यह 25 जुलाई 2023 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में ये महत्वपूर्ण सवाल-जवाब की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के 12 सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।
PDF Download: Click here
1. मेघालय में किस जगह शीतकालीन राजधानी बनाने की डिमांड पर मीटिंग के दौरान भीड़ ने CM ऑफिस पर हमला कर दिया?
At which place in Meghalaya, a mob attacked the CM’s office during the meeting on the demand to make it the winter capital?
a. अमपति
b. जोवाई
c. तुरा
d. मैरंग
Answer: c. तुरा
– मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के तुरा में बने ऑफिस पर भीड़ ने 24 जुलाई 2023 की शाम को हमला कर दिया।
– CM संगमा सुरक्षित हैं, लेकिन उनके पांच सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।
– इसके बाद तुरा शहर में रात में कर्फ्यू लगा दिया गया।
– मेघालय में दशकों से तुरा शहर को शीतकालीन राजधानी बनाने की मांग चल रही है।
शीतकालीन राजधानी की मांग पर मीटिंग के दौरान हमला
– जिस समय हमला हुआ, उस समय कॉनराड संगमा इसी मुद्दे पर आंदोलनकारी संगठनों से मीटिंग कर रहे थे।
– इस बैठक में अचिक कॉन्शियस होलिस्टिकली इंटीग्रेटेड क्रिमा (ACHIK) और गारो हिल्स स्टेट मूवमेंट कमेटी (GHSMC) के प्रतिनिधियों शामिल थे।
– ये संगठन पिछले 14 दिनों से तुरा को विंटर कैपिटल बनाने की मांग करने के लिए भूख हड़ताल कर रहे हैं।
– CM ने इनके प्रतिनिधियों को सोमवार को बातचीत के लिए बुलाया था।
– बातचीत करीब पूरी हो गई थी तभी अचानक भीड़ आई और पथराव करने लगी।
– पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। भीड़ ने CM ऑफिस का गेट तोड़ने की भी कोशिश की।
50 साल पुरानी मांग को लेकर हंगामा
– मेघालय वर्ष 1972 में राज्य बना था। उससे पहले यह असम का हिस्सा था।
– 12 जिले हैं।
– सिविल सोसाइटी ग्रुप का कहना है कि राज्य बनने के दौरान ही तुरा को राजधानी बनाने का वादा किया गया था।
– लेकिन शिलांग राजधानी बना।
– आंदोलन करने वाले यहां मिनी सचिवालय के लिए भी राजी हैं।
– उनका कहना है कि गारो हिल्स में रहने वाले सभी समुदायों के विकास और समस्याओं को हल करने के लिए विंटर कैपिटल बनाना ही एकमात्र तरीका है।
– तुरा, मेघालय के पश्चिमी गारो हिल्स जिला में है।
मेघालय
सीएम – कॉनराड संगमा
गवर्नर – फगु चौहान
राजधानी – शिलांग
—————
2. जातीय हिंसा से ग्रस्त किस राज्य के एक वायरल वीडियो से पूरा देश स्तब्ध रह गया, जिसमें सैंकड़ों की भीड़ दो महिलाओं को नग्न परेड निकाल रही थी?
A viral video from which caste-hit state shocked the nation, showing a crowd of hundreds parading naked two women?
a. नागालैंड
b. त्रिपुरा
c. मिजोरम
d. मणिपुर
Answer: d. मणिपुर
————–
3. मणिपुर में हिंसा की वजह से उग्रवादियों से जुड़े संगठन ने किस राज्य से मैतेई लोगों को जाने को कहा, इसके बाद हजारों लोगों ने पलायन शुरू किया?
Due to the violence in Manipur, Meitei people were asked to leave from which state by an organization linked to the militants, after which thousands of people started migrating?
a. नागालैंड
b. त्रिपुरा
c. मिजोरम
d. असम
Answer: c. मिजोरम
————–
4. केंद्र सरकार ने राज्यसभा में सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक-2023 पेश किया, इसमें पायरेटेड कॉपी बनाने वाले व्यक्ति को कितने साल की सजा का प्रावधान है?
The Central Government introduced the Cinematograph (Amendment) Bill-2023 in the Rajya Sabha, in which there is a provision of how many years of punishment for the person making a pirated copy?
a. तीन साल
b. छह साल
c. पांच साल
d. दो साल
Answer: a. तीन साल
– सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा में सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक-2023 पेश किया।
– इसे 21 जुलाई को पब्लिक में रिलीज किया गया।
क्या है विधेयक
– ज्यादातर सभी फिल्में रिलीज के चंद घंटों बाद ही पायरेसी वेबसाइट्स पर लीक हो जाती हैं, इसके कारण फिल्म निर्माताओं को नुकसान झेलना पड़ता है।
– ऐसे में अब सरकार ने सिनेमैटोग्राफ अधिनियम में संशोधन के लिए एक विधेयक जारी किया है।
– इसमें फिल्मों की पायरेटेड कॉपी बनाने वाले व्यक्तियों के लिए अधिकतम तीन साल की जेल की सजा और फिल्म के बजट का पांच प्रतिशत तक जुर्माना लगाने का प्रस्ताव दिया गया है।
– अनुराग ठाकुर ने बीते दिन राज्यसभा में संशोधित विधेयक पेश करने से पहले सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक-2019 वापस ले लिया था।
– नए विधेयक का उद्देश्य ‘यूए’ (Unrestricted with Caution) श्रेणी में आयु-आधारित प्रमाणीकरण को तीन श्रेणियों, ‘यूए 7+’, ‘यूए 13+’ और ‘यूए 16+’ में पेश करना है।
– साथ ही केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को फिल्म को टेलीविजन या अन्य मीडिया पर रिलीज करने के लिए एक अलग प्रमाणपत्र के साथ मंजूरी देने का अधिकार देना है।
– फिल्म चोरी रोकने के लिए विधेयक में सिनेमैटोग्राफ अधिनियम में नई धाराएं शामिल करने का प्रावधान है।
– जिसमें फिल्मों की अनधिकृत रिकॉर्डिंग (धारा 6एए) और उनके प्रदर्शन (धारा 6एबी) पर रोक लगाना शामिल है।
यह होगी सजा
– विधेयक में नया प्रावधान है ‘6एए’ एक ही डिवाइस में रिकॉर्डिंग का उपयोग करने के उद्देश्य से किसी फिल्म या उसके किसी हिस्से की रिकॉर्डिंग पर भी प्रतिबंध लगाता है।
– विधेयक में कहा गया है, ‘यदि कोई व्यक्ति धारा 6एए या धारा 6एबी के प्रावधानों का उल्लंघन करता है, तो उसे जेल की सजा होगी, जो तीन महीने से कम नहीं होगी।
– लेकिन यह सजा तीन साल तक बढ़ सकती है और जुर्माना तीन लाख रुपये से कम नहीं होगा, – लेकिन ऑडिट की गई सकल उत्पादन लागत के पांच प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है।’
—————–
5. किस सरकार ने फसलों को आवारा जानवरों से बचाने के लिए पूरे राज्य में मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना लागू करने की योजना बनाई?
Which government plans to implement Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana across the state to protect crops from stray animals?
a. उत्तर प्रदेश
b. राजस्थान
c. मध्य प्रदेश
d. महाराष्ट्र
Answer: a. उत्तर प्रदेश
– सरकारी प्रवक्ता ने कहा है कि इस योजना के जरिए आवारा जानवरों द्वारा फसलों को नुकसान से बचाया जाएगा।
– सरकार छोटे और सीमांत किसानों को प्रति हेक्टेयर ₹1.43 लाख का अनुदान प्रदान करेगी।
– फसलों को जानवरों से बचाने के लिए केवल 12 वोल्ट के करंट प्रवाह वाली एक सौर बाड़ लगाई जाएगी।
– राज्य सरकार ने इस योजना के लिए बजट को ₹75 करोड़ से बढ़ाकर ₹350 करोड़ करने का भी प्रस्ताव दिया है।
– सौर बाड़ से जानवरों को हल्का झटका लगेगा, जिससे उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन वे फसलों से दूर रहेंगे।
– जैसे ही कोई जानवर बाड़ को छूएगा, सायरन बजेगा, जिससे जानवर को हल्का झटका लगेगा। इससे जानवरों को खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाने से रोका जा सकेगा।
कृषि विभाग ने योजना बनाई
– योजना का प्रारूप कृषि विभाग द्वारा तैयार कर लिया गया है और जल्द ही इसे मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास भेजा जाएगा।
– मंजूरी मिलने के बाद, योजना को पूरे राज्य में लागू किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश
सीएम – योगी आदित्यनाथ
गवर्नर – आनंदी बेन पटेल
राजधानी – लखनऊ
——————
6. देश में पहली बार किस राज्य की विधानसभा ने न्यूनतम गारंटी आय विधेयक पारित किया गया, जिसमें गांव और शहर के लोगों की 125 दिन रोजगार की गारंटी का प्रावधान है?
For the first time in the country, the Legislative Assembly of which state passed the Minimum Guaranteed Income Bill, in which there is a provision of guaranteeing employment for 125 days to the people of villages and cities?
a. उत्तर प्रदेश
b. राजस्थान
c. हरियाणा
d. तमिलनाडु
Answer: b. राजस्थान
– विधेयक का नाम : राजस्थान न्यूनतम गारंटी आय विधेयक 2023 (Rajasthan Minimum Guaranteed Income Bill, 2023)
– जुलाई 2023 में यह विधेयक पारित हुआ।
– इसमें गांवों और शहरों में 18 वर्ष या उससे अधिक के लोगों को साल में 125 दिनों की रोजगार की गारंटी दी गई है।
– अबतक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत केन्द्र सरकार से सिर्फ गांवों में 100 दिनों के रोजगार देने का प्रावधान था।
– मनरेगा पूरे देश में वर्ष 2006 में शुरू हुआ था।
– अब जुलाई 2023 में राजस्थान सरकार 25 दिन रोजगार को बढ़ाया है।
– इस बिल के तहत बुजुर्गों, महिलाओं, विकलांग, विधवा और एकल महिलाओं को पेंशन के रूप में 1 हजार रुपये पेंशन मिलेगी।
– जो लोग काम कर सकते हैं उन्हें काम दिया जाएगा और इसमें समक्ष नहीं हैं उनके लिए पेंशन की व्यवस्था की गई है।
– इसमें प्रत्येक वर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि भी की जाएगी।
– मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि यह कानून अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और अन्य यूरोपीय देशों जैसे विकसित देशों के नागरिकों के लिए समान सामाजिक सुरक्षा कवर की तर्ज पर है।
—————
7. राजस्थान सरकार ने शहरी इलाकों के लिए भी 125 दिनों के रोजगार गारंटी के लिए योजना बनाई, इसका नाम बताएं?
What is the name of the Rajasthan government’s scheme for 125 days employment guarantee for urban areas as well?
a. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
b. महात्मा गांधी शहर रोजगार गारंटी योजना
c. जवाहर लाल नेहरु शहरी रोजगार गारंटी योजना
d. अम्बेदकर शहरी रोजगार गारंटी योजना
Answer: a. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
राजस्थान न्यूनतम गारंटी आय विधेयक 2023 को तीन श्रेणियों में बांटा गया है –
1. न्यूनतम गारंटीकृत आय का अधिकार
– यह बिल हर वयस्क व्यक्ति को साल में 125 दिन न्यूनतम आय की गारंटी देता है।
– हरेक वयस्क नागरिक को शहरी क्षेत्रों में इंदिरा गांधी शहरी रोज़गार गारंटी योजना व ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के माध्यम से न्यूनतम आय मिलेगी।
– राज्य ग्रामीण क्षेत्रों के लिये मनरेगा के 100 दिनों में अतिरिक्त 25 दिन का और रोज़गार सुनिश्चित करेगा।
2. गारंटीकृत रोजगार का अधिकार
– शहरी व ग्रामीण रोजगार योजनाओं में कार्य पूरा होने के बाद सरकार साप्ताहिक या पाक्षिक रूप से न्यूनतम मजदूरी का भुगतान करेगी।
– अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कार्यस्थल, पंजीकृत जॉब कार्ड पते के पांच किलोमीटर के अंतर्गत हो।
– यदि आवेदन के 15 दिनों के भीतर रोज़गार प्रदान नहीं किया जाता है, तो आवेदक को साप्ताहिक बेरोज़गारी भत्ता मिलेगा ‘परंतु किसी भी मामले में यह अवधि एक पखवाड़े से अधिक नहीं होगी’।
3. गारंटीकृत सामाजिक सुरक्षा पेंशन का अधिकार
– बिल में वृद्धावस्था, विकलांग (दिव्यांग), विधवा और एकल महिलाओं जैसी श्रेणियों के अंतर्गत आने वाले लोगों को पेंशन मिले।
– वित्तीय वर्ष 2024-2025 से पेंशन में दो किश्तों में 15% की वार्षिक वृद्धि की जाएगी।
– इसमें जनवरी में 10 प्रतिशत और जुलाई में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।
– इस बिल के लागू होने से राजस्थान पर 2500 करोड़ का भार बढ़ेगा, धीरे धीरे इसमें और इजाफा होगा।
राजस्थान
सीएम – अशोक गहलोत
गवर्नर – कलराज मिश्र
राजधानी – जयपुर
—————-
8. किस भारतीय एक्टर को ICC वर्ल्ड कप 2023 का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया?
Which Indian actor has been appointed as the brand ambassador of ICC World Cup 2023?
a. अमिताभ बच्चन
b. शाहरुख खान
c. सलमान खान
d. प्रभास
Answer: b. शाहरुख खान
– विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर 2023 तक होगा।
– इससे पहले जुलाई 2023 में शाहरुख खान ने अपनी आवाज में वर्ल्ड कप 2023 कैंपेन ‘इट टेक्स वन डे’ लॉन्च किया।
– विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी।
– फाइनल 19 नवंबर 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई और कोलकाता दो सेमीफाइनल की मेजबानी करेंगे।
ICC चेयरमैन – ग्रेग बार्कले
—————
9. विश्व ड्राउनिंग प्रिवेन्शन दिवस कब मनाया जाता है?
When is the World Drowning Prevention Day celebrated?
a. 25 जुलाई
b. 26 जुलाई
c. 27 जुलाई
d. 28 जुलाई
Answer: a. 25 जुलाई
2023 की थीम
– कोई भी डूब सकता है, किसी को नहीं डूबना चाहिए
– Anyone can drown, no one should
– यह दिवस संयुक्त राष्ट्र महासभा के संकल्प (UN General Assembly Resolution) “वैश्विक डूबने की रोकथाम के माध्यम से घोषित किया गया।
– यानि आपदा, नदी, तालाब, कुओं में डूबने से जो मौत होती हैं उन्हें रोकने का ये दिवस है।
– इसका उद्देश्य ऐसी आपदाओं को रोकने के लिए जीवन रक्षक समाधान देना भी है।
– संयुक्त राष्ट्र के डेटा का अनुमान है कि हर साल 2,36,000 लोग डूबते हैं।
– इनमें से 90 प्रतिशत लोगों के डूबने का मामला मिडिल इनकम कंट्रीज में होता है।
भारत में डूबने से मौत
– वर्ष 2021 में डूबने से 36,362 लोगों की मौत हुई थी।
– यह आंकड़ा NCRB (नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो) का है।
—————
10. वर्ष 2024 में फिल्मफेयर पुरस्कारों के 69वें संस्करण का आयोजन किस राज्य में किया जायेगा?
In which state will the 69th edition of the Filmfare Awards be organized in the year 2024?
a. गुजरात
b. महाराष्ट्र
c. गोवा
d. राजस्थान
Answer: a. गुजरात
– राज्य सरकार के पर्यटन निगम ने वर्ल्डवाइड मीडिया के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर 19 जुलाई 2023 को हस्ताक्षर किए हैं।
– गुजरात पहली बार फिल्मफेयर पुरस्कारों की मेजबानी (host) करेगा।
– गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने कहा कि राज्य में इस तरह के प्रतिष्ठित पुरस्कार की मेजबानी से बड़ी संख्या में मशहूर हस्तियां, फिल्म निर्माता और उद्योग के पेशेवर गुजरात की ओर आकर्षित होंगे।
– और इससे राज्य के पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।
– फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार एक वार्षिक पुरस्कार समारोह है, इसका आयोजन पहली बार 1954 में किया गया था।
गुजरात
गवर्नर – आचार्य देवव्रत
राजधानी – गांधीनगर
——————-
11. हंगरी ग्रैंड प्रिक्स 2023 के विजेता का नाम बताएं?
Name the winner of Hungarian Grand Prix 2023?
a. सर्जियो पेरेज़
b. लैंडो नॉरिस
c. ऑस्कर पियास्ट्री
d. मैक्स वेरस्टापेन
Answer: d. मैक्स वेरस्टापेन
– इसी के साथ वेरस्टापेन ने रेड बुल को रिकॉर्ड 12वीं जीत दिलाई।
– हंगरी एक यूरोपीय देश है। राजधानी बुडापेस्ट है।
अन्य कार रेस के विनर
—————–
12. पूर्व विकेटकीपर ब्रायन टेबर का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, वह किस देश से थे?
Former wicketkeeper Brian Taber passed away at the age of 83, he was from which country?
a. इंग्लैंड
b. वेस्टइंडीज
c. न्यूजीलैंड
d. ऑस्ट्रेलिया
Answer: d. ऑस्ट्रेलिया
– पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ब्रायन टेबर का 21 जुलाई 2023 को निधन हो गया।
– ब्रायन टेबर ने 1966 और 1970 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 16 टेस्ट मैच खेले।
– उन्होंने जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया, जहां उन्होंने सात कैच और एक स्टंपिंग की।
– उन्होंने 1969 में सिडनी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 48 रन बनाए जो उनका हाईस्ट स्कोर था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 382 रन से जीता।
– अपने घरेलू करियर में, उन्होंने न्यू साउथ वेल्स के लिए 100 से अधिक खेल खेले और राज्य के हॉल ऑफ फेम के सदस्य हैं।
– खेल से रिटायरमेंट के बाद, उन्होंने एनएसडब्ल्यू कोच और ऑस्ट्रेलियाई अंडर -19 पुरुष टीम के चयनकर्ता और प्रबंधक की भूमिका निभाइ थी।