने 3 मार्च 2022 को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए राज्य का बजट पेश किया।
– यहां के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं।
# बजट में आय (Income) का लक्ष्य : 1.01 लाख करोड़
– राजस्व प्राप्तियां (Revenue Receipts): 83.1 हजार करोड़
– पूंजीगत प्राप्तियां (Capital Receipts): 18.07 हजार करोड़
इनकम के स्रोत (in percentages)
– State’s Share of Central taxes: 26.71%
– Grants-in-Aid from Central Govt : 17.22%
– State’s Own Tax: 24.58%
– State’s Own Non Tax: 13.61%
– Borrowings: 17.80%
– Recovery of loans & Advance: 0.08%
खर्च के स्रोत
– Education: 13.54%
– Rural Development including Panchayati Raj: 12.59%
– Health & Drinking water: 9.57%
– Police & Disaster Management: 8.36%
– Pension: 7.96%
– Welfare and social welfare: 7.87%
– Land Revenue, Labour, tourism, IT & others: 7.45%
– Agriculture & Allied sector including Water Resources: 5.92%
– Road & Transport: 4.14%
– Energy: 4.80%
– Urban Development & Housing: 3.02%
– Interest: 6.59%
– Repayment of loans: 7.18%
– Forest & Environment: 1.01%
(इस बजट में पूंजीगत व्यय को 59 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव है।)
————
2. झारखंड सरकार ने बजट 2022-23 में ग्रॉस स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GSDP) के ग्रोथ रेट का लक्ष्य कितना प्रतिशत रखा?
a. 10.1%
b. 10.2%
c. 10.72%
d. 10.8%
Answer: c. 10.72%
– मौजूदा कीमतों पर GSDP विकास दर 10.72 प्रतिशत
– जबकि स्थिर कीमतों पर GSDP विकास दर 6.15 प्रतिशत
– 2022-23 (मौजूदा कीमतों पर) के लिए झारखंड का सकल राज्य घरेलू उत्पाद GSDP 4,01,997 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
– वर्ष 2021-22 में GSDP 3,63,085 करोड़ रुपए था।
————
3. झारखंड सरकार ने बजट 2022-23 में राज्य के राजकोषीय घाटे (Fiscal deficit) का लक्ष्य GSDP का कितना प्रतिशत तय किया?
a. 1.81%
b. 2.81%
c. 3.81%
d. 4.81%
Answer: b. (GSDP का 2.81%)
– रुपए में यह घाटा 11.28 हजार करोड़ रुपए होने का अनुमान है।
Fiscal Deficit = Total Non Debt Expenditure- Total Non Debt Receipts
– Total Non Debt Expenditure मतलब बिना ऋण का कुल खर्च (Expenditure)
– Total Non Debt Receipts मतलब बिना ऋण की Revenue Receipts और Capital Receipts
– कुल व्यय (Total Expenditure) में से राजस्व प्राप्तियाँ, ऋणों की वसूली एवं ऋणों की वापसी (Total Non Debt Receipts) को घटाने के पश्चात जो राशि बचती है उसे राजकोषीय घाटा कहा जाता है ।
————
4. मुख्य घोषाणाएं
– कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए 4,091.37 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है।
– झारखंड के छात्रों को उच्च शिक्षा में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए ‘गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना’ शुरू की जाएगी।
– गरीबों और किसानों पर बिजली का बोझ कम करने के लिए ऐसे प्रत्येक परिवार को प्रति माह 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने का प्रस्ताव किया गया है।
– अतिरिक्त कमरे के निर्माण के लिए शासन की राज्य निधि से 50,000 रुपये प्रति मकान उपलब्ध कराया जाएगा।
– पैरा शिक्षकों को सहायक शिक्षक के रूप में जाना जाएगा।
– इन शिक्षकों के मानदेय के लिए राज्य योजना के तहत 600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है।
– गो-धन न्याय योजना के तहत पशुपालकों और किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से उचित मूल्य पर गाय का गोबर खरीदा जाएगा।
– इससे बायोगैस बनाने के साथ ही जैविक खाद तैयार की जाएगी।
– इस वित्तीय वर्ष में कोल्ड हाउस के निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान प्रस्तावित किया गया है।
– कृषि उपज में हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए कॉरपस फंड में 25 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है।
– जिला रामगढ़ के गोला में डिग्री कॉलेज बनाने का प्रस्ताव है।
————