यह 3 अगस्त 2023 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में ये महत्वपूर्ण सवाल-जवाब की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के 9 सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।
PDF Download: Click here
1. केंद्र सरकार की किस एजेंसी ने लैपटॉप, टैबलेट, कंप्यूटर के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया?
Which central government agency restricted the import of laptops, tablets, computers?
a. DGFT
b. DPIT
c. CBI
d. DGTR
Answer: a. DGFT (विदेश व्यापार महानिदेशालय)
– विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की एजेंसी है।
– यह विदेशी व्यापार के संबंध में कानूनों को लागू करवाने के लिए जिम्मेदार है ।
– विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक नोटिस में कहा कि केंद्र सरकार ने 3 अगस्त 2023 को HSN 8471 के तहत आने वाले लैपटॉप, टैबलेट और पर्सनल कंप्यूटर के आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया।
– यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब सरकार मेक इन इंडिया पर जोर दे रही है।
– हालांकि वैध लाइसेंस के आधार पर विशेष अनुमति पर प्रतिबंधित वस्तुओं के आयात की छूट होगी।
– मंत्रालय ने कहा कि यह प्रतिबंध समय-समय पर संशोधित बैगेज नियमों के तहत आयात पर लागू नहीं होगा।
इनके लिए प्रतिबंध नहीं
– रिसर्च एंड डेवलपमेंट और पर्सनल यूज आदि के मकसद से प्रति खेप 20 आइटम को छूट दी जाएगी। इन आयातों को केवल इस आधार पर अनुमति दी जाएगी कि उनका उपयोग उक्त उद्देश्यों के लिए किया जाएगा और बेचा नहीं जाएगा।
HSN कोड क्या है?
– एचएसएन कोड का मतलब है ” हार्मोनाइज्ड सिस्टम ऑफ नॉमेनक्लेचर “। यह प्रणाली दुनिया भर में वस्तुओं के व्यवस्थित वर्गीकरण के लिए शुरू की गई है। एचएसएन कोड 6 अंकों का एक समान कोड है जो 5000+ उत्पादों को वर्गीकृत करता है और दुनिया भर में स्वीकार किया जाता है।
पिछले महीने आया था एक रिपोर्ट
– जुलाई 2023 में आर्थिक थिंक टैंक ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की थी।
– इस रिपोर्ट में बताया था कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान चीन से लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर, इंटीग्रेटेड सर्किट और सोलर सेल जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामानों का आयात घटा है।
– इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं में आयात में गिरावट उन क्षेत्रों में ज्यादा हुई है, जहां पीएलआई (उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन) योजना शुरू की गई है।
– इसके अलावा सोलर सेल का आयात 70.9 प्रतिशत घटा। इस अवधि में लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) का आयात 23.1 प्रतिशत और मोबाइल फोन का आयात 4.1 प्रतिशत घटा।
————–
2. केंद्र सरकार की रिपोर्ट ‘अखिल भारतीय बाघ अनुमान -2022’ के अनुसार देश में बाघ की औसत संख्या बताएं?
According to the Central Government’s report ‘All India Tiger Estimation -2022’, what is the average number of tigers in the country?
a. 2682
b. 3682
c. 3882
d. 4682
Answer: b. 3682
– रिपोर्ट का नाम – All India Tiger Estimation -2022
– कब जारी हुआ – 29 जुलाई 2023 (अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस)
– किसने जारी किया – केंद्रीय वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
भारत में बाघों की संख्या
– वर्ष 2022 में औसत संख्या : 3,682
– वर्ष 2018 में औसत संख्या : 2,967
– वार्षिक वृद्धि : 6 प्रतिशत
– देश में हर चार साल में बाघों की गणना होती है।
नोट – देश में अधिकतम 3925 बाघ हैं। हालांकि औसत संख्या 3,682 कही जाएगी।
एक ही वर्ष में दो तरह के आंकड़े क्यों?
– दरअसल, PM नरेंद्र मोदी ने अप्रैल 2023 में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के 50 साल पूरे होने के अवसर पर रिपोर्ट ‘Status of Tigers 2022’ जारी की थी। उस वक्त सरकार ने कहा था कि भारत में कम से कम 3167 बाघ हैं। वह आंकड़ा कैमरा-ट्रैप क्षेत्रों से था।
– लेकिन जुलाई 2023 में जारी रिपोर्ट ‘All India Tiger Estimation -2022’ में कैमरा-ट्रैप के साथ-साथ गैर-कैमरा-ट्रैप्ड बाघ उपस्थिति क्षेत्रों के आंकड़ों को भी जोड़ा गया है। इससे बाघों की औसत संख्या बढ़कर 3,682 हो गई है।
भारत में टाइगर प्रोजेक्ट
– 1973 में, भारत सरकार ने प्रोजेक्ट टाइगर शुरू किया था। इसका उद्देश्य देश की बाघ आबादी की सुरक्षा और जैव विविधता का संरक्षण करना था।
‘इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस’ (IBCA)
– अप्रैल 2023 में भारत सरकार ने 7 बड़ी बिल्लियों को संरक्षित रखने के लिए ‘इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस’ (IBCA) लॉन्च किया था।
– इनमें बिल्लियों में बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, चीता, जगुआर और प्यूमा शामिल हैं।
– इस गठबंधन की सदस्यता 97 ‘रेंज’ देशों के लिए खुली है, जिसमें इन बड़ी बिल्लियों के प्राकृतिक आवास, साथ ही अन्य इच्छुक राष्ट्र, अंतर्राष्ट्रीय संगठन आदि शामिल हैं।
– अगले 5 साल की अवधि के लिए महासभा, और एक सचिवालय होगा।
केंद्रीय वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन
– मंत्री : भूपेन्द्र यादव
————–
3. ‘अखिल भारतीय बाघ अनुमान -2022’ के अनुसार भारत, दुनिया के कितने प्रतिशत बाघ की आबादी का घर है?
According to the ‘All India Tiger Estimation -2022’, India is home to what percent of the world’s tiger population?
a. 40%
b. 55%
c. 60%
d. 75%
Answer: d. 75%
—————
4. ‘अखिल भारतीय बाघ अनुमान -2022’ के अनुसार किस राज्य में सबसे ज्यादा बाघों की आबादी है?
According to the ‘All India Tiger Estimation -2022’, which state has the highest population of tigers?
a. मध्य प्रदेश
b. कर्नाटक
c. उत्तराखंड
d. महाराष्ट्र
Answer: a. मध्य प्रदेश
बाघों की संख्या में टॉप 5 राज्य
1. मध्य प्रदेश : 785
2. कर्नाटक : 563
3. उत्तराखंड : 560
4. महाराष्ट्र : 444
किन राज्यों में बाघों की संख्या घट गई
– अरुणाचल प्रदेश ने अपने लगभग 70 प्रतिशत बाघ खो दिए – 2018 में 29 से घटकर 2022 में केवल 9 हो गया।
– ओडिशा में बाघों की संख्या 28 से घटकर 20 हो गई
– झारखंड में 5 से 1 हो गई
– छत्तीसगढ़ में 19 से घटकर 17 बाघ रह गए हैं।
– तेलंगाना में 26 से घटकर 21 बाघ रह गए हैं।
– मिज़ोरम में यह संख्या 2006 में 6 से घटकर 2022 में शून्य हो गई।
– उत्तरी पश्चिम बंगाल में 2006 में 10 से घटकर 2022 में केवल 2 रह गई।
– आंकड़ों के मुताबिक नागालैंड में भी अब कोई बाघ नहीं है।
53 टाइगर रिजर्व में से 35 प्रतिशत में तुरंत एक्शन की जरूरत
– केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने एक बयान में कहा, भारत में 53 बाघ अभ्यारण्यों में से लगभग 35 प्रतिशत को तत्काल सुरक्षा उपायों की आवश्यकता है।
– देश के 53 बाघ अभ्यारण्य 75,797 वर्ग किमी के संयुक्त क्षेत्र में फैले हुए हैं। यह भारत के कुल भूमि क्षेत्र के 2.3% को कवर करती है।
प्रमुख टाइगर रिजर्व में कितने बाघ
– कॉर्बेट (उत्तराखंड) : 260
– बांदीपुर (कर्नाटक) : 150
– नागरहोल (कर्नाटक) : 141
– बांधवगढ़ (MP) : 135
– दुधवा (UP) : 135
– मुदुमलाई (केरल-कर्नाटक) : 114
– कान्हा (MP) : 105
– काजीरंगा (असम) : 104
– सुंदरबन (पश्चिम बंगाल) : 100
– ताडोबा (महाराष्ट्र) : 97
– सत्यमंगलम (तमिलनाडु) : 85
– पेंच (MP) : 77
————–
5. अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस कब मनाया जाता है?
When is International Tiger Day celebrated?
a. 1 अगस्त
b. 31 जुलाई
c. 30 जुलाई
d. 29 जुलाई
Answer: d. 29 जुलाई
– अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पहली बार 2010 में मनाया गया था।
– इसका उद्देश्य उनकी संख्या को कम होने से रोकना है।
– यह आयोजन विश्व वन्यजीव कोष (WWF) द्वारा घोषित है।
————–
6. भारत के किस पड़ोसी देश की राजधानी में तेज बारिश ने 140 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया?
Heavy rains in the capital of which neighboring country of India broke the record of 140 years?
a. चीन
b. पाकिस्तान
c. म्यांमार
d. भूटान
Answer: a. चीन
– बीजिंग मौसम विज्ञान ब्यूरो ने कहा, “शहर में 29 जुलाई से 2 अगस्त की सुबह के बीच 744.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।”
– रिकॉर्ड बारिश तब हुई है जब उत्तरी चीन भारी बारिश से जलमग्न हो गया है क्योंकि यहाँ टाइफून डोक्सुरी का असर था।
– बीजिंग और आसपास का हेबेई प्रांत भीषण बाढ़ की चपेट में आ गया है और पानी खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है। बारिश ने सड़कें नष्ट कर दीं और बिजली और यहां तक कि पीने का पानी ले जाने वाली पाइपें भी ठप हो गईं।
– चीनी अधिकारियों ने कहा कि बीजिंग के आसपास मूसलाधार बारिश के कारण कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 27 लोग लापता हैं।
– बाढ़ की गंभीरता ने चीन की राजधानी को आश्चर्यचकित कर दिया। बीजिंग में आमतौर पर शुष्क गर्मी होती है लेकिन इस साल रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी।
चीन
राष्ट्रपति – शी जिनपिंग
राजधानी – बीजिंग
—————
7. बिहार में जाति आधारित सर्वेक्षण फिर से शुरू करवाने का आदेश किस अदालत ने दिया?
Which court ordered the resumption of caste based survey in Bihar?
a. सुप्रीम कोर्ट
b. पटना हाईकोर्ट
c. इलाहाबाद हाईकोर्ट
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: b. पटना हाईकोर्ट
– दरअसल, पटना उच्च न्यायालय ने 4 मई को एक अंतरिम आदेश के माध्यम से जाति सर्वेक्षण को रोक दिया था।
– लेकिन अगस्त 2023 में अदालत ने आदेश दिया कि बिहार में जाति आधारित सर्वेक्षण को पुनः आरंभ किया जाए।
बिहार
सीएम – नीतीश कुमार
गवर्नर – राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर
राजधानी – पटना
—————
8. पुस्तक ‘हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड’ की लेखक का नाम बताएं?
Name the author of the book ‘How Prime Ministers Decide’?
a. विशाखा चौधरी
b. एनआर पटनायक
c. रजनी सिंह
d. नीरजा चौधरी
Answer: d. नीरजा चौधरी
– वह वरिष्ठ पत्रकार हैं।
– इस पुस्तक आधुनिक भारतीय राजनीति के बारे में है।
– इसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री देश पर शासन कैसे करते हैं।
————–
9. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी से किस विवादित धार्मिक स्थल में मॉडर्न तकनीक से अंडरग्राउंड सर्वे का आदेश दिया?
Allahabad High Court has ordered underground survey with modern technology in which disputed religious place from Varanasi?
a. काशी विश्वनाथ मंदिर
b. ज्ञानवापी मस्जिद
c. दशहरा घाट
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: b. ज्ञानवापी मस्जिद
– इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 3 अगस्त 2023 को आदेश दिया कि मॉर्डन टेक्निक, जिसमें ग्राउंड पैनिट्रेटिंग रेडार शामिल हैं, उसके तहत ये पता लगाने की कोशिश हो कि आखिरकार ज्ञानवापी मस्जिद जिस ढांचे पर खड़ी है, उसके नीचे कुछ दूसरा धार्मिंक स्थल तो नहीं था।
– चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर की एकल पीठ ने कहा है कि न्याय के लिए यह सर्वे जरूरी है। कुछ शर्तों के साथ इसे लागू करने की जरूरत है। सर्वे करिए, लेकिन बिना खुदाई किए।
– कोर्ट ने कहा कि यह दोनों पक्षों के हित में है कि सर्वे होना चाहिए।
क्या है विवाद
– दरअसल, हिन्दू पक्ष की अपील पर जुलाई 2023 में बनारस के जिला जज ने आदेश दिया था कि वहां पर सर्वे होना चाहिए।
– इसके खिलाफ मुस्लिम पक्ष इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचा था।
– मुस्लिम पक्ष का कहना था कि अगर खुदाई का काम होता है, तो उससे ज्ञानवापी के ढांचे को नुकसान पहुंच सकता है। साथ ही उन्होंने इस बात का भी हवाला दिया था कि पूरे परिसर पर यह आदेश लागू नहीं होता है, क्योंकि जो वजुखाना है, वहां पर हिंदू पक्ष का क्लेम है कि वहां एक स्ट्रक्चर मौजूद है, जो शिवलिंग है, न कि एक फव्वारा। जबकि मुस्लिम पक्ष का कहना है कि यह वजुखाना है। यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सील है।
– मुस्लिम पक्ष ने यह भी कहा था कि यह पूरा मामला उपासना स्थल अधिनियम से बाधित है। अगर कोई भी खुदाई होती है कि इससे ढ़ांचे को क्षति पहुंच सकती है।
हाईकोर्ट ने क्या कहा
– हाईकोर्ट ने अगस्त 2023 को एएसआई के अधिकारी से सर्वे के बारे में पूछा तो एएसआई ने हलफनामा देकर कहा कि सर्वे में कोई खुदाई नहीं होगी।
– इसके बाद कोर्ट ने संतुष्ट होकर कहा है कि – हिन्दू और मुस्लिम पक्ष, दोनों के हित में है कि एएसआई सर्वे होना चाहिए।
– अब देखना होगा कि आगे क्या होता है। क्योंकि एक अदालत के फैसले के बाद दूसरा पक्ष ऊपरी अदालत में चला जाता है।