यह 18 March 2023 का करेंट अफेयर्स है! सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के 11 सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।
PDF Download: Click here
1. किस इंटरनेशनल कोर्ट ने रूसी प्रेसिडेंट पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया?
Which International Court issued an arrest warrant against Russian President Putin?
a. इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ)
b. इंटरनेशनल क्रिमनल कोर्ट (ICC)
c. यूरोपीयन कोर्ट ऑफ जस्टिस
d. परमानेंट कोर्ट ऑफ इंटरनेशनल जस्टिस
Answer: b. इंटरनेशनल क्रिमनल कोर्ट (ICC)
टॉपिक से जुड़े प्रश्न
– इंटरनेशनल क्रिमनल कोर्ट (ICC) क्या है?
– ICC ने गिरफ्तारी वारंट क्यों जारी किया?
– क्या पुतिन गिरफ्तार होंगे?
– इसकी स्थापना कैसे हुई?
– क्या अधिकार हैं और क्या अधिकार क्षेत्र हैं।
– किस तरह के अपराध के लिए ICC
रूस युक्रन युद्ध
– रूस-यूक्रेन जंग को 24 फरवरी को एक साल पूरा हो चुका है।
किनके खिलाफ ICC का गिरफ्तारी वारंट
– रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन और रूस की चाइल्ड राइट कमिश्नर मारिया लावोवा-बेलोवा के खिलाफ
इंटरनेशनल क्रिमनल कोर्ट (ICC) के बारे में
– मुख्यालय : द हेग, नीदरलैंड
– यह अदालत इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) से अलग है।
– प्रेसिडेंट : पिओट्र हॉफमांस्की
– स्थापना : 1 जुलाई 2002
– यह कोर्ट, इंटरनेशनल ट्रीटी ‘रोम स्टैचूट ऑफ द इंटरनेशनल क्रिमनल कोर्ट’ के तहत बना, जो 17 जुलाई 1998 को साइन किया गया था)
– सदस्य देश : 123 (भारत सदस्य नहीं, ट्रीटी साइन नहीं किया)
ICC के अधिकार क्षेत्र
– केवल उन्हीं देशों में जिसने ‘रोम स्टैचूट ऑफ द इंटरनेशन क्रिमनल कोर्ट’ ट्रीटी पर साइन और रेटिफाई किया हुआ है।
– कुल सदस्य देश 123 हैं।
किस तरह के अपराध के लिए ICC
(1) नरसंहार
(2) मानवता के खिलाफ अपराध
(3) युद्ध अपराध
(4) आक्रामकता का अपराध
(genocide, crimes against humanity, war crimes, and the crime of aggression)
ICC ने क्यों गिरफ्तारी वारंट जारी किया
– यूक्रेन में वॉर क्राइम के लिए
– कोर्ट ने कहा कि पुतिन यूक्रेनी बच्चों के अपहरण और डिपोर्टेशन के अपराध के लिए जिम्मेदार हैं।
– ICC ने कहा कि उसके पास यह मानने के लिए उचित आधार है कि उन्होंने (पुतिन और बेलोवा) न सिर्फ इन अपराधों को अंजाम दिया, बल्कि इसमें दूसरों की भी मदद की।
– दरअसल, ICC प्रॉसिक्यूटर करीम खान ने एक साल पहले यूक्रेन में संभावित युद्ध अपराधों, मानवता के खिलाफ अपराधों और नरसंहार की जांच शुरू की थी।
क्या गिरफ्तार होंगे पुतिन?
– इंटरनेशनल क्रिमनल कोर्ट (ICC) ने यह वारंट जारी तो कर दिया है, लेकिन उसके पास संदिग्धों की गिरफ्तारी की शक्तियां नहीं हैं।
– वह सिर्फ उन देशों में अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकता है, जिन्होंने इस कोर्ट की स्थापना करने वाले समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
– रूस ने दस्तखत नहीं किए हैं। इसलिए पुतिन की गिरफ्तारी नहीं हो सकती।
यूक्रेन के प्रेसिडेंट ने क्या कहा?
– यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा कि यह तो महज एक शुरुआत है।
————–
2. अमेरिका में आयोजित युद्धाभ्यास ‘सी ड्रैगन 23’ में किन देशों की फोर्स ने हिस्सा लिया?
Which countries’ forces participated in the exercise ‘Sea Dragon 23’ organized in USA?
a. भारत, कनाडा और अमेरिका
b. जापान और दक्षिण कोरिया
c. कनाडा और फ्रांस
d. a और b
Answer: d. a और b (भारत, कनाडा, अमेरिका, जापान दक्षिण कोरिया)
– एक्सरसाइज सी ड्रैगन एक द्विवार्षिक, बहु-पक्षीय (मल्टीलैटरल) नौसेना अभ्यास है। वर्ष 2023 में इसका तीसरा अभ्यास किया गया।
– यह मल्टीनेशनल एंटी-सबमरीन वारफेयर (ASW) अभ्यास है।
– कब और कहां आयोजित हुआ – 15 से 30 मार्च तक अमेरिका के ग्वाम में.
– इस अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए भारत का समुद्री टोही विमान P8I ने हिस्सा लिया।
– यह अभ्यास पनडुब्बी रोधी युद्ध प्रशिक्षण, रणनीति और प्रक्रियाओं पर केंद्रित है।
– यह अभ्यास वर्ष 2015 में शुरू किया गया था। इसे अमेरिकी नौसेना आयोजित करती है।
सी ड्रैगन में शामिल फोर्स का नाम
– भारत – इंडियन नेवी
– अमेरिका – अमेरिकन नेवी
– जापान – जापान मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स
– कनाडा – रॉयल कैनेडियन एयर फोर्स
भारत और अमरीका के बीच अन्य अभ्यास:
– मालाबार: जापान, ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत और अमरीका (नौसेना)
– युद्ध अभ्यास: सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास
– वज्र प्रहार : विशेष बल अभ्यास
————–
3. एशिया का सबसे बड़ा आहार-2023 मेला कहां आयोजित हुआ?
Where was the Asia’s largest food fair – 2023 organized?
a. दिल्ली का प्रगति मैदान
b. लखनऊ का रेजिडेंसी
c. पटना का गांधी मैदान
d. मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम
Answer: a. दिल्ली का प्रगति मैदान
– एशिया के सबसे बड़ा इंटरनेशनल फूड एंड हॉस्पिटैलिटी फेयर ‘आहार-2023 मेला’ दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित हुआ।
– कब से कब तक आहार 2023 मेला : 14 से 18 मार्च 2023
– किस मंत्रालय के सहयोग से आयोजन : यूनियन मिनिस्ट्री ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री, एग्रीकल्चर (केंद्रीय मंत्री – पशुपति कुमार पारस)
आहार 2023 मेला का उद्देश्य
– इसका उद्देश्य आतिथ्य उद्योग (हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री) की क्षमता को प्रदर्शित करना और घरेलू और विदेशी कस्टमर्स को तकनीक, वस्तुओं और सेवाओं का प्रदर्शन करना है।
– यहां थोक विक्रेता, शेफ, कैटरर, होटल और रेस्तरां मालिकों को सबसे अच्छा खाना और इससे जुड़ी मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री भी पहुंची।
क्यूलिनरी आर्ट इंडिया
– इस मेले के प्रमुख इवेंट Culinary Art India है।
– इसमें भारत और विदेशों से वीएसीएस प्रमाणित ज्यूरी सदस्यों ने 500 से अधिक शेफ के कौशल का मूल्यांकन किया।
————-
4. कितने राज्यों में 781 किलोमीटर के ग्रीन नेशनल हाइवे कॉरिडोर प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार ने वर्ल्ड बैंक से लोन समझौता किया?
In how many states, the central government signed a loan agreement with the World Bank for the 781 km Green National Highway Corridor Project?
a. पंजाब महाराष्ट्र
b. राजस्थान, हिमाचल प्रदेश
c. उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश
d. b और c
Answer: d. b और c (राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश)
– ग्रीन नेशनल हाईवे कॉरिडोर प्रोजेक्ट (GNHCP) के निर्माण के लिए, भारत सरकार (GOI) और विश्व बैंक ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
– केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
ग्रीन नेशनल हाइवे कॉरिडोर प्रोजेक्ट क्या है?
– लंबाई : 781 किलोमीटर
– किन राज्यों में : राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश
– लागत : 1288.24 मिलियन अमेरिकी डॉलर (7,662.47 करोड़ रुपये)
– वर्ल्ड बैंक से कितना लोन : 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर (4,128.83 करोड़ रुपए)
– इस प्रोजेक्ट के तहत सड़क निर्माण इस तरह से किया जाएगा, जिससे कार्बन फुटप्रिंट कम हो और स्वच्छ वातावरण को बढ़ावा मिले।
– यह प्रोजेक्ट इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को भी बढ़ावा देगी और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करेगी।
– यह रोजगार पैदा करके और व्यापार और वाणिज्य में वृद्धि करके भारतीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगा।
हरित राजमार्ग नीति 2015 की मुख्य विशेषताएं
– ग्रीन नेशनल हाईवे कॉरिडोर प्रोजेक्ट (GNHCP) केंद्र सरकार की हरित राजमार्ग नीति 2015 के तहत है।
– इस नीति का मकसद देश भर में निजी क्षेत्र, किसानों और वन विभाग सहित सरकारी संस्थानों की भागीदारी के साथ पर्यावरण के अनुकूल राष्ट्रीय राजमार्ग गलियारों के हरियाली और विकास को बढ़ावा देना है।
– उद्देश्य – राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे झाड़ियाँ और पेड़ लगाकर वायु प्रदूषण और धूल के प्रभाव को कम करना। वे न केवल वायु प्रदूषकों के लिए एक प्राकृतिक सिंक के रूप में कार्य करेंगे बल्कि तटबंधों की ढलानों पर मिट्टी के कटाव को भी रोकेंगे।
– राजमार्गों को हरा-भरा बनाने के ठेके एजेंसियों, गैर सरकारी संगठनों, निजी कंपनियों और सरकारी संगठनों को दिए जाएंगे।
————–
5. राजस्थान सरकार ने मार्च 2023 में राज्य में कितने नए जिलों का गठन का ऐलान किया?
Rajasthan government announced the formation of how many new districts in the state in March 2023?
a. 5
b. 9
c. 16
d. 19
Answer: d. 19
————–
6. राजस्थान सरकार ने 19 नए जिलों के गठन की घोषणा की, इसके साथ अब राज्य में कुल कितने जिले हो गए हैं?
Rajasthan government announced the formation of 19 new districts, with this the total number of districts in the state is now?
a. 25
b. 45
c. 48
d. 50
Answer: d. 50
– मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 मार्च 2023 को विधानसभा में इसकी घोषणा की।
– राजस्थान में 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाए गए। इसी के साथ अब राज्य में 50 जिले और 10 संभाग हो गए हैं।
– इससे पहले राज्य में 33 जिले थे।
– दरअसल, जयपुर और जोधपुर अब जिला नहीं रहेगा, उसे कई भागों में विभाजित किया गया है। मतलब ये जिले अब कई जिलों में विभाजित हो गए। इस वजह से 19 नए जिले होने के बावजूद कुल जिलों की संख्या 50 होगी।
– इन नए जिलों और जरूरतों की आपूर्ति के लिए 2,000 करोड़ के बजट का भी प्रावधान घोषित किया गया है।
कौन से नए जिले
(नोट – जयपुर और जोधपुर अब जिला नहीं रहेगा, उसे कई भागों में विभाजित किया गया है।)
– जयपुर को बांटकर – जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, दूदू और कोटपूतली जिला
– जोधपुर को बांटकर – जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम और फलोदी
– श्रीगंगानगर से काटकर – अनूपगढ़,
– बाड़मेर से – बालोतरा
– अजमेर से अलग करके – ब्यावर और केकड़ी
– भरतपुर से काटकर – डीग
– नागौर से अलग करके – डीडवाना-कुचामनसिटी
– सवाईमाधोपुर से काटकर – गंगापुर सिटी
– अलवर से काटकर – खैरथल
– सीकर से काटकर – नीम का थाना
– उदयपुर से काटकर – सलूंबर
– जालोर से काटकर – सांचोर
– भीलवाड़ा से काटकर – शाहपुरा
तीन नए संभाग
– सीकर, पाली और बांसवाड़ा
नए जिलों का एलान क्यों?
– मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य होने के कारण राजस्थान में हमारे कई जिले ऐसे हैं, जहां जिला मुख्यालय से कई इलाकों की दूरी 100 किलोमीटर से भी ज्यादा है।
– इस कारण आमलोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
– इसके साथ ही कई जिलों की जनसंख्या भी अत्यधिक होने के कारण प्रशासन का हर परिवार तक पहुंचना कठिन हो जाता है।
– जिला अपेक्षाकृत छोटा होने से प्रशासन प्रबंधन और कानून-व्यवस्था पर निगरानी-नियंत्रण सहज और सुगम हो जाता है।
नए जिलों के गठन को लेकर सरकार को सुझाव देने के लिए रिटायर्ड IAS रामलुभाया की अध्यक्षता वाली हाईपावर कमेटी का कार्यकाल हाल ही में 6 महीने के लिए बढ़ाया गया था।
राजस्थान
सीएम – अशोक गहलोत
गवर्नर – कलराज मिश्र
राजधानी – जयपुर
————–
7. राज्य आंदोलनकारियों एवं आश्रितों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण का फैसला किस सरकार ने लिया?
Which government took the decision of reservation for state agitators and their dependents in government jobs?
a. उत्तराखंड
b. पंजाब
c. ओडीशा
d. छत्तीसगढ़
Answer: a. उत्तराखंड
– उत्तराखंड सरकार ने राज्य गठन के आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों के लिए 10% क्षैतिज आरक्षण को मंजूरी दी है
– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया।
– उत्तराखंड में 10 हजार से अधिक राज्य आंदोलनकारी हैं, जिन्हें आरक्षण का लाभ मिलेगा।
– 1994 में शुरू हुए राज्य के आंदोलन के दौरान, प्रदर्शनकारियों की कई मौतें, चोटें और गिरफ्तारियां हुईं।
उत्तराखंड
गठन : 9 November 2000
राजधानी : गैरसैंण (ग्रीष्मकालीन) और देहरादून (शीतकालीन)
सीएम : पुष्कर सिंह धामी
गवर्नर : गुरमीत सिंह
————–
8. उत्तराखंड सरकार ने विधायक निधि को 3.75 करोड़ रुपए सालाना से बढ़ाकर कितना कर दिया?
How much has the Uttarakhand government increased the MLA fund from Rs 3.75 crore annually?
a. 4 करोड़
b. 5 करोड़
c. 6 करोड़
d. 7 करोड़
Answer: b. 5 करोड़
– उत्तराखंड कैबिनेट ने विधायक निधि को 3 करोड़ 75 लाख से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपए सालाना किया है।
– मतलब कि सरकार ने विधायक निधि में 33 फीसदी तक इजाफा किया है।
– इस फैसले के बाद उत्तराखंड में विधायकों की निधि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के विधायकों से और ज्यादा हो गई है।
– उत्तर प्रदेश में विधायकों की निधि तीन करोड़ रुपये सालाना है।
– जबकि हिमाचल प्रदेश में यह और भी कम दो करोड़ रुपये सालाना है।
————
9. वैश्विक पुनर्चक्रण दिवस (Global Recycling Day) कब मनाया जाता है?
When is the Global Recycling Day celebrated?
a. 16 मार्च
b. 17 मार्च
c. 18 मार्च
d. 19 मार्च
Answer: c. 18 मार्च
– यह दिन पहली बार 2018 में मनाया गया था।
– 2023 की थीम – Creative Innovation (रचनात्मक नवाचार)
————–
10. आयुध निर्माण दिवस (Ordnance Factories’ Day) कब मनाया जाता है?
When is Ordnance Factories’ Day celebrated?
a. 16 मार्च
b. 17 मार्च
c. 18 मार्च
d. 19 मार्च
Answer: c. 18 मार्च
– भारत की सबसे पुरानी आयुध निर्माण फैक्ट्री कोलकाता के कोसीपोर में स्थित है।
– इसका उत्पादन 18 मार्च, 1802 को शुरू किया गया था।
– इसी वजह से यह दिवस आयोजित होता है।
नोट – ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड (इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज) को केंद्र सरकार ने भंग करके सात नई PSU(पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग) कंपनियां बनाई हैं।
————–
11. समीर खाखर का निधन 15 मार्च 2023 को हो गया, वे इनमें से क्या थे?
Sameer Khakhar passed away on 15 March 2023, was he among the following?
a. पत्रकार
b. खिलाड़ी
c. संगीतज्ञ
d. अभिनेता
Answer: d. अभिनेता
– वे 71 वर्ष के थे।
– खाखर को ‘नुक्कड़’ और ‘सर्कस’ जैसे टीवी शो और ‘परिंदा’ और ‘सीरियस मेन’ जैसी फिल्मों में उनकी यादगार भूमिकाओं के लिए जाना जाता था।
समीर खाखर करियर
– समीर ने अपने करियर की शुरुआत 1987 में आई फिल्म ‘जवाब हम देंगे’ से की थी।
– इसके बाद उन्होंने अपने करियर में मेरा शिकार, शहंशाह, गुरु, नफरत की आंधी, परिंदा जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। छोटे पर्दे पर समीर ने मनोरंजन, सर्कस, नया नुक्कड़, श्रीमान-श्रीमती और अदालत जैसे टीवी शोज में नजर आए।