यह 17 & 18 मई 2023 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में ये महत्वपूर्ण सवाल-जवाब की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के 10 सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।
PDF Download: Click here
1. किस देश के प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका ने भारतीय मूल के लोगों से माफी मांगी?
Which country’s Prime Minister Sitiweni Rabuka apologized to the people of Indian origin?
a. न्यूजीलैंड
b. फिजी
c. गुआम
d. ऑस्ट्रेलिया
Answer: b. फिजी
————-
2. फिजी के PM सितिवेनी राबुका ने भारतीय मूल के लोगों से माफी क्यों मांगी?
Why did Fiji’s PM Sitiveni Rabuka apologize to the people of Indian origin?
a. 1987 के तख्तापलट और अत्याचार
b. 1980 के तख्तापलट और हत्या
c. 1996 के तख्तापलट और अत्याचार
d. 2006 के तख्तापलट
Answer: a. 1987 के तख्तापलट और अत्याचार
फिजी
– दक्षिणी प्रशांत (साउथ पैसेफिक) महासागर में स्थित देश
– राजधानी : सुवा
– राष्ट्रपति – विलियम काटोनिवेरे
– प्रधानमंत्री – सितिवेनी राबुका
– आधिकारी भाषा – अंग्रेजी, फिजी और हिन्दी
– मुद्रा – फिजियन डॉलर
– फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका ने 1987 में सैन्य तख्तापलट कर किया था। उस वक्त वे सेना के अधिकारी थे।
– राकुबा ने भारतीय मूल के लोगों के प्रभाव वाली सरकार को हटाकर सत्ता पर कब्जा कर लिया था।
– इस दौरान अत्याचार की वजह से बहुत सारे भारतीय मूल के लोगों को वहा से पलायन करना पड़ा था।
– राकुबा का आरोप था कि भारतीय मूल के लोगों की संख्या फिजी के मूल निवासियों से ज्यादा हो गई थी। (वर्तमान में 37.5% आबादी भारतीय मूल की हैं)
फ़िजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका ने माफी मांगी
– 1987 में उन्होंने भारतीय मूल के लोगों के ख़िलाफ़ जो तख़्तापलट किया था, वो सही नहीं था।
– वे ख़ुद और उन सभी लोगों की तरफ़ से जो उनके साथ थे, 14 मई 1987 को सैन्य तख़्तापलट के लिए माफ़ी मांगते हैं. हम अपनी ग़लतियों की और इतने सारे लोगों को, खासतौर पर इंडो-फ़िजी लोगों को आहत करने की ग़लती मानते हैं.”
PM मोदी की यात्रा से पहले माफी
– खास बात है कि फिजी के PM ने यह माफी, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई 2023 की विजिट करने होने वाले हैं।
फिजी में भारतीय पहुंचे कैसे थे
– प्रशांत महासागर में स्थित देश फिजी 1874 में ब्रिटेन का गुलाम बना था।
– 1879 से 1916 के बीच वहां भारत से 60 हज़ार से ज़्यादा लोग गन्ने के खेतों में काम करने के लिए लाए गए थे।
– इन्हें गिरमिटिया मजदूर कहा गया।
– 1916 में ब्रिटेन की सरकार ने भारत से लोगों को लाना बंद किया।
फिजी में भारतीय मूल के प्रभाव वाली सरकार
– ब्रिटेन ने 1970 में फिजी को आज़ाद कर दिया। रातू सर कामिसी मारा पहले पीएम चुने गए।
– 1987 में भारतीय मूल के लोगों के प्रभुत्व वाली सरकार सत्ता में आई।
– आरोप था कि उस वक्त भारतीय मूल के लोगों यानी फ़िजी-इंडियन्स की आबादी वहां के मूल लोगों की आबादी से ज़्यादा थी।
– उसी समय लेफ़्टिनेंट कर्नल सितिवेनी राबुका ने बिना ख़ून ख़राबे वाले एक तख़्तापलट में सत्ता हथिया ली।
– उनका कहना था फ़िजी के लोगों का राजनीति में प्रभाव अधिक होना चाहिए।
– इसके बाद एक और राजनीतिक क़दम उठाते हुए फ़िजी को उन्होंने गणतंत्र घोषित कर दिया।
– तख़्तापलट के बाद बड़ी संख्या में फ़िजी से भारतीयों का पलायन हुआ।
– सितिवेनी राबुका अब फिजी के प्रधानमंत्री हैं।
– वह अब इसी तख़्तापलट और इन्हीं लोगों पर हुए अत्याचार के लिए माफ़ी मांग रहे हैं।
1987 के बाद भी हुए तख़्तापलट
– 1999 में महेंद्र चौधरी फ़िजी के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री चुने गए थे।
– लेकिन एक साल बाद ही उन्हें दिवालिया व्यवसायी जॉर्ज स्पाइट और सेवानिवृत्त सेना प्रमुख इलिसोनी लिगेयरी ने सत्ता से हटा दिया था।
– इस बार भी उद्देश्य मूल फ़िजियों को प्रमुख राजनीतिक ताक़त बनाना था।
– इसके बाद साल 2006 में एक और तख़्तापलट हुआ। इस बार इसे अंजाम देने वाले सेना प्रमुख फ़्रैंक बैनिमरामा ने आरोप लगाया कि सरकार भ्रष्ट है और उन लोगों पर नरम है जिन्होंने साल 2000 के पहले तख़्तापलट किए।
————-
3. अमेरिका में आर्थिक संकट को देखते हुए बाइडन ने किस देश की यात्रा रद्द की, जिसकी वजह से क्वाड मीटिंग (24 मई 2023) भी रद्द करनी पड़ी?
In view of the economic crisis in America, Biden canceled his visit to which country, due to which the Quad meeting (24 May 2023) also had to be cancelled?
a. भारत
b. ऑस्ट्रेलिया
c. जापान
d. चीन
Answer: b. ऑस्ट्रेलिया
– अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द होने के बाद सिडनी में होने वाली क्वॉड की बैठक रद्द कर दी गई।
– क्वाड मीटिंग 24 मई 2023 को तय थी।
– हालांकि भारतीय प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया जाएंगे और द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।
क्यों रद की गई मीटिंग
– ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने कहा कि जो बाइडन का ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द होने के बाद सिडनी में होने वाली क्वॉड की बैठक रद्द कर दी गई है।
– बाइडन ने अपना दौरा अमेरिका में चल रहे आर्थिक संकट को देखते हुए लिया है।
– हालांकि बाइडन जापान में जी7 समिट में शामिल होने के लिए हिरोशिमा जाएंगे।
– माना जा रहा है जी7 समिट के दौरान क्वॉड देश के सदस्य आपस में मिल सकते हैं।
अमेरिका में क्या हालात पैदा हुए कि बाइडन का यात्रा रद करनी पड़ी?
– अमेरिका गंभीर आर्थिक संकट में फंसा हुआ है।
– अमेरिका के ट्रेज़री डिपार्टमेंट के मुताबिक अमेरिकी सरकार के पास एक जून के बाद फ़ंड ख़त्म हो जाएगा।
– इसका मतलब है कि बूढ़े लोगों को पेंशन रुकेगी, सरकारी कर्मचारियों को वेतन मिलने में देरी होगी, सेना के लोगों को तनख्वाह मिलने में देरी होगी और साथ ही अमेरिका की ब्याज दरों में काफी उछाल आ सकता है।
– दरअसल, अमेरिकी सरकार इस साल 19 जनवरी 2023 को 31.4 ट्रिलियन के क़र्ज़ की सीमा पूरी कर चुकी थी।
– तब से लेकर ट्रेजरी विभाग तरह-तरह के अकाउंट के जरिए किसी तरह देश के तमाम बिलों का भुगतान कर रहा था।
– अब सरकार को जरूरत है अमेरिका की क्रेडिट लिमिट (कर्ज लेने की क्षमता) को बढ़ाने की।
– लेकिन रिपब्लिकन और डेमोक्रेट नेताओं की व्हाइट हाउस में मंगलवार को मुलाकात हुई. इस बैठक के बाद भी अब तक दोनों पक्षों के बीच ऐसी कोई डील पर नहीं पहुंचा जा सका है, जिससे एक जून तक यह लिमिट बढ़ाई जा सके।
विपक्ष के दबाव में नहीं बढ़ पा रही क्रेडिट लिमिट
– राष्ट्रपति बाइडन के साथ रिपब्लिकन और डेमोक्रेट नेताओं की व्हाइट हाउस में मंगलवार को मुलाकात हुई. इस बैठक के बाद भी अब तक दोनों पक्षों के बीच ऐसी कोई डील पर नहीं पहुंचा जा सका है, जिससे एक जून तक देश की क्रेडिट लिमिट (कर्ज़ लेने की क्षमता) बढ़ाई जा सके।
– अब अमेरिकी सरकार कई तरह के विकल्प पर विचार कर रही है, जिसकी मदद से इस संकट से निपटा जा सके।
– हालांकि उम्मीद है कि अमेरिकी सरकार की क्रेडिट लिमिट बढ़ जाए।
भारत का भी है निवेश
– अमेरिका में सभी देशों का बड़े स्तर पर निवेश है।
– लगभग 40 अरब डॉलर भारत का निवेश (बॉण्ड के जरिए) है।
– इसलिए वहां जब आर्थिक संकट की खबरें भी आती हैं तो दुनिया भर के देश सहम जाते हैं।
– क्वॉड का मकसद है कि वो चीन के बढ़ते प्रभुत्व और शक्ति के ख़िलाफ़ एकजुटता दिखाए लेकिन इस प्रोजेक्ट को एक ‘टेम्परेरी धक्का’ तो लगा है.
क्वाड मीटिंग रद होना अमेरिका का कितना बड़ा नुकसान
– जेएनयू के प्रोफेसर स्वर्ण सिंह का कहना है कि अमेरिका के लिए बाइडन का ये दौरा रद्द होना उसके खिलाफ़ ही जाएगा।
– दुनिया भर में इतना दखल रखने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति को अगर आंतरिक कारणों से अपना दौरा रद्द करना पड़े तो बाक़ी देशों पर इसका ठीक संदेश नहीं जाता क्योंकि चीन में ऐसा देखने को नहीं मिलता।
– जब अमेरिका में इस तरह की हलचल होती है और तो इससे दुनिया भर में ये संदेश तो जाता है कि अमेरिका जो दुनियाभर में अपना इतना दखल रखता है, उसके घर में हालात ऐसे हैं कि उन्हें अपना दौरा रद्द कर करना पड़ा रहा है।
————-
4. अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस कब मनाया जाता है?
When is International Museum Day celebrated?
a. 16 May
b. 17 May
c. 18 May
d. 19 May
Answer: c. 18 May
2023 की थीम :
– Museums, Sustainability and Well-being
– संग्रहालय, स्थिरता और भलाई
– इस दिवस की घोषणा इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ म्यूजियम (ICOM) ने 1977 में की थी।
– यह दिन किसी भी संस्कृति में संग्रहालयों के महत्व को उजागर करने के लिए मनाया जाता है।
————
5. किस औद्योगिक समूह के चेयरमैन श्रीचंद परमानंद का निधन 17 मई 2023 को हो गया?
Which industrial group’s chairman Srichand Parmanand passed away on 17 May 2023?
a. टाटा
b. हिन्दुजा
c. हिरो
d. टीवीएस
Answer: b. हिन्दुजा
– श्रीचंद परमानंद ने 87 साल की उम्र में लंदन में अंतिम सांस ली।
– वे भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक थे। हिन्दुजा ग्रुप के चेयरमैन थे।
– दरअसल, हिंदुजा ग्रुप ब्रिटेन के अमीर कारोबारी घरानों में से एक है।
– इस कंपनी की स्थापना 1914 में परमानंद दीपचंद हिंदुजा ने की थी।
– 1971 में ग्रुप के संस्थापक परमानंद हिंदुजा के निधन के बाद उनके बेटों ने कारोबार को संभाला।
– श्रीचंद चार भाइयों में सबसे बड़े थे. उनके अन्य भाई गोपीचंद, प्रकाश और अशोक हैं, जो हिंदुजा ग्रुप के मालिक हैं।
– इन चारों भाइयों को हिंदुजा ब्रदर्स के नाम से भी जाना जाता हैं।
– इनके ग्रुप के व्यवसाय ट्रक और स्नेहक से लेकर बैंकिंग और केबल टेलीविजन तक हैं।
– ट्रक निर्माता कंपनी अशोक लीलैंड में सबसे बड़ी हिस्सेदारी हिन्दुजा ग्रुप की है।
– हिंदुजा बंधुओं के पास दुनिया भर में करीब 100 अरब डॉलर की संपत्ति है।
———–
6. विश्व दूरसंचार दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Telecom Day celebrated?
a. 15 May
b. 16 May
c. 17 May
d. 18 May
Answer: c. 17 May
2023 की थीम
– Empowering the least developed countries through information and communication technologies
– सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों के माध्यम से सबसे कम विकसित देशों को सशक्त बनाना
– यह दिवस 17 मई 1865 को अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (इंटरनेशनल टेलिकॉम यूनियन) की स्थापना की याद में विश्व दूरसंचार दिवस के रूप में जाना जाता था।
————
7. केंद्र सरकार ने चोरी या गुम हुए मोबाइल को ब्लॉक और ट्रैक करने के लिए किस पोर्टल को लॉन्च किया?
Which portal was launched by the central government to block and track stolen or lost mobiles?
a. संचार मित्र
b. संचार सेवा
c. संचार साक्षी
d. संचार साथी
Answer: d. संचार साथी
– वर्ल्ड टेलिकॉम डे से एक दिन पहले यानी 16 मई 2023 को टेलिकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संचार साथी पोर्टल लॉन्च किया।
– वैष्णव ने कहा कि केवल सिम को ब्लॉक कर देना कोई सॉल्यूशन नहीं है, फोन को ब्लॉक करना जरूरी होता है।
संचार साथी पोर्टल क्या करेगा
– जब कोई भी इस पोर्टल पर मोबाइल खोने की जानकारी देगा, तो इसके बाद कुछ आइडेंटिटी वैरिफिकेशन होंगे।
– इसके तुरंत बाद ऑनलाइन टेलिकॉम ऑपरेटर और लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसी के साथ इंटरैक्ट करके यह पोर्टल फोन को ब्लॉक कर देगा।
– इस पोर्टल के जरिए कोई भी यह चेक कर सकता है कि उसके नाम से कितनी सिम चालू हैं।
– अगर आपको इसमें ऐसा कोई नंबर दिखाई देता है जो आपने नहीं लिया है तो उसे भी ब्लॉक करा सकता हैं।
संचार साथी को किसने डेवलप किया
– सेंटर फॉर डिपार्टमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DOT) ने इसे डेवलप किया।
– C-DOT के CEO और चेयरमैन राजकुमार उपाध्याय ने कहा कि सिस्टम में एक इन-बिल्ट मैकेनिज्म है जो मोबाइल की स्मगलिंग की जांच भी करेगा।
– पहले दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक और नॉर्थ-ईस्ट रीजन के कुछ टेलिकॉम ऑफिस में इस सिस्टम का पायलट प्रोजेक्ट चला रहा था, जिसे अब पूरे भारत में रोल आउट कर दिया गया है।
IMEI नंबर बदलने पर भी ट्रैक हो सकेगा फोन
– अभी क्रिमिनल्स ज्यादातर मोबाइल चोरी करने के बाद डिवाइस का IMEI नंबर बदल देते हैं, जिसके कारण मोबाइल ट्रैक या ब्लॉक नहीं हो पाता था।
– ये पोर्टल IMEI नंबर बदलने के बाद भी डिवाइस को ट्रैक और ब्लॉक कर सकेगा।
मोबाइल को ब्लॉक और ट्रैक करने का प्रोसेस
– स्टेप 1 : सबसे पहले संचार साथी की ऑफिशियल वेबसाइट https://sancharsaathi.gov.in पर जाएं।
– स्टेप 2 : अब Block Stolen/ Lost Mobile ऑप्शन पर क्लिक करें।
– स्टेप 3 : अब वेबसाइट पर मांगी गई जानकारी जैसे, डिवाइस इंफॉर्मेशन, लॉस्ट इंफॉर्मेशन, मोबाइल ओनल पर्सनल इंफॉर्मेशन भरना है।
– स्टेप 4 : सेल्फ डेक्लेरेशन दें।
– स्टेप 5 : अब एक आईडी दिखाई देगी। इसी के जरिए अपनी रिक्वेस्ट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
————
8. PM मोदी मई 2023 में किन देशों की यात्रा पर रहेंगे?
Which countries will PM Modi be visiting in May 2023?
a. जापान
b. पापुआ न्यू गिनी
c. ऑस्ट्रेलिया
d. उपरोक्त सभी
Answer: d. उपरोक्त सभी (जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया)
————-
9. किस शहर में आयोजित जी-7 समिट में PM नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे?
In which city will PM Narendra Modi participate in the G-7 Summit?
a. दिल्ली
b. सिडनी
c. हिरोशिमा
d. नागासाकी
Answer: c. हिरोशिमा
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई 2023 में तीन देशों की यात्रा में जाएंगे।
– इनमें जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया शामिल है।
– G7 शिखर सम्मेलन 19 से 21 मई तक आयोजित होगी।
– जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए PM मोदी G7 समिट में हिस्सा लेंगे।
– जापान की अध्यक्षता में जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए हिरोशिमा, जापान में आयोजित है।
————
10. केंद्र सरकार ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया?
Who has been appointed as the new chairman of the Competition Commission of India (CCI) by the Central Government?
a. रवनीत कौर
b. राजेंद्र गुप्ता
c. विशाल सिंह
d. अक्षय मूर्ति
Answer: a. रवनीत कौर
– रवनीत कौर पंजाब कैडर की 1988 बैच की IAS अधिकारी हैं।
– केंद्र सरकार ने उन्हें CCI का नया अध्यक्ष बनाया है।
– पूर्व चेयरमैन अशोक गुप्त का कार्यकाल पूरा होने के बाद अक्टूबर 2022 से यह पद खाली पड़ा था।
– रवनीत कौर वह CCI सदस्य संगीता वर्मा का स्थान लेंगी जो पिछले साल अक्टूबर से अशोक कुमार गुप्ता के पद छोड़ने के बाद से अंतरिम अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रही हैं।
CCI
– यह भारत में मुख्य नेशनल काम्पेटेटिव अथॉरिटी है।
– इसे प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 के तहत स्थापित किया गया था।
– यह कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत आता है।
– यह बाजार में कॉम्पटीशन को बढ़ावा देता है और किस के एकाधिकार की गतिविधि पर रोक लगाता है।