यह 19 दिसंबर 2023 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।
PDF Download: Click here
1. एक दिन में कितने सांसदों का निलंबन 18 दिसंबर 2023 को हुआ, जो भारतीय संसदीय इतिहास का रिकॉर्ड बना?
How many MPs were suspended in one day on 18 December 2023, which became a record in Indian parliamentary history?
a. 34
b. 78
c. 92
d. 103
Answer: b. 78
– संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में 18 दिसंबर 2023 को रिकॉर्ड 78 सांसदों का निलंबन हुआ। इनमें लोकसभा के 33 सांसद और राज्यसभा के 45 सांसद हैं।
– यह संसदीय इतिहास का रिकॉर्ड बन गया।
– इसके अगले दिन 19 दिसंबर 2023 को 49 सांसदों को भी निलंबित कर दिया गया। ये लोकसभा सदस्य हैं।
– इससे पहले भी 14 दिसंबर 2023 को लोकसभा के 13 और राज्यसभा के एक सांसद को सस्पेंड किया गया था।
– 2023 के शीतकालीन सत्र के दौरान 19 दिसंबर 2023 तक कुल 141 सांसदों का निलंबन हो चुका है। यह भी संसदीय इतिहास का एक रिकॉर्ड बना है।
– यही नहीं, लोकसभा की प्रश्नसूची से 27 सवाल भी हटा दिए गए हैं। ये सवाल निलंबित सांसदों की तरफ से पूछे गए थे।
– विपक्षी नेताओं ने इसे “लोकतंत्र की हत्या” करार दिया।
लोकसभा में कुल सदस्य – 542 (95 सदस्य निलंबित)
राज्यसभा में कुल सदस्य – 245 (46 सदस्य निलंबित)
1989 का रिकॉर्ड टूटा
– एक ही दिन में 78 विपक्षी सांसदों के निलंबन ने 1989 में बड़े पैमाने पर सांसदों के निलंबन के पिछले उदाहरण को पीछे छोड़ दिया है, जब 63 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था।
– 1989 में राजीव गांधी सरकार के दौरान सांसद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या पर ठक्कर कमीशन की रिपोर्ट को संसद में रखे जाने पर हंगामा कर रहे थे। तब 63 सांसदों को सस्पेंड किया गया था।
क्यों हुआ सांसदों का निलंबन
– संसद में सुरक्षा चूक के मसले पर विपक्ष की मांग है कि गृहमंत्री अमित शाह इस मामले में सदन में जवाब दें।
– विपक्षी नेताओं का कहना है कि गृहमंत्री और प्रधानमंत्री इस मामले में संसद में जवाब नहीं दे रहे हैं, बल्कि मीडिया कार्यक्रमों में बोल रहे हैं। परंपरा के अनुसार गृहमंत्री को संसद में इस मामले में बयान देना चाहिए था।
– इस मसले पर विपक्षी सांसद कई दिनों से हंगामा कर रहे थे।
– हंगामे की वजह से सदन नहीं चल पा रहा था। तब यह निलंबन हुआ।
विपक्ष ने क्या कहा
– इस निलंबन के बाद राज्यसभा से भी विपक्ष का बहुमत खत्म हो चुका है।
– निलंबन के बाद सरकार ने कई विधेयक पास करवा लिए। इनमें डाकघर विधेयक 2023 और दूरसंचार विधेयक 2023 शामिल है।
– कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्ष-विहीन संसद के साथ, मोदी सरकार अब महत्वपूर्ण लंबित कानूनों किसी भी असहमति के और बिना किसी बहस के जबरदस्ती पास करवा सकती है। ऐसा करना संसदीय परंपरा का उल्लंघन है।
लोकसभा अध्यक्ष ने क्या कहा
– स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि संसद की सुरक्षा चूक मामले में उच्चस्तरीय जांच जारी है। मामले में जांच कमेटी गठित की गई है। पहले भी जब इस तरह की घटनाएं हुईं तो पूर्व स्पीकरों के जरिए ही जांच प्रक्रिया आगे बढ़ी। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस घटना को लेकर राजनीति हो रही है। सदन में लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत ही चर्चा होनी चाहिए।
– सदन में नारेबाजी करना, तख्तियां लाना, विरोध करते हुए वेल में आना, आसंदी के पास आना ठीक नहीं है। देश के लोग भी इस आचरण को पसंद नहीं करते। लोकसभा से जिन सांसदों को सस्पेंड किया गया है, उनका सुरक्षा में चूक मामले से संबंध नहीं है।
पहली बार कब सांसद को सस्पेंड किया गया था
– सांसदों के निलंबन का पहला उदाहरण 1963 में मिलता है।
लोकसभा में किस नियम के तहत सांसदों पर कार्रवाई
– लोकसभा को सदन को रूल बुक के जरिए चलाया जाता है। इसी बुक के रूल 373 के तहत यदि लोकसभा स्पीकर को ऐसा लगता है कि कोई सांसद लगातार सदन की कार्रवाई बाधित कर रहा है तो वह उसे उस दिन के लिए सदन से बाहर कर सकता है, या बाकी बचे पूरे सेशन के लिए भी सस्पेंड कर सकते हैं।
– इससे ज्यादा अड़ियल सदस्यों से निपटने के लिए स्पीकर रूल 374 और 374 ए के तहत कार्रवाई कर सकते हैं।
– 5 दिसंबर 2001 को रूल बुक में एक और नियम जोड़ा गया है। इसे ही रूल 374ए कहा जाता है। यदि कोई सांसद स्पीकर के आसन के निकट आकर या सभा में नारे लगाकर या अन्य प्रकार से कार्यवाही में बाधा डालकर जानबूझकर नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर इस नियम के तहत कार्रवाई की जाती है।
– लोकसभा स्पीकर द्वारा ऐसे सांसद का नाम लिए जाने पर वह 5 बैठकों या सत्र की शेष अवधि के लिए (जो भी कम हो) स्वतः निलंबित हो जाता है।
राज्यसभा में निलंबन कैसे होती है?
– राज्यसभा के सभापति के पास किसी सांसद को सस्पेंड करने की सीधी शक्ति नहीं होती है।
– राज्यसभा के सांसदों पर सस्पेंशन की कार्रवाई सदन करता है।
– इसके लिए किसी संसद सदस्य या सरकार के मंत्री के द्वारा प्रस्ताव लाया जाता है और तब बहुमत से सस्पेंड किया जाता है।
—————-
2. किस पड़ोसी देश के गांसू और किंघाई प्रांत में दिसंबर 2023 में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया?
An earthquake of 6.2 magnitude struck Gansu and Qinghai provinces of which neighboring country in December 2023?
a. पाकिस्तान
b. भूटान
c. म्यांमार
d. चीन
Answer: d. चीन
– चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (CENC) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.2 थी।
– गांसू और किंघाई प्रांतों में करीब 116 लोगों की मौत हुई है, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
– भूकंप के कारण पानी और बिजली लाइनों को बड़ा नुकसान हुआ है। साथ ही ट्रैफिक और संचार भी टूट गया है।
भूकंप कैसे आता है?
– हमारी धरती की सतह मुख्य तौर पर 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है।
– ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं। टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्यादा दबाव पड़ने पर ये प्लेट्स टूटने लगती हैं।
– ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ता खोजती है और इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।
– इससे जमीन में फॉल्ट लाइन्स बनती हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है। इस स्केल पर 2.0 या 3.0 की तीव्रता का भूकंप हल्का होता है, जबकि 6 की तीव्रता का मतलब शक्तिशाली भूकंप होता है।
चीन
राष्ट्रपति – शी जिनपिंग
प्रीमियर – ली क़ियांग
राजधानी – बीजिंग
—————-
3. विजय दिवस कब मनाया जाता है?
When is Vijay Diwas celebrated?
a. 14 दिसंबर
b. 15 दिसंबर
c. 16 दिसंबर
d. 17 दिसंबर
Answer: c. 16 दिसंबर
– वर्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की याद में और भारतीय सैनिकों की बहादुरी को सलाम करने के लिए इसे मनाया जाता है।
– इसी दिन पाकिस्तान के लगभग 93000 जवानों ने भारतीय सेना के सामने हथियार डाले थे।
– भारत की जीत के बाद ईस्ट पाकिस्तान बांग्लादेश बना था।
—————-
4. एक ही फायरिंग यूनिट से चार लक्ष्यों को एक-साथ नष्ट करने वाले दुनिया पहले एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम का नाम बताएं, जो भारत में निर्मित है?
Name the world’s first air defense missile system to destroy four targets simultaneously with a single firing unit, which is manufactured in India?
a. अमोघा
b. आकाश
c. ब्रह्मोस
d. अस्त्र
Answer: b. आकाश
– रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRRO) ने अभ्यास अस्त्रशक्ति-2023 के दौरान 12 दिसंबर 2023 को एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम ‘आकाश’ की मारक क्षमता का जोरदार प्रदर्शन किया है।
– इस प्रदर्शन में एक फायरिंग यूनिट द्वारा चार लक्ष्यों (मानव रहित हवाई लक्ष्य) पर एक साथ निशाना साधा गया।
– अभ्यास ‘अस्त्रशक्ति’ का आयोजन सूर्यलंका वायु सेना स्टेशन पर (आंध्र प्रदेश में) किया।
ट्रायल कैसे हुआ?
– अभ्यास के दौरान, 25 किलोमीटर दूर से चार मिसाइल एक ही दिशा में आ रहे थे और एक साथ कई दिशाओं से अपनी ही रक्षा संपत्तियों पर हमला करने के लिए विभाजित हो गए थे।
– इसी दौरान एयर डिफेंस सिस्टम आकाश एक्टिव हुआ और सिंगल फायरिंग यूनिट का इस्तेमाल कर मिसाइल लॉन्च कर दिया। इसके बाद इसने चारों लक्ष्यों को हवा में ही नष्ट कर दिया।
– आकाश फायरिंग यूनिट को फायरिंग लेवल रडार (FLR), फायरिंग कंट्रोल सेंटर (FCC), और दो आकाश वायु सेना लॉन्चर (AAFL) के साथ पांच आर्म्ड मिसाइलों के साथ तैनात किया गया था।
– DRRO के मुताबिक सिंगल फायरिंग यूनिट का इस्तेमाल कर मिसाइल लॉन्च करना और एक साथ चार ठिकानों पर सटीक निशाना लगाने की क्षमता रखने वाले देशों में भारत सबसे आगे है।
– दुनिया के किसी और देश के पास फिलहाल ऐसी क्षमता नहीं है।
आकाश मिसाइल के बारे में
– आकाश, सतह से हवा में मार करने वाली एक कम दूरी की मिसाइल है।
– रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया गया।
– और अन्य उद्योगों के साथ रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों द्वारा निर्मित किया गया है।
– मिसाइल 30 किमी दूर व 18,000 मीटर ऊंचाई तक टारगेट कर सकती है।
डिफेंस एक्सपोर्ट में बढ़ रही भारत की ताकत
– भारत आकाश मिसाइल सिस्टम, डॉर्नियर-228 एयरक्राफ्ट, एडवांस्ड ऑर्टिलरी गन (155 एमएम), ब्रह्मोस मिसाइल और लैंडमाइंस धमाके में भी सुरक्षित रहने वाले वाहनों का एक्सपोर्ट करता है।
– इसके अलावा थर्मल इमेजिंग डिवाइस, हवाई यंत्र और छोटे हथियार भी एक्सपोर्ट किए जाते हैं।
—————-
5. आर्कटिक क्षेत्र में पूरे साल चालू रहने वाले भारत के पहले आर्कटिक रिसर्च सेंटर का नाम बताएं?
Name India’s first Arctic Research Center that will operate throughout the year in the Arctic region?
a. जलधि
b. हिमाद्रि
c. हिमपर्वत
d. हिमसागर
Answer: b. हिमाद्रि
————–
6. किस द्वीप पर भारत का आर्कटिक रिसर्च सेंटर ‘हिमाद्रि’ अब पूरे वर्ष चालू रहेगा?
On which island India’s Arctic Research Center ‘Himadri’ will now be operational throughout the year?
a. न्यू-एलेसुंड (नार्वे की सीमा में स्थित)
b. डेवोन (कनाडा की सीमा में स्थित)
c. बेल (रूस की सीमा में स्थित)
d. ट्रेल (डेनमार्क की सीमा में स्थित)
Answer: a. न्यु-एलेसुंड (नार्वे की सीमा में स्थित)
– आर्कटिक क्षेत्र में नॉर्वेजियन द्वीप न्यू-एलेसुंड में भारत का आर्कटिक अनुसंधान स्टेशन ‘हिमाद्रि’ अब अब पूरे वर्ष चालू रहेगा।
– यहां सर्दी में भी रिसर्च के काम होते रहेंगे।
– कम से कम 10 देशों ने उत्तरी ध्रुव से लगभग 1,200 किमी दूर, न्यू-एलेसुंड में अंतर्राष्ट्रीय आर्कटिक अनुसंधान आधार पर स्थायी सुविधाएं स्थापित की हैं।
भारत आर्कटिक में शीतकालीन अभियान क्यों चला रहा है?
– यह वायुमंडलीय और अंतरिक्ष विज्ञान में नई वैज्ञानिक परियोजनाओं को पूरा करेगा।
– हिमाद्रि स्टेशन के साल भर के संचालन से सर्दियों की ध्रुवीय रातों के दौरान विशेष रूप से वायुमंडलीय और जैविक विज्ञान और अंतरिक्ष भौतिकी में ज्ञान अंतर और डेटा की कमी को पूरा किया जाएगा।
—————-
7. काशी तमिल संगमम 2.0 का आयोजन कहां हुआ, जिसका उद्घाटन PM मोदी ने किया?
Where was Kashi Tamil Sangamam 2.0 organized, which was inaugurated by PM Modi?
a. चेन्नई
b. वाराणसी
c. लखनऊ
d. नई दिल्ली
Answer: b. वाराणसी
– ‘काशी तमिल संगमम 2.0’ का उद्घाटन PM नरेंद्र मोदी ने 17 दिसंबर 2023 को वाराणसी के नमो घाट पर किया।
‘काशी तमिल संगमम’
– ‘काशी तमिल संगमम’, वाराणसी और राज्य के बीच शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संबंधों को प्रकाश में लाने की एक पहल है।
– इसे पहली बार 2022 में आयोजित किया गया था।
उत्तर प्रदेश
– राजधानी – लखनऊ
– राज्यपाल – आनंदीबेन पटेल
– मुख्यमंत्री – योगी आदित्यनाथ
तमिलनाडु
– राजधानी – चेन्नई
– राज्यपाल – R N रवि
– मुख्यमंत्री – M K स्टालिन
—————-
8. अंडर-19 एशिया कप किस देश की क्रिकेट टीम ने जीता?
Which country’s cricket team won the Under-19 Asia Cup?
a. बांग्लादेश
b. भूटान
c. यूएई
d. यूएसए
Answer: a. बांग्लादेश
– बांग्लादेश टीम ने अंडर-19 एशिया कप का खिताब पहली बार अपने नाम कर लिया।
– इसका आयोजन दुबई में दिसंबर 2023 में हुआ।
– फाइनल मुकाबले में मेजबान यूएई को 195 रनों से हराकर बांग्लादेश ने टाइटल अपने नाम किया।
—————-
9. दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन 17 दिसंबर 2023 को किसने किया?
Who inaugurated the two-day Atal Swasthya Mela on 17 December 2023?
a. राष्ट्रपति
b. उपराष्ट्रपति
c. प्रधानमंत्री
d. मुख्यमंत्री
Answer: b. उपराष्ट्रपति (जगदीप धनखड़)
– उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित पीएनटी ग्राउंड में दो दिवसीय मेले का उद्घाटन किया।
– पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में 17 दिसंबर से मेला शुरू हुआ।
उत्तर प्रदेश
राज्यपाल : आनंदीबेन पटेल
मुख्यमंत्री : योगी आदित्यनाथ
राजधानी : लखनऊ