यह 22 March 2023 Current Affairs का करेंट अफेयर्स है, जो आपके कांपटीटिव एग्जाम्स में मदद करेगा। यहां बताए गए करेंट अफेयर्स के सवाल प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं। ऐसे में इन सवालों के जवाब अभ्यर्थियों को जरूर जानने चाहिए।
PDF Download: Click here
1. शक्तिशाली भूकंप की वजह से उत्तर भारत में झटके महसूस किए, गए इसका केंद्र किस पड़ोसी देश में था?
Due to a powerful earthquake, tremors were felt in northern India. Which neighboring country was at the center of it?
a. पाकिस्तान
b. चीन
c. भूटान
d. अफगानिस्तान
Answer: d. अफगानिस्तान
कब आया भूकंप : 21 मार्च 2023 की रात 10.17 बजे आया।
भूकंप का केंद्र और गहराई
– भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल 6.6 थी।
– हालांकि यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने इसकी तीव्रता 6.5 रिक्टर स्केल बताई है।
– भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश पहाड़ों के नीचे था।
– यह जगह यूरेशियन और भारतीय टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास स्थित है।
– भूकंप जमीन से 156 किलोमीटर की गहराई पर आया।
– इसकी वजह से पाकिस्तान, चीन और भारत के उत्तरी हिस्से में भूकंप का झटका महसूस हुआ।
– जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश में लोगों ने भुकंप महसूस किया।
– भूकंप का यह स्तर खतरनाक है, क्योंकि इससे कम (6.1 रिक्टर स्केल) भूकंप की वजह से अफगानिस्तान में ही जून 2022 में एक हजार लोग मारे गए थे।
इतनी दूर तक भूकंप का असर क्यों?
– भूकंप का असर इसके केंद्र से डेढ़ हजार से ज्यादा किलोमीटर तक महसूस किया गया।
– दरअसल, भूकंप धरती की जितनी ज्यादा गहराई में आएगा, उतना ही दूर तक इसका असर होता है।
– चूकि अफगानिस्तान के हिन्दूकुश पहाड़ी के नीचे समुद्रतल से 156 किलोमीटर नीचे भूकंप आया, इसलिए असर भी दूर तक देखा गया।
2022 में अफगानिस्तान में भूकंप से मारे गए थे 1000 से ज्यादा
– अफगानिस्तान में 22 जून 2022 को सुबह 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था।
– इसकी वजह से एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
– उस वक्त भूकंप का केंद्र राजधानी काबुल के दक्षिण में खोस्त शहर से 40 किलोमीटर दूर था।
– उस वक्त भूकंप को केंद्र से 500 किलोमीटर दूर तक महसूस किया गया।
भूकंप क्यों आता है?
– पृथ्वी के नीचे कई टेक्टोनिक प्लेट्स होती है, यह पिघली हुई लावा पर टिकी हैं। ये प्लेट हिलती रहती हैं।
– ये प्लेट्स जहां पर ज्यादा टकराती हैं, उसे फॉल्ट लाइन कहते है।
– प्लेट्स के कई बार टकराने पर प्लेट्स के कोने मुड़ते है।
– प्लेट्स पर ज्यादा दबाव बनने से ये प्लेट्स टूटने लगती हैं।
– फिर इसके बाद नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती है और ज्यादा डिस्टर्बेंस होने के बाद भूकंप आता है।
– पृथ्वी पर हर साल लगभग पांच लाख भूकंप आते हैं।
– करीब एक लाख ही महसूस हो पाते हैं, इनमें से करीब 100 भूकंप ही बड़ा नुकसान पहुंचाते हैं।
हिमालय क्षेत्र भूकंप के लिहाज से खतरनाक
– हिमालय का निर्माण 5.5 करोड़ साल पहले इंडियन प्लेट के यूरेशियन प्लेट से टकराने से हुआ था।
– आज भी इंडियन प्लेट, यूरेशियन प्लेट को धक्का दे रहा है।
– इस वजह से पूरे हिमालयी क्षेत्र में भूकंप का गंभीर खतरा रहता है।
सबसे विनाशकारी भूकंप
– सबसे विनाशकारी भूकंप 1960 में चिली में आया था। उसकी तीव्रता 9.6 थी। इसमें करीब 6000 लोगों की मौत हुई थी।
– 26 दिसंबर 2004 को इंडोनेशिया में भूकंप से हिन्द महासागर में सुनामी आई थी, इसमें करीब 2.30 लाख लोग मारे गए थे।
हाल के विनाशकारी भूकंप
– तुर्किये में 6 फरवरी 2023 को रिक्टर स्केल 7.8 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आ चुका है।
– इसका केंद्र तुर्किए का गजियांटेप शहर था।
– भूकंप की वजह से 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।
भूकंप के बारे में पहले ही कैसे जाना जा सकता है?
– भूकंप सबसे आम प्राकृतिक खतरा बना हुआ है जिसकी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। इस प्रकार, कोई पूर्व चेतावनी प्रणाली विकसित करना मुश्किल है।
– सैद्धांतिक रूप से, भूकंप की उत्पत्ति के समय और पृथ्वी की सतह तक पहुँचने के समय के बीच कुछ सेकंड का लीड टाइम देना संभव है। भूकंपीय तरंगें प्रकाश की गति से काफी धीमी गति से यात्रा करती हैं – 5 से 13 किमी प्रति सेकंड के बीच।
– इसलिए यदि भूकंप के शुरू होते ही उसका पता चल जाता है, तो उसके जमीन पर पहुँचने से कुछ सेकंड पहले ही उसके बारे में सूचना संबंधित हो सकती है।
भूकंप की कितनी स्पीड पर कितना असर
भारत का सबसे विनाशकारी भूकंप
– भारत में सबसे विनाशकारी भूकंप 15 जनवरी 1934 को बिहार में आया था, इसकी तीव्रता 8.1 थी।
– इसमें करीब 30 हजार लोग मारे गए थे।
अफगानिस्तान
राजधानी – काबुल
तालीबानी लीडर – हिबतुल्लाह अखुंदजादा
तालीबानी पीएम – हसन अखुंद
————–
2. केंद्र सरकार की PM MITRA योजना इनमें से किससे संबंधित है?
The PM MITRA scheme of the central government is related to which of the following?
a. कपड़ा उद्योग
b. फिल्म उद्योग
c. विदेश नीति
d. कृषि उद्योग
Answer: a. कपड़ा उद्योग
– केंद्र सरकार ने 17 मार्च 2023 को PM MITRA योजना को मंजूरी दी।
– PM-MITRA का फुल फॉर्म : ‘पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल’ (PM Mega Integrated Textile Region and Apparel)
– इस योजना के तहत टेक्सटाइल उद्योग के लिहाज चुने हुए शहरों में ट्रैनिंग, रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा दिया जाएगा।
– एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के साथ ही वर्ल्ड क्लास इंन्फ्रस्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा।
————
3. PM MITRA योजना के तहत टेक्सटाइल पार्क के लिए केंद्र सरकार ने कितने राज्यों / शहरों को चयनित किया?
How many states/cities have been selected by the Central Government for Textile Parks under PM MITRA scheme?
a. 5
b. 7
c. 12
d. 18
Answer: b. 7
कितने शहरों में मेगा इंट्रीगेटेड टेक्सटाइल रीजन और पार्क की अनुमति
1. लखनऊ, उत्तर प्रदेश
2. धार, मध्यप्रदेश
3. नवसारी, गुजरात
4. अमरावती, महाराष्ट्र
5. कलबुर्गी, कर्नाटक
6. वारंगल, तेलंगाना
7. विरुदनगर, तमिलनाडु
PM-MITRA: ‘पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल’ (PM Mega Integrated Textile Region and Apparel)
– कितने रुपए की योजना : 4,445 करोड़ रुपये
– कितना निवेश आएगा : 70,000 करोड़ रुपये के एफडीआई सहित निवेश से 20 लाख रोजगार सृजन की संभावना है।
5F
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट करके इसकी जानकारी दी है। प्रधानमंत्री ने ट्विट करके कहा है कि PM MITRA मेगा टेक्सटाइल पार्क 5F (फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फैशन टू फॉरेन) विजन के अनुरूप कपड़ा क्षेत्र को बढ़ावा देगा।
– इस परियोजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें कपड़ों का पूरा काम एक ही जगह होगा। सरकार के इस मेगा इंटिग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क से कपड़े तैयार करने से लेकर उनकी मार्केटिंग, डिजाइनिंग और एक्सपोर्ट सभी एक ही जगह से हो सकेगा।
———–
4. वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (FSIB) ने UCO बैंक के MD और CEO किसे नियुक्त करने का सुझाव केंद्र सरकार को दिया?
The Financial Services Institutions Bureau (FSIB) suggested to the Central Government to appoint whom as MD and CEO of UCO Bank?
a. अश्विनी कुमार
b. दीपक सिंघल
c. शैलेंद्र भंडारी
d. राजेश सिंह
Answer: a. अश्विनी कुमार
– वे इंडियन बैंक के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर हैं।
– अब फाइनेंशियल सर्विस इंस्टीट्यू ब्यूरो ने केंद्र सरकार से अश्विनी कुमार को यूको बैंक का एमडी और सीईओ बनाने का सुझाव दिया है।
– अब नियुक्ति का अंतिम फैसला प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति करेगी।
– दरअसल, बैंकों और कुछ अन्य सरकारी वित्तीय संस्थानों के चीफ की नियुक्ति के लिए चयन करने का काम FSIB के पास है।
– यह पहले बैंक बोर्ड ब्यूरो (BBB) के नाम से हुआ करता था, जिसे 2022 में बदल दिया गया।
यूको बैंक
– स्थापना: 6 जनवरी 1943
– संस्थापक: घनश्याम दास बिड़ला
– मुख्यालय: कोलकाता
————-
5. टाटा ग्रुप ने TCS का प्रभारी CEO किसे नियुक्त किया?
Tata Group appointed whom as the in-charge CEO of TCS?
a. राजेश सिंह
b. विप्लब वर्मा
c. शैलेंद्र भंडारी
d. कृतिवासन
Answer: d. के कृतिवासन
– टीसीएस के सीईओ राजेश गोपीनाथन ने मार्च 2023 में इस्तीफा दिया। हालांकि वे सितंबर 2023 में पद छोड़ेंगे।
– वे 22 वर्षों से टीसीएस से जुड़े थे।
– गोपीनाथन फरवरी 2017 में एन चंद्रशेखरन की जगह टीसीएस के सीईओ बने थे और उस वक्त चंद्रशेखरन टाटा सन्स के चेयरमैन बने थे।
– गोपीनाथन के इस्तीफ के बाद कंपनी ने के. कृतिवासन को तत्काल प्रभाव से प्रभारी सीईओ नामित कर दिया है।
– टाटा समूह की कंपनी ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है।
– कृतिवासन वर्तमान में कंपनी के बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई) बिजनेस ग्रुप के अध्यक्ष और वैश्विक प्रमुख हैं।
————-
6. स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवॉर्ड 2023 में विश्व का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का खिताब किसे मिला?
Which city has been named the best airport in the world at the Skytrax World Airport Awards 2023?
a. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
b. हमद इंटरनेशनल एयरपोर्ट
c. सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट
d. राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
Answer: c. सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट
– सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट वर्ष 2023 में ‘विश्व का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट’ घोषित किया गया।
– यह रैंकिंग यूके की एयरलाइन व एयरपोर्ट समीक्षा और रैंकिंग साइट स्काईट्रैक्स ने जारी किया।
– इससे पहले कतर की राजधानी दोहा में स्थित हमद इंटरनेशनल एयरपोर्ट नंबर वन था।
सिंगापुर
– पीएम : ली सीन लूंग
– राजधानी : सिंगापुर
– मुद्रा : सिंगापुर डॉलर
————
7. स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवॉर्ड 2023 में दक्षिण एशिया का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का खिताब किसे मिला?
Which airport has been awarded the best airport in South Asia at the Skytrax World Airport Awards 2023?
a. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
b. हमद इंटरनेशनल एयरपोर्ट
c. ढाका एयरपोर्ट
d. राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
Answer: a. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
– दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 4 स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया है।
– इसे दक्षिण एशिया का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का नाम दिया गया है।
– 2023 की रैंकिंग में इसका स्थान 36 है।
– भारत के किसी भी एयरपोर्ट टॉप 20 रैंक में जगह नहीं बना सका।
————
8. विश्व कठपुतली दिवस (World puppetry Day) कब मनाया जाता है?
When is World Puppetry Day celebrated?
a. 23 मार्च
b. 22 मार्च
c. 21 मार्च
d. 20 मार्च
Answer: c. 21 मार्च
– इस दिवस का उद्देश्य इस प्राचीन लोक कला को जन-जन तक पहुंचना तथा आने वाली पीढ़ी को इससे अवगत कराना है।
– कठपुतली कला कई कलाओं का मिश्रण है, जिसमें-लेखन, नाट्य कला, चित्रकला, वेशभूषा, मूर्तिकला, काष्ठकला, वस्त्र-निर्माण कला, रूप-सज्जा, संगीत, नृत्य आदि शामिल हैं।
————
9. अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस (International Day of Forests) कब मनाया जाता है?
When is International Day of Forests celebrated?
a. 23 मार्च
b. 22 मार्च
c. 21 मार्च
d. 20 मार्च
Answer: c. 21 मार्च
वर्ष 2023 की थीम – Forests and health
– संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN) ने 28 नवंबर 2012 को प्रस्ताव पारित करते हुए हर साल 21 मार्च को अंतरराष्ट्रीय वन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।
– इस दिन को विश्व में वनों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
– हर साल 13 मिलियन हेक्टेयर से अधिक वन नष्ट हो जाते हैं।
– जंगलों को लगातार काटने से जानवरों से विषाणु हमारे सम्पर्क में आते हैं।
– संयुक्त राष्ट्र (UN) के अनुसार दुनिया भर की संक्रामक बीमारियों में से 60 प्रतिशत बीमारियां जानवरों के सम्पर्क में आने से फैलती हैं।
————
10. नस्लीय भेदभाव के उन्मूलन का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
When is the International Day for the Elimination of Racial Discrimination observed?
a. 20 मार्च
b. 21 मार्च
c. 22 मार्च
d. 23 मार्च
Answer: b. 21 मार्च
– International Day for the Elimination of Racial Discrimination (इंटरनेशनल डे फॉर द इलिमिनेशन ऑफ रेसियल डिस्क्रिमिनेशन)
– इसी दिन वर्ष 1960 में दक्षिण अफ्रीका के शार्पविले में पुलिस द्वारा रंगभेद कानून के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने दौरान हुई 69 लोगों की हत्या हो गई थी।
– उसकी स्मृति में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यह दिवस शुरू किया गया था, जो पूरी दुनिया में मनाया जाता है।
– संयुक्त राष्ट्र के महासचिव : एंटोनियो गुटेरेस