यह 17 & 18 अगस्त 2023 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।
PDF Download: Click here
1. सुप्रीम कोर्ट ने फैसलों और दलीलों में महिलाओं के लिए रूढ़िवादी शब्दों पर रोक लगा दी, नए हैंडबुक के अनुसार ‘अफेयर’ शब्द की जगह क्या इस्तेमाल होगा?
Supreme Court bans stereotypical words for women in judgments and pleadings, what will be used in place of the word ‘affair’ as per the new handbook?
a. शादी से इतर रिश्ता
b. प्यार में डूबा महिला या पुरुष
c. वाइफ
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: a. शादी से इतर रिश्ता
– सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने 16 अगस्त 2023 को महिलाओं के लिए इस्तेमाल होने वाले आपत्तिजनक शब्दों पर रोक लगाने के लिए जेंडर स्टीरियोटाइप (रूढिवादी) कॉम्बैट हैंडबुक लॉन्च की।
– CJI डीवाई चंद्रचूड ने कहा कि इससे जजों और वकीलों को ये समझने में आसानी होगी कि कौन से शब्द रूढ़िवादी हैं और उनसे कैसे बचा जा सकता है।
जेंडर स्टीरियोटाइप कॉम्बैट हैंडबुक में क्या है
– इस हैंडबुक में आपत्तिजनक शब्दों की लिस्ट है और उसकी जगह इस्तेमाल किए जाने वाले शब्द और वाक्य बताए गए हैं।
– इन्हें कोर्ट में दलीलें देने, आदेश देने और उसकी कॉपी तैयार करने में यूज किया जा सकता है।
– यह हैंडबुक वकीलों के साथ-साथ जजों के लिए भी है।
– इस हैंडबुक में वे शब्द हैं, जिन्हें पहले की अदालतों ने यूज किया है।
– शब्द गलत क्यों हैं और वे कानून को और कैसे बिगाड़ सकते हैं, इसके बारे में भी बताया गया है।
#शब्दों की लिस्ट#
कुछ चुनिंदा शब्द
शब्द : रिप्लेसमेंट
– एडल्ट्रीज : वह स्त्री जो विवाहेतर सेक्सुअल रिलेशन में हो
– अफेयर : शादी के इतर रिश्ता
– बास्टर्ड : ऐसा बच्चा जिसके माता-पिता ने शादी न की हो
– बायोलॉजिकल सेक्स / बायोलॉजिकल पुरुष / बायोलॉजिकल महिला : जन्म के समय निर्दिष्ट (assigned) लिंग
– प्रॉस्टिट्यूट/हुकर (पतुरिया) : सेक्स वर्कर
– अनवेड मदर (बिनब्याही मां): मां
– चाइल्ड प्रॉस्टिट्यूड : तस्करी करके लाया बच्चा
– ईव टीजिंग : स्ट्रीट सेक्शुअल हैरेसमेंट
– प्रोवोकेटिव क्लोदिंग/ड्रेस (भड़काऊ कपड़े) : क्लोदिंग/ड्रेस
– एफेमिनेट (जनाना) : इसकी जगह जेंडर न्यूट्रल शब्दों का प्रयोग
– गुड वाइफ : वाइफ (पत्नी)
– कॉन्क्युबाइन/कीप (रखैल) : ऐसी महिला जिसका शादी के इतर किसी पुरुष से शारीरिक संबंध हो
– इंडियन वुमन / वेस्टर्न वुमन : वुमन
– हाउस वाइफ : वुमनमेकर
– इसके अलावा भी कई शब्द हैं, जिन्हें रिप्लेस किया गया है।
कलकत्ता हाईकोर्ट की टीम ने तैयार की शब्दावली
– CJI चंद्रचूड़ ने जिस कानूनी शब्दावली के बारे में बताया है, उसे कलकत्ता हाईकोर्ट की जस्टिस मौसमी भट्टाचार्य की अध्यक्षता वाली समिति ने तैयार किया है।
– इस समिति में रिटायर्ड जस्टिस प्रभा श्रीदेवन और जस्टिस गीता मित्तल और प्रोफेसर झूमा सेन शामिल थीं, जो फिलहाल कोलकाता में वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिकल साइंसेज में फैकल्टी मेम्बर हैं।
—————–
2. केंद्र सरकार ने विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दी, इसके तहत पांच वर्षों में कितनी रकम खर्च होगी?
The central government has approved the Vishwakarma scheme, under this how much amount will be spent in five years?
a. 5,000 करोड़ रुपए
b. 10,000 करोड़ रुपए
c. 12,000 करोड़ रुपए
d. 13,000 करोड़ रुपए
Answer: d. 13,000 करोड़ रुपए
– केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार 16 अगस्त 2023 को विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दे दी।
– इसके जरिए देश के छोटे कामगारों को लोन से लेकर स्किल डेवलप करने में मदद मिलेगी।
– इस स्कीम पर 5 साल में सरकार के 13,000 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
– विश्वकर्मा योजना का लक्ष्य बुनकर, सुनार, लोहार, कपड़े धोने का काम करने वाले, नाई आदि के 30 लाख परिवारों को सशक्त बनाना है।
योजना में 18 पारंपरिक व्यवसाय
– इस योजना में बढ़ई, नाव निर्माता, शस्त्रागार, लोहार, हथौड़ा और टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाला, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, पत्थर तोड़ने वाला, मोची, राजमिस्त्री, टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/कॉयर बुनकर, पारंपरिक गुड़िया और खिलौना निर्माता योजना के तहत नाई, माला बनाने वाले, धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने के जाल बनाने वाले को शामिल किया जाएगा।
कारीगरों और शिल्पकारों को कितनी सहायता मिलेगी
– कारीगरों और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड, 5% की रियायती ब्याज दर पर ₹1 लाख (पहली किश्त) और ₹2 लाख (दूसरी किश्त) तक की क्रेडिट सहायता मिलेगी।
—————-
3. केंद्रीय कैबिनेट ने 32,500 करोड़ की लागत से कितनी रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी?
Union cabinet approved how many rail projects at a cost of 32,500 crores?
a. 5
b. 6
c. 7
d. 8
Answer: c. 7
– नौ राज्यों में फैली ये परियोजनाएँ मौजूदा नेटवर्क में 2,339 किलोमीटर जोड़ देंगी।
– ये नई रेलवे परियोजनाएं नौ राज्यों- UP, बिहार, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना के 35 जिलों को कवर करेंगी।
– रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये परियोजनाएं भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में 2,339 किलोमीटर का विस्तार करेंगी।
ये सात रेल परियोजनाएं
1. ₹1,269.8 करोड़ की लागत से 96 किलोमीटर लंबे गोरखपुर छावनी-वाल्मीकि नगर (बिहार) सिंगल-लाइन खंड के प्रस्तावित दोहरीकरण
2. ₹3,238 करोड़ में 239 किलोमीटर लंबा गुंटूर-बीबीनगर (तेलंगाना) सिंगल-लाइन खंड का दोहरीकरण
3. चोपन-चूकर सिंगल-लाइन खंड का दोहरीकरण है, जो मध्य प्रदेश में सिंगरौली के खनन क्षेत्र और चुकर चुर्क क्षेत्र (यूपी) के सीमेंट उद्योग के लिए वाराणसी, लखनऊ और दिल्ली तक तेजी से कनेक्टिविटी सक्षम करेगी।
4. ₹5,655.4 करोड़ की लागत से महाराष्ट्र के मुदखेड और तेलंगाना के मेडचल के साथ-साथ महबूबनगर (तेलंगाना) से धोने (एपी) खंड के बीच दोहरीकरण
5. ₹1,571 करोड़ की लागत से 53 किलोमीटर लंबे सामाखियाली-गांधीधाम खंड (गुजरात) की लाइन
6. ₹5,618 करोड़ की लागत से ओडिशा के नेरगुंडी और बारंग और ओडिशा के कुर्द रोड-विजयनगरम के बीच एक तीसरी लाइन
7. ₹13,606 करोड़ की लागत से 374.5 किलोमीटर लंबी सोन नगर-अंडाल लाइन की मल्टी-ट्रैकिंग
—————–
4. केंद्रीय कैबिनेट ने डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के पांच साल के विस्तार को मंजूरी दी, इसके तहत कितनी रकम खर्च करने की योजना है?
The Union Cabinet approved the extension of Digital India program by five years, how much amount is planned to be spent under it?
a. 5,000 करोड़ रुपए
b. 10,000 करोड़ रुपए
c. 12,000 करोड़ रुपए
d. 14,903 करोड़ रुपए
Answer: d. 14,903 करोड़ रुपए
डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के दूसरे फेज में क्या होगा?
– इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि परियोजना के तहत 6.25 लाख IT प्रोफेशनल्स को रीस्किल और अपग्रेड किया जाएगा। 2.65 लाख लोगों को IT में ट्रेंड किया जाएगा।
– नेशनल सुपरकंप्यूटिंग मिशन के तहत 18 सुपर कंप्यूटर तैनात किए जा चुके हैं। अब इसमें नौ और सुपर कंप्यूटर जोड़े जाएंगे।
– कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम, इंडिया (सीईआरटी-इन) का विस्तार भी शामिल है।
– इस फंड का उपयोग नेशनल नॉलेज नेटवर्क (एनकेएन) को बेहतर बनाने और आधुनिक बनाने के लिए भी किया जाएगा, जो एक हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड नेटवर्क है। इसे 2010 में शैक्षिक और अनुसंधान संस्थानों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार के लिए स्थापित किया गया था।
– यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस (UMANG) प्लेटफॉर्म, जो लगभग 1,700 सरकारी सेवाओं तक पहुंच प्रदान करता है, इसमें 540 और सेवाएं जोड़ी जाएंगी।
– माइक्रोसॉफ्ट और ओपन AI के सहयोग से बनाया गया एआई-सक्षम अनुवाद उपकरण भाषिनी (Bhashini) को संविधान की अनुसूची 8 में शामिल सभी 22 भाषाओं में पेश किया जाएगा।
—————-
5. केंद्रीय कैबिनेट ने ₹57,613 करोड़ की ‘PM ई-बस सेवा योजना’ को मंजूरी दी, इसके तहत देश के 169 शहरों में कितनी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी?
The Union Cabinet approved the ‘PM E-Bus Seva Yojana’ of ₹ 57,613 Crore, under which how many electric buses will be run in 169 cities of the country?
a. 5000
b. 10,000
c. 12,000
d. 15,000
Answer: b. 10,000
– पीएम ई-बस सेवा योजना की अनुमानित लागत ₹57,613 करोड़ होगी, जिसमें से केंद्र ₹20,000 करोड़ प्रदान करेगा।
– एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह योजना 10 वर्षों तक बस संचालन में सहायता करेगी।
– सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के मुताबिक यह योजना दो खंडों में लागू की जाएगी।
– 169 शहरों में, सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल का उपयोग करके 10,000 ई-बसें तैनात की जाएंगी।
– 181 अन्य शहरों में हरित शहरी गतिशीलता पहल (green urban mobility initiatives) के तहत बुनियादी ढांचे को उन्नत किया जाएगा।
– इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेवाओं को अपनाने से भारतीय शहरों में ध्वनि और वायु प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी और कार्बन उत्सर्जन पर भी अंकुश लगेगा।
—————–
6. किस अमेरिकी एयरक्राफ्ट मेकर कंपनी ने अगस्त 2023 में भारतीय सेना के लिए एएच-64 अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्टर का प्रोडक्शन शुरू किया?
Which American aircraft maker company started production of AH-64 Apache attack helicopters for the Indian Army in August 2023?
a. बोइंग
b. GE एयरोस्पेस
c. लॉकहीड मार्टिन
d. कॉम्प एयर
Answer: a. बोइंग
– बोइंग ने 16 अगस्त को कहा कि वह भारतीय सेना को दिए जाने वाले अपाचे हेलिकॉप्टर का उत्पादन अमेरिका में शुरू कर चुकी है।
– एएच-64 अपाचे दुनिया के सबसे उन्नत बहुउद्देश्यीय लड़ाकू हेलीकाप्टरों में से एक है और इसे अमेरिकी सेना द्वारा उड़ाया जाता है। भारतीय सेना भी इसका उपयोग करती है।
– बोइंग कंपनी भारतीय सेना को कुल छह AH-64E अपाचे देगी।
– इससे पहले बोइंग ने साल 2020 में इंडियन एयर फोर्स को AH-64E मॉडल के 22 अपाचे हेलिकॉप्टर डिलीवर किए थे।
– इसके बाद भारतीय सेना ने बोइंग कंपनी से छह अतिरिक्त हेलिकॉप्टर बनाने का समझौता किया।
– ये हेलिकॉप्टर की डिलीवरी 2024 तक होनी है।
क्या खास है अपाचे हेलिकॉप्टर में
– 16 फीट ऊंचे और 18 फीट चौड़े इस हेलिकॉप्टर को उड़ाने के लिए दो पायलट होना जरूरी है।
– बड़े विंग को चलाने के लिए दो इंजन होते हैं, इसकी वजह से इसकी स्पीड 280 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
– इसका डिजाइन ऐसा है कि इसे रडार पर पकड़ना मुश्किल है।
– हेलिकॉप्टर के नीचे लगी रायफल में एक बार में 30mm की 1200 गोलियां भरी जा सकती हैं।
– फलाइंग रेंज करीब 550 किलोमीटर है। ये एक बार में पौने तीन घंटे तक उड़ सकता है।
——————
7. WHO और आयुष मंत्रालय ने मिलकर पहला ‘पारंपरिक चिकित्सा वैश्विक शिखर सम्मेलन’ कहां आयोजित किया?
Where did the WHO and the Ministry of AYUSH together organize the first ‘Traditional Medicine Global Summit’?
a. अहमदाबाद
b. गांधीनगर
c. दिल्ली
d. मुंबई
Answer: b. गांधीनगर
– ट्रेडिशनल मेडिसिन विषय पर पहला ग्लोबल समिट 17 और 18 अगस्त 2023 को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित हुआ।
– इसका उद्घाटन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने किया।
– इसमें जी20 सदस्य देशों के कई स्वास्थ्य मंत्री, वैज्ञानिकों, पारंपरिक चिकित्सा के चिकित्सक, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और नागरिक समाज संगठनों के सदस्यों ने हिस्सदारी की।
– वर्ष 2022 में, डब्ल्यूएचओ ने भारत सरकार के समर्थन से ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की स्थापना की।
– इसके बाद इस विषय पर पहला वैश्विक आयोजन हुआ है।
– स्वास्थ्य मंत्री – मनसुख मांडविया
– आयुष मंत्री – सर्बानंद सोनोवाल
—————-
8. किस पुरुष खिलाड़ी को जुलाई 2023 का ‘ICC प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड मिला?
Which male player received the ‘ICC Player of the Month’ award for July 2023?
a. क्रिस वोक्स
b. बाबर आजम
c. विराट कोहली
d. रिले रोसोव
Answer: a. क्रिस वोक्स (इंग्लैंड के खिलाड़ी)
– अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अगस्त 2023 में इस अवॉर्ड का ऐलान किया।
– क्रिस वोक्स, इंग्लैंड के खिलाड़ी हैं।
—————-
9. किस महिला खिलाड़ी को जुलाई 2023 का ‘ICC प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड मिला?
Which female player received the ‘ICC Player of the Month’ award for July 2023?
a. हरमनप्रीत कौर
b. बेथ मूनी
c. एश्ले गार्डनर
d. एलिसा हीली
Answer: c. एश्ले गार्डनर
– एश्ले गार्डनर, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। वह स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर हैं।
ICC
– मुख्यालय: दुबई, संयुक्त अरब अमीरात
– स्थापना: 15 जून 1909
– चेयरमैन: ग्रेग बार्कले
– सीईओ: ज्योफ अलार्डिस
—————-
10. मशहूर खिलाड़ी मोहम्मद हबीब का निधन 15 अगस्त 2023 को हो गया, वह किस खेल से जुड़े थे?
Famous player Mohammad Habib passed away on 15th August 2023, he was associated with which sport?
a. क्रिकेट
b. फुटबॉल
c. हॉकी
d. टेनिस
Answer: b. फुटबॉल
– वह 75 वर्ष के थे। जन्म 17 जुलाई 1949 को हुआ था।
– हबीब 70 के दशक के भारत के महान फुटबॉलर रहे थे।
– उन्होंने 1975 तक इंटरनेशनल फुटबॉल खेला।
– उन्हें खेल में उनके योगदान के लिए अर्जुन पुरस्कार भी दिया गया था।
– वह 35 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।
– वह मोहन बागान, ईस्ट बंगाल क्लब खेल चुके थे।
– हबीब भारत के इकलौते फुटबॉल खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दिग्गज फुटबॉलर पेले के खिलाफ गोल दागा था।
—————-
11. विश्व मानवतावादी दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Humanitarian Day celebrated?
a. 18 अगस्त
b. 19 अगस्त
c. 20 अगस्त
d. 21 अगस्त
Answer: b. 19 अगस्त
2023 की थीम
– No Matter What
– इस दिवस को संयुक्त राष्ट्र ने घोषित किया हुआ है।
– दरअसल, 19 अगस्त, 2003 को इराक के बगदाद में कैनाल होटल पर एक विनाशकारी बम हमले हुआ था।
– उसमें इराक के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि सर्जियो विएरा डी मेलो सहित 22 मानवीय सहायता कर्मियों की जान चली गई थी।
– इसके बाद इस दिन को विश्व मानवतावादी दिवस घोषित किया गया।