यह 23 to 25 सितंबर 2023 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।
PDF Download: Click here
1. एशियन गेम्स 2022 (वर्ष 2023 में आयोजित) में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडेल किस टीम ने जीता?
Which team won the first gold medal for India in the 19th Asian Games?
a. पुरुष शूटिंग टीम (10 मीटर एयर रायफल)
b. महिला शूटिंग टीम (10 मीटर एयर रायफल)
c. महिला वॉलीबॉल टीम
d. पुरुष वॉलीबॉल टीम
Answer: a. पुरुष शूटिंग टीम (10 मीटर एयर रायफल) {रुद्रंक्ष पाटिल, ऐश्वर्या तोमर और दिव्यांश पंवार}
– रुद्रंक्ष पाटिल, ऐश्वर्या तोमर और दिव्यांश पंवार की टीम ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में भारतीय को पहला गोल्ड मेडेल दिलाया।
—————
2. 19वें एशियाई खेलों 2022 (वर्ष 2023 में आयोजित) के शुभंकर का नाम बताएं?
Name the mascot of the 19th Asian Games 2022 (held in the year 2023)?
a. चेनचेन
b. कांगकॉन्ग
c. लियानलियन
d. उपरोक्त सभी
Answer: d. उपरोक्त सभी (चेनचेन, कांगकॉन्ग और लियानलियन)
– – चीन के हांगझोउ में आयोजित एशियाई खेल 2022 (वर्ष 2023 में आयोजित) के तीन शुभंकर हैं।
– ये शुभंकर रोबोट हैं – चेनचेन, कांगकॉन्ग और लियानलियन
– ये शुभंकर मेजबान शहर की जीवंत संस्कृति और विरासत का प्रतिनिधित्व करते हैं।
– इन तीनों शुभंकर को सामूहिक रूप से ‘मेमोरीज़ ऑफ़ जियांगन’ नाम दिया गया है।
—————–
3. वर्ष 2023 में आयोजित किस इंटरनेशनल गेम्स के तीन शुभंकर (mascot) को ‘मेमोरीज ऑफ जियांगन’ नाम दिया गया?
The three mascots of which International Games to be held in the year 2023 were named ‘Memories of Jiangnan’?
a. ओलंपिक गेम्स
b. डेविस कप
c. एशियन गेम्स
d. FIFA वर्ल्ड कप
Answer: c. एशियन गेम्स
– एशियाई खेल 2022 (वर्ष 2023 में आयोजित) के तीन शुभंकर – चेनचेन, कांगकॉन्ग और लियानलियन हैं।
– इन तीनों शुभंकर को सामूहिक रूप से ‘मेमोरीज़ ऑफ़ जियांगन’ नाम दिया गया है।
– यह नाम तांग राजवंश के एक मान्यता प्राप्त कवि बाई जुयी की एक कविता का प्रतिरूप है।
—————
4. 19वें एशियन गेम्स में किस भारतीय राज्य के खिलाड़ियों को चीन ने देश में एंट्री पर रोक लगा दी, जिसके विरोध में खेल मंत्री ने दौरा रद्द कर दिया?
Players from which Indian state were banned by China from entering the country in the 19th Asian Games, in protest against which the Sports Minister canceled the tour?
a. हिमाचल प्रदेश
b. अरुणाचल प्रदेश
c. सिक्किम
d. उत्तराखंड
Answer: b. अरुणाचल प्रदेश
– चीन ने अरुणाचल प्रदेश के तीन वुशू खिलाड़ियों के 19वें एशियन गेम्स में हिस्सा लेने के लिए देश में एंट्री पर रोक लगा दी।
– भारत ने चीन के इस कदम का विरोध किया।
– खेल मंत्री ने अनुराग ठाकुर ने चीन दौरा रद्द कर दिया।
– इस मामले को भारत खेल के अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उठा रहा है।
पूरा मामला क्या है
– न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश के तीन खिलाड़ियों को चीन के हांगझोऊ शहर में 19वें एशियन गेम्स में 24 सितंबर को होने वाले वुशू गेम में हिस्सा लेना था।
– तीनों खिलाड़ियों के नाम न्येमान वांग्सू, ओनिलु तेगा और मेपुंग लाम्गु हैं।
– एशियन गेम्स 2023 की इवेंट कमेटी ने खेल में भाग लेने के लिए मंजूरी दे दी थी।
– दो एथलीट अपने एक्रेडेशन कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाए, जो चीन में एंट्री के लिए वीजा के रूप में काम करता।
– तीसरे एथलीट को एक्रेडेशन कार्ड मिल गया था।
– बाद में चीन की ओर से बताया गया कि उसे हॉन्गकॉन्ग से आगे यात्रा करने की अनुमति नहीं है।
– तीनों खिलाड़ियों को 24 सितंबर तक हांगझोऊ में रहना था, लेकिन वीजा में देरी होने की वजह से उन्हें एशियन गेम्स से बाहर होना पड़ा।
– वुशू टीम के बाकी प्लेयर चीन के लिए रवाना हो गए हैं।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने क्या कहा
– भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा- भारतीय नागरिकों के प्रति चीन के भेदभावपूर्ण व्यवहार को हम खारिज करते हैं।
– चीन की कार्रवाई एशियन गेम्स की भावना, इवेंट के नियमों का उल्लंघन है।
– केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मैं चीन के इस फैसले की निंदा करता हूं। अरुणाचल प्रदेश विवादित क्षेत्र नहीं है, बल्कि भारत का अभिन्न अंग है। चीन के इस कदम से राज्य की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आएगा। चीन के इस कदम पर इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी को रोक लगानी चाहिए।
FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भी चीन ने की थी हरकत
– FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का 31वां संस्करण चीन के चंगदू में आयोजित हुआ था।
– उस दौरान चीन ने अरुणाचल प्रदेश के वुशु खिलाड़ियों को स्टेपल्ड वीजा जारी किया था।
– इसके विरोध में भारत ने अपनी वुशु टीम को चीन नहीं भेजा था।
– लेकिन इस बार एशियन गेम्स के खिलाड़ियों और इससे जुड़े लोगों के लिए एक्रेडेशन कार्ड जारी किया गया था, यह वीजा का काम करता है। ऐसे में चीन को स्टेपल्ड वीजा जारी करने का मौका नहीं मिला। इसके बाद चीन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को ही देश में प्रवेश करने से रोक दिया।
विवाद का क्या कारण है ?
– चीन अरुणाचल प्रदेश को तिब्बत का हिस्सा मानता है और तिब्बत पर चीन का अधिकार है।
– चीन उन इलाकों को भारत का हिस्सा नहीं मानता है, जिनके लिए वह नत्थी वीजा जारी कर रहा है।
– चीन का मानना है कि अरुणाचल प्रदेश उनका हिस्सा है और यहां के नागरिकों को ‘अपने देश’ की यात्रा के लिए वीजा की कोई जरूरत नहीं है।
– अरुणाचल प्रदेश को चीन दक्षिणी तिब्बत कहकर अपना हिस्सा होने का दावा करता है।
– चीन का कहना है कि अरुणाचल का क्षेत्र फिलहाल भारत के कब्जे में है। इसलिए वहां के लोगों के लिए नत्थी वीजा या स्टेपल्ड वीजा जारी किया जाता है।
– भारत इसको लेकर कई बार आपत्ति जता चुका है, लेकिन चीन ने अपनी कूटनीति नहीं बदली। वह भारत के साथ अपने विवाद को कायम रखना चाहता है।
19वें एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान भारतीय दल का ध्वजवाहक किन्हें बनाया गया?
– हरमनप्रीत सिंह और लवलीना बोरगोहेन
—————-
5. क्वाड विदेश मंत्रियों की मीटिंग सितंबर 2023 में कहां हुई?
Where was the Quad Foreign Ministers meeting held in September 2023?
a. नई दिल्ली
b. न्यूयार्क
c. पेरिस
d. सिडनी
Answer: b. न्यूयार्क
– क्वाड – भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और यूएसए
– क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने स्वतंत्र और खुले इंडो पैसिफिक पर चर्चा की।
– मीटिंग में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर, यूएसए के एंटनी ब्लिंकन, ऑस्ट्रेलिया की पेनी वोंग और जापान की योको कामिकावा शामिल थी।
—————
6. संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 78वें सत्र को भारत की ओर से कौन संबोधित करेंगे?
Who will address the 78th session of the United Nations General Assembly (UNGA) on behalf of India?
a. प्रधानमंत्री
b. विदेश मंत्री
c. रक्षा मंत्री
d. गृह मंत्री
Answer: b. विदेश मंत्री
– विदेश मंत्री एस. जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 78वें सत्र को संबोधित करने और द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय बैठकों के लिए अमेरिका पहुंचे हैं।
भारत ने कहा पाकिस्तान अवैध कब्जा खाली करे
– पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने UN जनरल असेंबली में एक बार फिर से कश्मीर का मुद्दा उठाया है।
– इसके बाद UNSC में भारत ने पाकिस्तान पर मंच का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।
– भारत की फर्स्ट सेक्रेट्री पेटल गहलोत ने राइट टु रिप्लाई के तहत पाकिस्तान को जवाब दिया।
– PoK का नाम लिए बिना कहा, ‘सबसे पहले तो पाकिस्तान उन इलाकों को खाली करे, जिस पर उसने अवैध कब्जा कर रखा है। साथ ही उसे 26/11 मुंबई हमलों के दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।’
– फर्स्ट सेक्रेटरी पेटल गहलोत ने कहा कि पाकिस्तान को इस मंच का दुरुपयोग करने की आदत हो गई है। वो इसका इस्तेमाल लगातार भारत को लेकर बेतुके और गलत प्रचार करने के लिए करता है। वो अपने देश के मसलों से ध्यान भटकाने के लिए बार-बार कश्मीर का मुद्दा उठाता है।
– यूनाइटेड नेशंस में भारत की स्थाई प्रतिनिधि – रुचिरा कंबोज
—————-
7. कनाडा-भारत तनाव मामले में अपडेट
– इस विवाद में कनाडा के पीएम दुनिया में अकेले पड़ते नजर आ रहे हैं।
– विवाद के बीच कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयरने कहा भारत और उनके देश के बीच संबंध ‘महत्वपूर्ण’ हैं। कनाडा इंडो-पैसिफिक रणनीति जैसी साझेदारियों को आगे बढ़ाना जारी रखेगा।
– न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा को खूफिया रिपोर्ट अमेरिका ने ही दी थी।
कनाडा मामले में अमेरिका बना वार्ताकार
– अब जब भारत और कनाडा के बीच गतिरोध बढ़ गया है, तो अमेरिका ने धीरे-धीरे और सार्वजनिक रूप से खुद को ओटावा और दिल्ली के बीच वार्ताकार के रूप में शामिल किया है।
– यह तब हुआ है जब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यह अभी भी “डबल स्टैंडर्ड” दुनिया है और “प्रभाव की स्थिति” (positions of influence) पर कब्जा करने वाले देश “परिवर्तन के दबाव का विरोध कर रहे हैं” और “संस्थागत प्रभाव या” वाले देश ऐतिहासिक प्रभाव” ने “वास्तव में उनमें से बहुत सी क्षमताओं को हथियार बना दिया है”।
—————-
8. भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने पूर्वोत्तर के किस पशु को ‘खाद्य पशु’ (food animal) टैग सितंबर 2023 में दिया?
Which animal of the North-East was given the ‘food animal’ tag by the FSSAI in September 2023?
a. सुनहरी बिल्ली
b. रीसस मकाक
c. मिथुन
d. उपरोक्त सभी
Answer: c. मिथुन
– FSSAI ने 1 सितम्बर 2023 को गोजातीय मिथुन ‘खाद्य पशु’ (food animal) के रूप में मान्यता दी।
– खाद्य पशु टैग मिलने से किसानों और आदिवासी ग्रामीण समुदायों को मिथुन के मांस की बिक्री और प्रोसेसिंग से व्यावसायिक रूप से लाभ उठाने में मदद मिलेगी।
क्या है मिथुन?
– मिथुन अर्ध-पालतू जानवर है।
– मिथुन का वैज्ञानिक नाम बोस फ्रंटलिस (Bos frontalis) है।
– अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में पाए जाने वाले बोविडे परिवार की जुगाली करने वाली प्रजाति है।
– इसे अमूमन सामुदायिक जंगल में खुला छोड़ दिया जाता है।
– इस जानवर को नमक की जरूरत पड़ती है।
– दरअसल, इन इलाकों की मिट्टी अम्लीय है और नमक की मात्रा कम है।
– मिथुन को नमक के प्रति आकर्षण है और वे इसे किसानों के हाथों चाटने के लिए जाने जाते हैं।
– मिथुन अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड, दोनों का राज्य पशु भी है। इसका धार्मिक महत्व है और इसका वध पारंपरिक रूप से विशेष अवसरों पर किया जाता है।
– इसे शांति और सांप्रदायिक सद्भाव का प्रतीकात्मक प्रतिनिधि माना जाता है।
– मिथुन के जन्म उपलक्ष्य में अरुणाचल प्रदेश की आदि जनजातियां ‘सौलुंग’ उत्सव मनाती है।
– 4 से 5 साल की उम्र का मिथुन 2 लाख रुपये या उससे अधिक में बेचा जा सकता है।
– उम्मीद की जा रही है कि खाड़ी और यूरोप में प्रीमियम मांस के रूप में प्रचारित हो।
क्या होता है खाद्य पशु (food animal) टैग?
– खाद्य पशु वे हैं जिन्हें पाला जाता है और मनुष्यों द्वारा भोजन उत्पादन या उपभोग के लिए उपयोग किया जाता है।
– इससे संबंधित टैग FSSAI जारी करता है।
—————
9. विश्व गर्भ निरोध दिवस (World Contraception Day) कब मनाया जाता है?
When is World Contraception Day celebrated?
a. 25 सितंबर
b. 26 सितंबर
c. 27 सितंबर
d. 28 सितंबर
Answer: b. 26 सितंबर
– दुनिया की आबादी तेजी से बढ़ रही है।
– यह तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है।
– इस रफ्तार को कम करने के उद्देश्य से हर साल 26 सितंबर को ‘विश्व गर्भनिरोधक दिवस’ (World Contraception Day) मनाया जाता है।
—————
10. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अगस्त 2023 के लिए किस पुरुष खिलाड़ी को ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना?
Which male player was chosen as the ‘Player of the Month’ by the International Cricket Council (ICC) for August 2023?
a. केन विलियम्सन
b. शिखर धवन
c. श्रेयस अय्यर
d. बाबर आजम
Answer: d. बाबर आजम (पाकिस्तान)
– वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान हैं।
——————
11. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अगस्त 2023 के लिए किस महिला खिलाड़ी को ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना?
Which female player was chosen as the ‘Player of the Month’ by the International Cricket Council (ICC) for August 2023?
a. एलिसा हीली
b. दीप्ती शर्मा
c. अर्लीन केली
d. मेग लैनिंग
Answer: c. अर्लीन केली (आयरलैंड)
– आयरलैंड की अर्लीन केली को नीदरलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय जीत में शानदार गेंदबाजी के लिए महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया।
ICC
– मुख्यालय: दुबई, संयुक्त अरब अमीरात
– स्थापना: 15 जून 1909
– सीईओ: ज्योफ अलार्डिस
– चेयरमैन: ग्रेग बार्कले
———–
12. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के तहत 2025-26 तक कितने नए LPG कनेक्शन मुफ्त देने का फैसला किया?
How many new LPG connections has the Central Government decided to provide free of cost by 2025-26 under the Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0?
a. 20 लाख
b. 50 लाख
c. 75 लाख
d. 1 करोड़
Answer: c. 75 लाख
– केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत तीन वित्त वर्ष में गरीबों को 75 लाख नए मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने पर मंजूरी सितंबर 2023 में दी।
– इस योजना के तहत अगले 3 वित्त वर्ष में 75 लाख नए LPG कनेक्शन देने का फैसला लिया गया है।
– ये कनेक्शन साल 2025-26 तक बांटे जाएंगे
– इस पर 1650 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।
– सरकार ने यह रकम सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों को जारी करने की मंजूरी भी दे दी।
उज्जवला योजना में अबतक कितने कनेक्शन दिये गये?
– 9.60 करोड़ गैस कनेक्शन बांटे जा चुके हैं।
– पहला रिफिल और स्टोव इसमें फ्री दिया जाता है।
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई 2016 को उज्जवला योजना की शुरुआत की थी।
—————
13. रक्षा मंत्रालय ने पार्टनरशिप मोड में 100 नये सैनिक स्कूल खोले का फैसला किया, पहले चरण में 11 राज्यों में कितने स्कूलों शुरू होंगे?
Defense Ministry has decided to open 100 new Sainik Schools in partnership mode, how many schools will be started in 11 states in the first phase?
a. 23
b. 30
c. 31
d. 33
Answer: a. 23
– रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह घोषणा की।
– नए स्कूल संबंधित शिक्षा बोर्डों से संबद्धता के अलावा सैनिक स्कूल सोसायटी के तत्वावधान में कार्य करेंगे।
– इन्हें सोसायटी की ओर से निर्धारित साझेदारी मोड में स्थापित किया जाएगा।
– रक्षा मंत्रालय का कहना है कि सरकार ने गैर सरकारी संगठनों, निजी स्कूलों और राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने की पहल को मंजूरी दी है।
– ये पहल कक्षा 6 से शुरू करके क्रमबद्ध तरीके से शुरू की गई है।
– वे अपने नियमित संबद्ध बोर्ड पाठ्यक्रम के अलावा सैनिक स्कूल पैटर्न के छात्रों को अकादमिक प्लस पाठ्यक्रम की शिक्षा भी प्रदान करेंगे।
किन राज्यों में नये सैनिक स्कूल खुलेंगे
– हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान
– पूराने पैर्टन के तहत कितने सैनिक स्कूल चल रहे हैं – 33
—————
14. विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) कब मनाया जाता है?
When is World Tourism Day celebrated?
a. 25 सितंबर
b. 26 सितंबर
c. 27 सितंबर
d. 28 सितंबर
Answer: c. 27 सितंबर
2023 की थीम
– Tourism and Green Investment
– पर्यटन और हरित निवेश
– पहली बार विश्व पर्यटन दिवस 1980 में मनाया गया था।
– इस दिन की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र विश्व व्यापार संगठन (UNWTO) ने की थी।
– इसी दिन 1970 में संयुक्त राष्ट्र विश्व व्यापार संगठन को मान्यता मिली थी। UNWTO की वर्षगांठ के दिन विश्व पर्यटन दिवस मनाने का फैसला लिया गया।
UNWTO
सेक्रेटरी जनरल – ज़ुराब पोलोलिकाश्विली
—————
15. विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) 2023 का मेजबान देश (host country) कौन है?
Who is the host country of World Tourism Day 2023?
a. भारत
b. कनाडा
c. इंडोनेशिया
d. सऊदी अरब
Answer: d. सऊदी अरब
– हर साल विश्व पर्यटन दिवस की मेजबानी दुनिया का कोई एक देश करता है।
– साल 2022 में विश्व पर्यटन दिवस का मेजबान देश इंडोनेशिया था।
– इस बार वर्ष 2023 में सऊदी अरब विश्व पर्यटन दिवस की मेजबानी कर रहा है।
– विश्व पर्यटन दिवस 2023 की थीम Tourism And Green Investments है यानी पर्यटन और हरित निवेश।