यह 26 अक्टूबर 2023 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।
PDF Download: Click here
1. UNSC मंत्रिस्तरीय मीटिंग में इजराइल – हमास युद्ध के मुद्दे पर UN प्रमुख की टिप्पणी से नाराज होकर किस देश ने उनसे इस्तीफे की मांग कर दी?
Angered by the remarks of the UN chief on the issue of Israel-Hamas war in the UNSC ministerial meeting, which country demanded his resignation?
a. अमेरिका
b. भारत
c. इजराइल
d. ईरान
Answer: c. इजराइल
– इजराइल – हमास युद्ध के बीच 25 अक्टूबर 2023 संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की मंत्रिस्तरीय मीटिंग तनावपूर्ण हो गया।
– संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटरेस ने इजराइल-हमास के संघर्ष और फ़लस्तीन में मारे जा रहे आम लोगों को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी चारो ओर चर्चा हो रही है।
– इससे इजराइल बेहद नाराज हो गया।
– UNSC में इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने आक्रोश व्यक्त करते हुए गुटेरेस से इस्तीफे और माफी की मांग कर दी।
– इसके बाद कोहेन ने गुटेरेस के साथ प्रस्तावित मीटिंग रद कर दी।
– इससे इजराइल और UN महासचिव के बीच टेंशन हो गया है।
– यहां तक कि इजराइल ने इशारा किया कि UN के ह्यूमन राइट्स अधिकारियों को वीजा देने पर रोक लगाई दी।
UN महासचिव ने क्या बयान दिया था?
– एंटोनियो गुटेरेस ने इसराइल पर 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमास के हमले की निंदा की लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “ये समझना ज़रूरी है कि हमास का हमला अचानक ही नहीं हो गया. फ़लस्तीनी बीते 56 साल से दम घुटा देने वाले कब्ज़े में रह रहे हैं.”
– “नागरिकों को मारना, बंधक बनाना (हमास द्वारा) गलत है। लेकिन इसके साथ ही (इजराइल द्वारा) आम लोगों के घरों को और उन्हें निशाना बना कर रॉकेट लॉन्च करने को भी किसी भी तरह उचित नहीं ठहराया जा सकता।”
– उन्होंने कहा कि फ़लस्तीनियों ने “अपनी ज़मीन पर बस्तियां बनते देखा, आम लोग हर दिन होने वाली हिंसा से परेशान हैं और इन सब के बीच अपनी अर्थव्यवस्था को तबाह होते देखा है। लोगों को उनके घरों से निकाल दिया गया, घर ढहा दिए गए। वहाँ लोगों में राजनीतिक सुलह की उम्मीद फीकी पड़ चुकी है।”
– उन्होंने ग़ज़ा में फ़लस्तीनियों के मानवीय संकट पर भी बात की. 5800 लोग ग़ज़ा में बीते दो हफ्तों में इसराइली की बमबारी से मारे गए हैं. इनमे से कई बच्चे और महिलाएं हैं।
– एंटोनियो गुटरेस ने कहा, “ग़ज़ा में हो रहे अंतरराष्ट्रीय मानवीय क़ानून के स्पष्ट उल्लंघन से मैं बहुत चिंतित हूँ. किसी भी सैन्य संघर्ष में नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि होती है, नागरिकों की सुरक्षा का मतलब उन्हें मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करना कभी नहीं हो सकता.”
– उन्होंने ये भी कहा कि “लोगों की सुरक्षा का ये भी मतलब नहीं है कि 10 लाख लोगों को 24 घंटे में पूरा इलाक़ा ख़ाली करने के लिए कह दिया जाए. उन्हें एक ऐसी तरह रखा जाए जहाँ रहने की जगह नहीं है, खाना नहीं है, पानी नहीं है, दवा नहीं है और इस सब के ऊपर उन पर बमबारी हो रही है.”
– गुटरेस ने कहा कि अलग फ़लस्तीन देश बनना ही समाधान है।
इजराइल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी
– UN महासचिव के बयान के बाद इजराल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने नाराजगी जताई।
– गुटेरेस के सामने ही कोहेन ने कहा- “सेक्रेटरी जनरल साहब, आप किस दुनिया में जी रहे हैं.”
– उन्होंने गेटेरेस पर आतंकवाद को “सहन करने और उचित ठहराने” का आरोप लगाया।
– इसके बाद संयुक्त राष्ट्र में इसराइल के राजदूत गिलाड अर्डन ने ट्विटर पर लिखा, “यूएन सेक्रेटरी जनरल, जो लोगों की सामूहिक हत्या, बच्चों, महिलाओं और बुज़ुर्गो की हत्या करने वालों के प्रति सहानुभूति रखता हो, वह संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख बनने के लिए उपयुक्त शख्स नहीं हो सकता। मैं आपके इस्तीफ़े की मांग करता हूँ. उन लोगों से बात करने का कोई औचित्य नहीं है, जो इसराइल के नागरिकों और यहूदी लोगों के ख़िलाफ़ किए गए सबसे भयानक अत्याचार करने वालों पर रहम दिखा रहे हैं।”
– बाद में इजराइली विदेश मंत्री एली कोहेन ने गुटेरेस के साथ अपनी बैठक रद्द कर दी।
नोट – इस मीटिंग में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भी मौजूद थे।
– मध्य पूर्व में तनाव और बढ़ता जा रहा है।
– उधर अमेरिका ने ईरान को धमकी दी है कि इस मामले में न पड़े।
– यहां सवाल है कि बेलगाम इजराइल को कौन रोकेगा।
– भारत ने UN में कहा है कि वह मौजूदा हालात से चिंतित है।
—————-
2. इजराइल के खिलाफ तीन संगठनों के नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए बेरूत (लेबनान) में मीटिंग (अक्टूबर 2023) की, इनके नाम बताएं?
Showing solidarity, leaders of three organizations against Israel held a meeting in Beirut (Lebanon) (October 2023), name them?
a. हमास, हिजबुल्लाह और फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद
b. हमास, तालिबान और हिजबुल्लाह
c. हमास, अलकायदा और लश्कर ए तैयबा
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: a. हमास, हिजबुल्लाह और फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद
– इजराइल के खिलाफ लेबनान का संगठन हिजबुल्लाह, फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद और हमास एकजुट हो गए हैं।
– तीनों संगठनों के लीडर्स ने लेबनान की राजधानी बेरूत में मुलाकात की।
– इस दौरान गाजा और वेस्ट बैंक में हो रहे इजराइली हमलों को रोकने पर चर्चा हुई।
ईरान के मंसूबे को कामयाबी
– यरुशलम पोस्ट के मुताबिक, इस बैठक को ईरान के मंसूबों की कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।
– ईरानी मीडिया अल-मयादीन के मुताबिक, इस बैठक से तीनों संगठनों के बीच बढ़ता को-ऑर्डिनेशन दिख रहा है।
– दरअसल, ईरान कई सालों से चाहता था कि तीनों संगठन मिलकर इजराइल के खिलाफ मोर्चा खोल दें।
– अब ऐसा ही कुछ हो भी रहा है।
इजराइल पर तीन संगठनों का हमला
– हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला कर दिया था।
– अगले दिन 8 अक्टूबर को लेबनान की तरफ से भी हिजबुल्लाह ने इजराइल पर रॉकेट दागे।
– फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद ने भी रॉकेट से हमले किए।
– इजराइल ने लेबनाने से सटी सीमा के शहरों को खाली करवा लिया है। उसे यहां पर हिजबुल्लाह से चुनौती मिल रही है।
इन संगठनों को ईरान देता है फंडिंग
– माना जाता है कि ईरान इन संगठनों के लड़ाकों को ट्रेनिंग के साथ-साथ पैसे भी मुहैया करता है।
– इनके बड़े नेता ईरान में भी रहते हैं। इन सभी के ईरानी सरकार से काफी करीबी संबंध हैं।
NATO मेंबर तुर्किये हमास के साथ
– NATO देशों के अहम सदस्य तुर्किये के राष्ट्रपति रिसेप तैयप एर्दोगन ने इजराइल पर हमला करने वाले फिलिस्तीनी संगठन हमास का बचाव किया है।
– एर्दोगन इजराइल जाने वाले थे, लेकिन 25 अक्टूबर 2023 को उन्होंने कहा – मैं इजराइल नहीं जाऊंगा। हमास आतंकी संगठन नहीं है। इसके मेंबर्स आजादी की जंग में हिस्सा लेने वाले मुजाहिदीन हैं। ये अपनी जमीन और नागरिकों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। हम आम नागरिकों पर हमलों के खिलाफ हैं, भले ही वो इजराइली क्यों न हों।
—————-
3. भारत ने किस देश में 25 अक्टूबर को वीजा सर्विस फिर से शुरू की, जहां करीब एक महीने से यह सेवा निलंबित थी?
In which country did India resume visa service on October 25, where this service was suspended for almost a month?
a. चीन
b. कनाडा
c. फ्रांस
d. पाकिस्तान
Answer: b. कनाडा
– इंडियन हाई कमीशन ने ओटावा में कहा कि भारत ने 26 अक्टूबर 2023 से कनाडा में वीजा सर्विस को आंशिक रूप से शुरू कर दिया।
– कनाडा के नागरिक भारत आने के लिए फिलहाल सिर्फ चार कैटेगरीज- एंट्री, बिजनेस, मेडिकल और कॉन्फ्रेस में वीजा के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
– दरअसल, खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मुद्दे पर भारत और कनाडा के बीच बढ़े तनाव के बाद भारत ने 21 सितंबर को वीजा सर्विस सस्पेंड कर दी थीं।
भारतीय डिप्लोमैटिक यूनिट को मिल रही धमकियों के बाद बंद हुई थी सर्विस
– भारतीय विदेश मंत्रालय ने 21 सितंबर 2023 को कहा था कि कनाडा में हमारे डिप्लोमैटिक यूनिट को धमकियां मिल रही हैं। वे अपना काम नहीं कर पा रहे हैं। यही वजह है कि वीजा सर्विसेज सस्पेंड की गई हैं। मंत्रालय ने कहा था कि कनाडा आतंकियों को रहने और उनके मंसूबों को अंजाम देने की जगह दे रहा है।
नोट – अक्टूबर 2023 में ही कनाडा को भारत से 41 डिप्लोमेट्स वापस बुलाने पड़े थे। दरअसल, भारत ने कनाडा से डिप्लोमेट्स की संख्या घटनाने को कहा था, ऐसा न करने पर डिप्लोमेटिक इम्यूनिटी वापस लेने की बात कह दी थी।
कनाडा
पीएम – जस्टिन ट्रूडो
राजधानी – ओटावा
मुद्रा – कैनेडियन डॉलर
—————
4. NCERT की उच्च स्तरीय कमेटी ने 12वीं क्लास तक के सामाजिक विज्ञान की पुस्तकों में ‘इंडिया’ की जगह किस नाम के इस्तेमाल करने का सुझाव दिया?
What name did the NCERT committee suggest to use in place of ‘India’ in social science books up to class 12?
a. आर्यावर्त
b. हिन्दुस्तान
c. भारत
d. जम्बूद्वीप
Answer: c. भारत
– स्कूलों के लिए सामाजिक विज्ञान पाठ्यक्रम को संशोधित करने के लिए NCERT (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद) ने कई कमेटी गठित की गई थी।
– इनमें से एक है 2022 सामाजिक विज्ञान समिति।
– इस कमेटी ने सुझाव दिया है कि 12वीं कक्षा तक की सभी सामाजिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तकों में ‘इंडिया’ को ‘भारत’ कहा जाना चाहिए।
– समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर सीआई इस्साक ने मीडिया से कहा कि “हम उम्मीद कर रहे हैं कि इसे अगले शैक्षणिक वर्ष से लागू किया जाएगा, लेकिन यह सब एनसीईआरटी पर निर्भर करता है।”
– बाद में मीडिया के सवालों पर एनसीईआरटी ने कहा कि इस मुद्दे पर टिप्पणी करना अभी “बहुत जल्दबाजी” होगी।
और क्या सिफारिश
– कमेटी ने किताबों में ‘हिंदू विक्ट्रीज’ को उजागर करने की सिफारिश भी की है।
– कमेटी का कहना है कि इतिहास में भारतीय राजाओं और उनके परिचय को भी जगह मिलनी चाहिए।
– इसके अलावा ‘एंशिएंट हिस्ट्री’ को भी ‘क्लासिकल हिस्ट्री’ से बदलने की सिफारिश पेश की गई है।
देश के नाम की संवैधानिक स्थिति
– भारतीय संवधिान के अनुच्छेद-1 की पहली लाइन में लिखा है – “इंडिया, यानी भारत, राज्यों का एक संघ होगा।” (India, that is, Bharat, shall be a Union of States)
इंडिया बनाम भारत क्यों?
– दरअसल, जी20 समिट के दौरान राष्ट्रपति द्वारा आयोजित रात्रिभोज के निमंत्रण पत्र में ‘द प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘द प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ का उल्लख किया गया था।
– तब से मीडिया में इंडिया नाम को बदलकर सिर्फ भारत रखने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं।
– इसके बाद अक्टूबर 2023 में ही संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था – “नमस्ते फ्रॉम भारत”
सबसे पहले ‘भारत’ नाम कहां से आया?
– “भारत”, “भरत” या “भारतवर्ष” की जड़ें पौराणिक साहित्य और महाकाव्य महाभारत में पाई जाती हैं।
– पुराणों में भारत का वर्णन “दक्षिण में समुद्र और उत्तर में बर्फ के निवास” के बीच की भूमि के रूप में किया गया है।
– भरत पौराणिक कथाओं के प्राचीन राजा का नाम भी है, जो भरत की ऋग्वैदिक ट्राइब के पूर्वज थे, और विस्तार से, उपमहाद्वीप के सभी लोगों के पूर्वज थे।
—————
5. विश्व श्रव्य-दृश्य विरासत दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Day for Audiovisual Heritage celebrated?
a. 26 अक्टूबर
b. 27 अक्टूबर
c. 28 अक्टूबर
d. 29 अक्टूबर
Answer: b. 27 अक्टूबर
– ऑडियोविज़ुअल हेरिटेज के लिए यूनेस्को और कोऑर्डिनेटिंग काउंसिल ऑफ़ ऑडियोविज़ुअल आर्काइव्ज़ एसोसिएशन (Coordinating Council of Audiovisual Archives Associations – CCAAA) ने यह दिवस घोषित किया हुआ है।
– इस दिवस को मनाने को उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को दृश्य-श्रव्य ध्वनियों के प्रति जागरूक बनाना है।
—————-
6. निरस्त्रीकरण सप्ताह (Disarmament Week) कब से कब तक मनाया जाता है?
When and how long is Disarmament Week celebrated?
a. 20 से 27 अक्टूबर
b. 21 से 28 अक्टूबर
c. 22 से 29 अक्टूबर
d. 24 से 30 अक्टूबर
Answer: d. 24 से 30 अक्टूबर
– यूनाइटेड नेशंस के स्थापना दिवस 24 अक्टूबर को यह सप्ताह शुरू होकर 30 अक्टूबर तक आयोजित होता है।
– संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख लक्ष्यों में से एक विश्व शांति प्राप्त करना है।
– निरस्त्रीकरण के मुद्दों के बारे में जागरूकता और समझ को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है।
– सप्ताह का उद्देश्य समाज में शांति लाने के लिए हथियारों, विशेष रूप से परमाणु हथियारों के उपयोग को कम करना है।
संयुक्त राष्ट्र
महासचिव – एंटोनियो गुटेरिस
मुख्यालय – न्यूयार्क
स्थापना – 1945
—————-
7. किस पड़ोसी देश ने भारत समेत सात देशों के नागरिकों को निशुल्क पर्यटक वीजा की घोषणा की?
Which neighboring country announced free tourist visa for Indians?
a. पाकिस्तान
b. चीन
c. अफगानिस्तान
d. श्रीलंका
Answer: d. श्रीलंका
– श्रीलंका ने भारत समेत चीन, रूस, मलेशिया, जापान, इंडोनेशिया और थाईलैंड के यात्रियों को यह छूट दी है।
– श्रीलंका सरकार ने यह निर्णय कर्ज में डूबे द्वीप राष्ट्र के पर्यटन क्षेत्र के पुनर्निमाण के प्रयासों के तहत लिया है।
– इसे 31 मार्च, 2024 तक पायलट प्रोजेक्ट की तरह शुरू किया जाएगा।
– इन देशों के यात्री श्रीलंका की यात्रा करने आने के लिए निशुल्क वीजा प्राप्त कर सकेंगे।
श्रीलंका
– राष्ट्रपति – रानिल विक्रमसिंघे
– प्रधानमंत्री – दिनेश गुणवर्धने
– कार्यकारी और न्यायिक राजधानी – कोलंबो
– विधाई राजधानी – श्री जयवर्धनेपुरा कोट्टे
—————-
8. गुजरात के गांधीनगर में इफको के नैनो डीएपी (लिक्विड) संयंत्र का उद्घाटन किसने किया?
Who inaugurated IFFCO’s Nano DAP (Liquid) plant in Gandhinagar, Gujarat?
a. नरेंद्र मोदी
b. अमित शाह
c. राजनाथ सिंह
d. विवेक वर्मा
Answer: b. अमित शाह
– केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अक्टूबर 2023 में इफको के नैनो डीएपी फैक्ट्री का उद्घाटन किया।
– यह गांधीनगर के कलोल में स्थित है।
तरल नैनो डीएपी
– इसमें 8 प्रतिशत नाइट्रोजन और 16 प्रतिशत फॉस्फोरस होता है।
– लिक्विड डीएपी के पारंपरिक 50 किलोग्राम बैग का स्थान लेने के लिए तैयार किया गया है।
कृषि मंत्री – नरेंद्र सिंह तोमर
—————–
9. सखारोव पुरस्कार 2023 के विजेता का नाम बताएं?
Name the winner of Sakharov Prize 2023?
a. बराक ओबामा
b. जीना महसा अमिनी
c. विवेक राम चौधरी
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: b. जीना महसा अमिनी
– यूरोपीय संसद के अध्यक्ष रोबर्टा मेत्सोला ने इस अवॉर्ड के विजेता का नाम बताया।
– महज 22 वर्ष की महसा अमिनी की 16 सितंबर, 2022 को ईरान की धार्मिक पुलिस की हिरासत में मृत्यु हो गई। उसका कथित अपराध महिलाओं के लिए इस्लामी गणतंत्र के सख्त ड्रेस कोड का उल्लंघन था
– इसके बाद ईरान में आंदोलन भडक गया था।
——————-
10. वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 2,000 रन बनाने का रिकॉर्ड किसने बनाया?
Who made the record of becoming the fastest to score 2,000 runs in ODI cricket?
a. विराट कोहली
b. एमएस धोनी
c. हाशिम अमला
d. शुभमन गिल
Answer: d. शुभमन गिल
– सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2,000 रन तक पहुंचे।
– वह इतने रन मात्र 38 इनिंग में बनाए।