यह 17 जून 2023 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में ये महत्वपूर्ण सवाल-जवाब की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के 10 सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।
PDF Download: Click here
1. भारत ने तीनों सेनाओं के लिए अमेरिका से 31 शक्तिशाली ड्रोन खरीदने का फैसला किया, इसका नाम बताएं?
India has decided to buy 31 powerful drones from America for all three forces, name it?
a. एलबिट हर्मीस 900 / Elbit Hermes 900
b. बकर बेकरतार TB2 / Baykar Bayraktar TB2
c. क्रोनस्टेड ओरियन / Kronshtadt Orion
d. MQ-9B प्रीडेटर / MQ-9B Predator
Answer: d. MQ-9B प्रीडेटर / MQ-9B Predator
– जिस ड्रोन से अलकायदा चीफ अल जवाहिरी (2022 में) मारा गया, उसे भारत ने खरीदने का फैसला किया है।
– भारत की रक्षा अधिग्रहण परिषद (Defence Acquisition Council) ने 31 आर्म्ड ड्रोन MQ-9B प्रीडेटर की खरीद को मंजूरी दी है।
– रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली यह परिषद है।
– भारत की तीनों सेना वायु, थल व नौ सेना को यह ड्रोन दिया जाएगा।
– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिका दौरे से पहले यह निर्णय लिया गया है।
– भारत इन ड्रोन को यूएस फॉरेन मिलिट्री सेल्स रूट से खरीदेगा।
– हालांकि इसे आखिरी मंजूरी कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी से मिलनी है।
– इसे अमेरिका की जनरल एटॉमिक्स ग्लोबल कॉर्पोरेशन ने बनाया है।
– इस ड्रोन को हंटर किलर ड्रोन भी कहा जाता है।
30 MQ- 9B प्रीडेटर की कीमत कितनी?
– मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह डील 3 बिलियन डॉलर की है।
– रुपए में यह रकम करीब 24.57 हजार करोड़ होगी।
तीनों सेनाओ को कितने कितने ड्रोन
– थल सेना : 8 ड्रोन
– एयरफोर्स : 8 ड्रोन
– नेवी : 14 ड्रोन
क्या खासियत है MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन में?
– यह ड्रोन सभी मौसम में 40 घंटे से अधिक समय तक सैटेलाइट के सहारे उड़ान भर सकता है।
– निर्माता कंपनी ‘जनरल एटॉमिक्स’ की वेबसाइट के अनुसार इस ड्रोन से समुद्री इलाके में दिन या रात में होने वाली हर गतिविधि की रियल टाइम में जानकारी मिल सकती है।
– ड्रोन में इन-बिल्ट वाइड-एरिया मैरीटाइम रडार, ऑटोमेटिक आईडेंटिफिकेशन सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक सपोर्ट मेजर्स व एक सेल्फ कंटेन्ड एंटी सबमरीन वॉरफेयर यानी ASW किट से लैस है।
– 2721 किलोग्राम की मिसाइलों को लेकर उड़ान भर सकता है।
– 40 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर उड़ने से इस ड्रोन को आसानी से दुश्मन की नजर में नहीं आते।
– इसमें दो लेजर गाइडेड एजीएम-114 हेलफायर मिसाइलें लगाई जा सकती हैं।
– इसे ऑपरेट करने के लिए दो लोगों की जरूरत होती है।
इसकी बनावट को समझते हैं
– MQ- 9B Predator की विंग यानी पंखों की लंबाई 79 फीट है।
– ड्रोन की लंबाई 38 फीट
– मारक क्षमता : 11,112 किलोमीटर
– हथियार समेत कुल वजन : 5670 किलोग्राम
– फ्यूल का वजन : 2721 किलोग्राम
कौन से हथियार ले जा सकता है ये
– लेजर गाइडेड मिसाइल, एंटी टैंक मिसाइल, एंटी शिप मिसाइल
किन-किन मिशन में इसका प्रयोग हो सकता है
– मानवीय सहायता, अपदा रात, खोज, बचाव, कानून व्यवस्था, सीमा पर घुसपैठ की निगरानी की जा सकती है।
– हवाई हमले से रक्षा, इसकी पूर्व चेतावनी, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध में जैसे रडार जाम करना शामिल है।
– जमीन पर मिसाइल से हमला, पंडुब्बियों को खोजकर नष्ट करना, बारूदी सुरंगों का पता करना।
– दूर से हवाई लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है।
– इसमें रडार की तरह सेंसर लगे होते हैं।
भारत लीज पर ले चुका है दो MQ-9B सी गार्जियन ड्रोन
– वर्ष 2020 में भारतीय नौसेना को समुद्री सीमा की निगरानी के लिए अमेरिका से दो MQ-9B सी गार्जियन ड्रोन एक साल के लिए लीज पर मिले थे। बाद में इसका समय बढ़ाया भी गया।
MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन की आवश्यकता क्यों
– LAC से लगे एरिया में चीन को पता चले बिना उसकी निगरानी करने के लिए।
– हिन्द महासागर की निगारानी करने के लिए। साथ में ‘साउथ चाइना सी’ पर भी नजर रखने के लिए।
– रक्षा विशेषज्ञ काफी समय से चीन व पाकिस्तान के ड्रोन को सीमा से दूर रखने के लिए ऐसे ड्रोन की जरूरत बता रहे हैं।
भारत के अपने ड्रोन
– भारत में निर्मित ड्रोन भी हैं। इनमें नागास्त्र-1, अभ्यास, घटक, त्रिनेत्र, रुस्तम, लक्ष्य, नेत्र आदि हैं। हालांकि भारतीय सेना को सामरिक जरूरत के लिए इससे भी बेहतर ड्रोन चाहिए।
————–
2. केंद्र सरकार ने ‘नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसायटी’ का नाम बदल दिया, नया नाम बताएं?
The Central Government changed the name of ‘Nehru Memorial Museum and Library Society’, what is the new name?
a. नरेंद्र मोदी मेमोरियल एंड लाइब्रेरी सोसायटी
b. वल्लभभाई पटेल मेमोरियल सोसायटी
c. पीएम मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी
d. सावरकर मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी
Answer: c. पीएम मेमोरियल म्यूजियम एंड सोसाइटी
– दिल्ली स्थित ‘नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसायटी’ को अब ‘प्रधानमंत्री म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी’ के नाम से जाना जाएगा।
– यह फैसला 15 जून 2023 को सोसायटी की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की।
– राजनाथ सिंह नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी के उपाध्यक्ष और प्रधानमंत्री इसके अध्यक्ष हैं।
– उन्होंने मीडिया से कहा कि यहां सभी प्रधानमंत्रियों के समर्पित म्यूजियम का विस्तार किया जाएगा।
– यहां पहले से पंडित जवाहर लाल नेहरू के साथ-साथ कुछ अन्य प्रधानमंत्रियों के बारे में म्यूजियम है।
पंडित नेहरू का आधिकारिक आवास
– पहले इस बिल्डिंग को तीन मूर्ति भवन कहा जाता था।
– वर्ष 1948 में जब पंडित नेहरू देश के प्रधानमंत्री बने तो तीन मूर्ति भवन उनका आधिकारिक आवास बन गया।
– पंडित नेहरू 16 साल तक इस घर में रहे और यहीं पर उन्होंने अंतिम सांस ली।
– इसके बाद इस तीन मूर्ति भवन को पंडित नेहरू की याद में उन्हें समर्पित कर दिया गया और इसे पंडित नेहरू म्यूजियम एंड मेमोरियल के नाम से जाना जाने लगा।
– यहां नेहरू के जीवन से जुड़ी चीजों को सहेज कर रखा गया है।
– इस तीन मूर्ति भवन से पंडित नेहरू के साथ साथ इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की भी यादें जुड़ी हुई हैं।
– बाद में कुछ अन्य प्रधानमंत्रियों से जुड़ी यादें भी रखी गई थी।
– यह तीन मूर्ति भवन मूल रूप से ऑस्ट्योर क्लासिक शैली में निर्मित है।
– यह आजादी से पहले एडविन लुटियंस की इंपीरियल कैपिटल का हिस्सा रहा तीन मूर्ति भवन अंग्रेजी शासन में भारत के कमांडर इन चीफ का आधिकारिक आवास था।
—————-
3. पहली बार किस भारतीय राज्य की पांच इमारतों को खूबसूरत इमारत के लिए ‘इंटरनेशनल ग्रीन एप्पल’ अवार्ड मिला?
For the first time, five buildings of which Indian state received the ‘International Green Apple’ award for beautiful buildings?
a. उत्तर प्रदेश
b. तेलंगाना
c. बिहार
d. मध्य प्रदेश
Answer: b. तेलंगाना
– ये अवॉर्ड ‘द ग्रीन ऑर्गनाइजेशन’ ने 16 जून 2023 को लंदन में आयोजित कार्यक्रम में दिए।
– किस श्रेणी में अवॉर्ड मिला : शहरी और रियल एस्टेट 2023 क्षेत्र में खूबसूरत बिल्डिंग श्रेणी में।
– ये अवॉर्ड ‘सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण प्रथाओं’ को बढ़ावा देने के लिए दिए जाते हैं।
– तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव का कहना है कि पहली बार भारत में किसी इमारत को प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘इंटरनेशनल ग्रीन एप्पल अवार्ड्स’ मिला है।
इन इमारतों को इस कैटेगरी में मिला अवार्ड
1. मोज्जम-जाही बाजार (हेरिटेज श्रेणी )
2. दुर्गम चेरुवु केबल ब्रिज (ब्रिज श्रेणी के बेहतर डिजाइन के लिए)
3. बी आर आंबेडकर तेलंगाना राज्य सचिवालय भवन सौंदर्य की दृष्टि से डिजाइन किए गए कार्यालय और कार्यक्षेत्र श्रेणी के अंतर्गत आता है
4. तेलंगाना पुलिस का एकीकृत कमांड कंट्रोल सेंटर एक विशिष्ट प्रकार का कार्यालय है।
5. यादाद्री मंदिर (उत्कृष्ट धार्मिक संरचनाओं की श्रेणी)
—————
4. भारत ने किस देश में आयोजित ‘एनेसी इंटरनेशनल एनिमेशन फेस्टिवल’ (AIAF) में पहली बार हिस्सा लिया?
In which country India participated for the first time in the ‘Annecy International Animation Festival’ (AIAF)?
a. फ्रांस
b. जर्मनी
c. रूस
d. अमेरिका
Answer: a. फ्रांस
– एनेसी इंटरनेशनल एनिमेशन फेस्टिवल’ (AIAF) का आयोजन फ्रांस के शहर एनेसी में 11 से 17 जून 2023 को हुआ।
– भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने किया।
– फेस्टिवल में भारतीय पवेलियन भी था, जिसे सरस्वती यंत्र की थीम पर डिजाइन किया गया था।
– भारत ने अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के सामने इस क्षेत्र से जुड़ी अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन कर किया।
– एनेसी इंटरनेशनल एनिमेशन फेस्टिवल’ (AIAF) में दुनिया के कई देश हिस्सा लेते हैं और वे अपने यहां के एनिमेशन और VFX (Visual Effects) को प्रदर्शित करके अपने देश के कारोबार को प्रमोट करते हैं।
भारत में एनिमेशन सेक्टर
– इस फेस्टिव में भारत के एनीमेशन, गेमिंग, विजुअल इफेक्ट्स और कॉमिक्स (एवीजीसी) क्षेत्र ने वैश्विक मंच पर छाप छोड़ी।
– वर्ष 2021 में अनुमान लगाया गया था कि भारत में एनीमेशन और VFX बाजार का मूल्य 109 अरब रुपये है, जिसमें अकेले VFX कारोबार करीब 50 अरब का है।
– EY (Ernst & Young) की रिपोर्ट के अनुसार, अनुमान है कि यह आकंड़ा 2024 तक बढ़कर 180 अरब रुपये हो जाएगा।
फ्रांस- पेरिस
प्रधानमंत्री- एलिज़ाबेथ बोर्न
राष्ट्रपति – इमैनुएल मैक्रों
मुद्रा- यूरो
—————
5. एशिया कप 2023 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किन दो देशों में किया जाएगा?
Asia Cup 2023 will be organized in hybrid model in which two countries?
a. श्रीलंका और बांग्लादेश
b. बांग्लादेश और अफगानिस्तान
c. पाकिस्तान और अफगानिस्तान
d. श्रीलंका और पाकिस्तान
Answer: d. श्रीलंका और पाकिस्तान
– यह फैसला एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने लिया।
– एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे।
– इसका आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच होगा।
– टोटल 13 मैच होंगे, जिसमें से चार पाकिस्तान में होंगे जबकि नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।
– हाइब्रीड मॉडल का मतलब कि एक से ज्यादा देश में मैच होंगे।
क्या था विवाद
– एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी लेकिन बीसीसीआई यहां अपनी टीम भेजने के लिए तैयार नहीं था।
– इसी वजह से इस टूर्नामेंट को किसी दूसरे देश में आयोजित कराने की बात हुई।
– लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशिया कप की मेजबानी छोड़ने के लिए तैयार नहीं था।
– ऐसे में हाइब्रिड मॉडल में यह टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है।
– अब पाकिस्तान की टीम अपने लीग मैच पाकिस्तान में खेलेगी, जबकि सुपर चार के मैच और भारतीय टीम के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। फाइनल मैच भी श्रीलंका में होगा।
वनडे फॉर्मेट में होगा एशिया कप
– यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में होगा। जबकि पिछले साल एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में हुआ था।
– उसमें श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट जीता था।
एशियाई क्रिकेट परिषद
मुख्यालय : कोलंबो, श्रीलंका
प्रेसिडेंट : जय शाह
स्थापना : 19 सितंबर 1983
सदस्य टीम : 25
————–
6. नाहिदा खान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया, वह किस देश की खिलाड़ी हैं?
Nahida Khan retired from international cricket, she belongs to which country?
a. बांग्लादेश
b. श्रीलंका
c. भारत
d. पाकिस्तान
Answer: d. पाकिस्तान
– नाहिदा खान ने 14 साल के करियर के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। वह 36 वर्षी की हैा
– उन्होंने फरवरी 2009 में श्रीलंका के खिलाफ राष्ट्रीय टीम के लिए डेब्यू किया था।
– नाहिदा पाकिस्तान के लिए खेलने वाली बलूचिस्तान की एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं।
पाकिस्तान
राजधानी- इस्लामाबाद
मुद्रा- पाकिस्तानी रुपया
प्रधानमंत्री- शहबाज शरीफ
राष्ट्रपति- आरिफ अलवी
————–
7. हिंदुजा समूह के नए चेयरमैन कौन बने?
Who became the new chairman of Hinduja Group?
a. राकेश वर्मा
b. गोपीचंद हिंदुजा
c. राजेंद्र हिंदुजा
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: b. गोपीचंद हिंदुजा
– वे पूर्व चेयरमैन श्रीचंद परमानंद के भाई हैं। श्रीचंद परमानंद का निधन 17 मई 2023 को हो गया था।
– नए चेयरमैन गोपीचंद हिंदुजा भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक थे। हिन्दुजा ग्रुप के चेयरमैन थे।
– दरअसल, हिंदुजा ग्रुप ब्रिटेन के अमीर कारोबारी घरानों में से एक है।
– इनके ग्रुप के व्यवसाय ट्रक और स्नेहक से लेकर बैंकिंग और केबल टेलीविजन तक हैं।
– ट्रक निर्माता कंपनी अशोक लीलैंड में सबसे बड़ी हिस्सेदारी हिन्दुजा ग्रुप की है।
– हिंदुजा बंधुओं के पास दुनिया भर में करीब 100 अरब डॉलर की संपत्ति है।
————–
8. विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस कब मनाया जाता है?
When is the World Day to Combat Desertification and Drought observed?
a. 17 जून
b. 14 जून
c. 12 मई
d. 10 अप्रैल
Answer: a. 17 जून
वर्ष 2023 की थीम
– उसकी भूमि उसके अधिकार
– his land his rights
– इस दिन की शुरूआत संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से सूखे से होने वाले खतरों के बारे में जागरूकता बढाने के लिए की गई थी।
– पिछले दो दशकों (डब्ल्यूएमओ 2021) की तुलना में 2000 के बाद से सूखे की संख्या में 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
————–
9. सस्टेनेबल गैस्ट्रोनॉमी डे कब मनाया जाता है?
When is Sustainable Gastronomy Day celebrated?
a. 18 June
b. 19 June
c. 20 June
d. 21 June
Answer: a. 18 June
– संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने इस दिवस को 21 दिसंबर 2016 को अपनाया था।
– इस दिन का उद्देश्य स्थायी भोजन की खपत से जुड़ी प्रथाओं को पहचानना है।
– गैस्ट्रोनॉमी को भोजन की कला भी कहा जाता है। यह किसी विशेष क्षेत्र से खाना पकाने की शैली का भी उल्लेख कर सकता है।
————–
10. हेट स्पिच का मुकाबला करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
When is the International Day for Countering Hate Speech observed?
a. 21 जून
b. 20 जून
c. 19 जून
d. 18 जून
Answer: d. 18 जून
– यह दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित है।
– संयुक्त राष्ट्र (UN) के अनुसार, हेट स्पीच किसी भी प्रकार का भाषण या लेखन है, जो धर्म, जातीयता, राष्ट्रीयता, नस्ल, रंग, वंश, लिंग, या किसी अन्य पहचान कारक के आधार पर किसी व्यक्ति या समूह पर हमला करता है।