यह 16 & 17 जुलाई 2023 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में ये महत्वपूर्ण सवाल-जवाब की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के 14 सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।
PDF Download: Click here
1. नोवाक जोकोविच को हराकर किस खिलाड़ी ने ग्रैंड स्लैम ‘विंबलडन’ पुरुष एकल 2023 खिताब जीता?
Who won the Grand Slam ‘Wimbledon’ men’s singles 2023 title by defeating Novak Djokovic?
a. डेनियल मेदवेदेव
b. कार्लोस अल्कारेज
c. कैस्पर रूड
d. टेलर फ्रिट्ज़
Answer: b. कार्लोस अल्कारेज
– 20 साल के कार्लोस अल्कारेज ने 16 जुलाई 2023 को विंबलडन मेंस सिंगल्स फाइनल का खिताब जीता।
– उन्होंने 36 साल के नोवाक जोकोविच को हराकर चौंकाने वाली जीत हासिल की।
– कार्लोस अल्कारेज, स्पेनिश युवा खिलाड़ी हैं।
– उनका यह पहला विंबलडन खिताब है।
– टेनिस में यह उनका दूसरा ग्रैंड स्लैम है, उन्होंने 2022 में US ओपन जीता था।
– वह दुनिया के नंबर वन रैंकिंग खिलाड़ी हैं।
– अल्कारेज ने विंबलडन जीत के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ये मेरे लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा है.”
विंबलडन जीतने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी
– अल्कारेज ओपन एरा में विंबलडन खिताब जीतने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
– वर्ष 1985 में 17 वर्षीय बोरिस बेकर और 1976 में 20 वर्षीय बियोन बॉग ने ये खिताब जीता था।
—————-
2. ग्रैंड स्लैम ‘विंबलडन’ महिला एकल 2023 खिताब जीता?
Grand Slam ‘Wimbledon’ Women’s Singles 2023 title won?
a. मार्केटा वोंड्रौसोवा
b. इगा स्वेटेक
c. अरीना सबालेंका
d. ओंस जेब्यूर
Answer: a. मार्केटा वोंड्रौसोवा
– चेक गणराज्य की 24 वर्षीय मार्केटा वोंड्रोसोवा ने विंबलडन ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वालीं पेशेवर युगल में पहली गैर वरीय (unseeded female) खिलाड़ी बन गई हैं।
– उन्होंने फाइनल में ट्यूनीशिया की ओंस जेब्यूर को हराया।
विंबलडन पुरुष युगल 2023 खिताब
– वेस्ले कूलहोफ़ (नीदरलैंड) और नील स्कूपस्की (UK)
विंबलडन महिला युगल 2023 खिताब
– हसिह सु-वेई (ताइवान) और बारबोरा स्ट्रिकोवा (चेक गणराज्य)
विंबलडन मिश्रित युगल 2023 खिताब
– मेट पाविक (क्रोएशिया) और ल्यूडमिला किचेनोक (यूक्रेन)
ग्रैंडस्लैम 2023 खिताब के पुरुष व महिला एकल विजेता
ग्रैंडस्लैम : पुरुष : महिला
– विंबलडन (लंदन में) : कार्लोस अल्कारेज – मार्केटा वोंड्रौसोवा
– फ्रेंच ओपन (पेरिस में) : नोवाक जोकोविच – इगा स्वेटेक
– ऑस्ट्रेलियन ओपन (मेलबर्न) : नोवाक जोकोविच – अरीना सबालेंका
– US ओपन (न्यूयार्क में) : —– (अगस्त में होगा)
—————
3. भारत और UAE ने डॉलर की जगह स्थानीय मुद्राओं (रुपए और दिरहम) में व्यापार के लिए किस प्रणाली को स्थापित करने का समझौता किया?
India and UAE have signed an agreement to establish which system for trade in local currencies (Rupee and Dirham) instead of Dollar?
a. LCSS
b. SSLC
c. CSLS
d. LSSC
Answer: a. LCSS (Local Currency Settlement System)
– यह समझौता 15 जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की UAE (संयुक्त अरब अमीरात) की यात्रा के दौरान हुआ।
– इस समझौते पर RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास और UAE केंद्रीय बैंक के चीफ के बीच साइन हुआ।
– इसके तहत LCSS (Local Currency Settlement System – स्थानीय मुद्रा निपटान प्रणाली) स्थापित की जाएगी। ताकि दोनों देशों के बीच अमेरिकी डॉलर की जगह रुपए और दिरहम में व्यापार हो।
– भारत की एकीकृत भुगतान प्रणाली UPI को UAE की भुगतान प्रणाली IPP से जोड़ा जाएगा।
– दोनों देश के बैंकों के गवर्नरों ने इस समझौते के कागजातों को एक दूसरे को सौंपा।
डॉलर की जगह रुपए और दिरहम में ट्रेड से क्या फायदा
– वित्त वर्ष 2022-23 में भारत और यूएई के बीच द्विपक्षीय व्यापार 84.5 बिलियन डॉलर था।
– तो अब रुपए और दिरहम में व्यापार होने से डॉलर की जरूरत नहीं रहेगी।
– दरअसल, इंटरनेशनल ट्रेड का दुनिया में सर्वाधिक स्वीकार्य मुद्रा डॉलर है। तो भारत को भी पेमेंट डॉलर से करना होता है। इसके लिए भारत को डॉलर का इंतजाम करना होता है। विदेशी मुद्रा भंडर में डॉलर रखना होता है। यह डॉलर विदेशी निवेश और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के दौरान दूसरे देश से मिले पेमेंट से आता है।
– अगर भारत और UAE के बीच रुपए और दिरहम में व्यापार होगा, तो डॉलर की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसेसे रुपया मजबूत होगा।
RuPay स्विच व UAE स्विच कार्ड जुड़ेंगे
– RuPay Switch व UAE Switch को जोड़ने पर सहमति बनी है।
– दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वित्तीय मैसेजिंग को आसान बनाने के लिए आरबीआई और सेन्ट्रल बैंक यूएई भुगतान के मैसेजिंग सिस्टम को जोड़ा जाएगा।
भारत-यूएई रिश्ते की तीन बुनियाद
– भारत और संयुक्त अरब अमीरात तीन ई पर आधारित हैं- एनर्जी, इकोनॉमी और एक्सपैट्रिएट यानी आप्रवासी (भारतीय).
– पिछले वित्त वर्ष (2022-23) के दौरान यूएई भारत को कच्चा तेल सप्लाई कराने वाला तीसरा बड़ा देश था. भारत के तेल आयात में इसकी दस फीसदी हिस्सेदारी थी.
– लेकिन भारत ने यूएई से अब गैर तेल कारोबार को 2030 तक बढ़ा कर 100 अरब डॉलर तक ले जाने का फैसला किया है.
– भारत और यूएई के बीच बढ़ते रिश्तों में दोनों के बीच पिछले साल हुआ सीईपी ( कॉम्प्रिहेन्सिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप) समझौता अहम भूमिका निभा रहा है.
– यूएई अब भारत में चौथा सबसे बड़ा निवेशक बन गया है. इस समय भारत में इसका निवेश 3 अरब डॉलर से भी ज्यादा हो चुका है.
यूएई की भारत में दिलचस्पी क्यों बढ़ी ?
– सऊदी अरब की तरह ही संयुक्त अरब अमीरात भी अपनी अर्थव्यवस्था में विविधता लाना चाहता है.
– यूएई तेल आधारित अर्थव्यवस्था पर अपनी निर्भरता कम करना चाहता है. इसलिए ये दुनिया भर में निवेश के नए ठिकाने ढूंढ रहा है.
– इसके साथ अब उसका फोकस फूड बिजनेस, ग्रीन इन्फ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट कारोबार और ग्रीन इन्फ्रास्ट्रक्चर पर है.
UAE
प्रेसिडेंट – मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान
मुद्रा – UAE दिरहम
राजधानी – आबूधाबी
—————
4. किस IIT का कैंपस आबूधाबी में खोलने के लिए भारत और UAE के बीच MoU साइन हुआ?
MoU was signed between India and UAE to open the campus of which IIT in Abu Dhabi?
a. आईआईटी कानपुर
b. आईआईटी दिल्ली
c. आईआईटी खड़गपुर
d. आईआईटी मुंबई
Answer: b. आईआईटी दिल्ली
– भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की UAE यात्रा के दौरान दोनों देशों के शिक्षा मंत्रालयों के बीच MoU साइन हुआ।
– IIT दिल्ली का कैंपस UAE की राजधानी आबूधाबी में खुलेगा।
– तो IIT मद्रास के बाद IIT दिल्ली विदेश में कैंपस खोलने वाला दूसरा IIT बन जाएगा।
– जुलाई 2023 में ही आईआईटी मद्रास ने तंजानिया के ज़ांज़ीबार में एक परिसर स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था।
– IIT दिल्ली के आबू-धाबी कैंपस में मास्टर्स कोर्स जनवरी 2024 से शुरू हुआ। जबकि ग्रेजुएशन कोर्स सितंबर 2024 से पेश किए जाएंगे।
भारत के शिक्षा मंत्री – धर्मेंद्र प्रधान
—————–
5. विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस (World Day for International Justice) कब मनाया जाता है?
When is the World Day for International Justice celebrated?
a. 17 July
b. 16 July
c. 15 July
d. 14 July
Answer: a. 17 July
– इस दिवस को अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्याय दिवस या अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस भी कहा जाता है।
– यह दिन मौलिक मानवाधिकारों की वकालत और अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्याय को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।
क्यों मनाया जाता है यह दिवस
– दरअसल, 17 जुलाई 1998 को कई देशों ने इंटरनेशनल ट्रीटी ‘रोम स्टैचूट ऑफ द इंटरनेशनल क्रिमनल कोर्ट’ साइन किया था।
– इसी संधि के आधार पर 17 जुलाई 1998 को अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC- इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस) की स्थापना हुई थी।
– इसी वजह से 17 जुलाई को विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस मनाया जाता है।
इंटरनेशनल क्रिमनल कोर्ट (ICC) के बारे में
– मुख्यालय : द हेग, नीदरलैंड
– यह अदालत इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) से अलग है।
– प्रेसिडेंट : पिओट्र हॉफमांस्की
– स्थापना : 1 जुलाई 2002
– यह कोर्ट, इंटरनेशनल ट्रीटी ‘रोम स्टैचूट ऑफ द इंटरनेशनल क्रिमनल कोर्ट’ के तहत बना, जो 17 जुलाई 1998 को साइन किया गया था)
– सदस्य देश : 123 (भारत सदस्य नहीं, ट्रीटी साइन नहीं किया)
ICC के अधिकार क्षेत्र
– केवल उन्हीं देशों में जिसने ‘रोम स्टैचूट ऑफ द इंटरनेशन क्रिमनल कोर्ट’ ट्रीटी पर साइन और रेटिफाई किया हुआ है।
– कुल सदस्य देश 123 हैं।
किस तरह के अपराध के लिए ICC
(1) नरसंहार
(2) मानवता के खिलाफ अपराध
(3) युद्ध अपराध
(4) आक्रामकता का अपराध
(genocide, crimes against humanity, war crimes, and the crime of aggression)
—————-
6. किस अंतर्राष्ट्रीय खेल संगठन ने महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को पुरुषों के बराबर ‘पुरस्कार राशि’ देने का फैसला किया?
Which international sports organization has decided to give ‘prize money’ to women cricket players at par with men?
a. FIFA
b. ACC
c. ICC
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: c. ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल)
– आईसीसी ने 2030 तक पुरस्कार राशि में समानता हासिल करने के लक्ष्य तय किया हुआ है।
– इसी के तहत जुलाई 2023 में ICC ने अपने खेल आयोजनों में पुरुष और महिला दोनों टीमों के लिए समान पुरस्कार राशि की घोषणा की।
– इसी साथ ही टेस्ट क्रिकेट में ओवर-रेट प्रतिबंधों में भी बदलाव किया।
– ऐसा ही कदम BCCI अक्टूबर 2022 में ही उठा चुका है। BCCI ने मैच फीस और अवॉर्ड मनी को लेकर जेंडर इक्वेलिटी को अपनाया था।
ICC के फैसले से क्या बदलेगा
– यह फैसला दक्षिण अफ्रीका के डरबन में बैठक के दौरान आईसीसी ने की।
– आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने कहा कि पुरुष और महिला क्रिकेटरों को अब समान रूप से पुरस्कृत किया जाएगा।
– दरअसल, पुरुष और महिला खिलाडि़यों की मैच फीस में दोगुने का अंतर है।
– 2019 पुरुष क्रिकेट विश्व कप में चैंपियन इंग्लैंड को 28.4 करोड़ रुपए मिले थे।
– इसकी तुलना में, महिला वनडे विश्व कप विजेता टीम को इंग्लैंड में 2017 टूर्नामेंट से $ 1.5 मिलियन (12.30 करोड़ रुपये) मिले।
– अब यह अंतर खत्म होगा।
—————-
7. भारत की थोक महंगाई दर (wholesale inflation rate) जून 2023 में कितनी रही?
What was India’s wholesale inflation rate in June 2023?
a. (-) 4.12%
b. (-) 3.48%
c. (-) 2.48%
d. (+) 1.48%
Answer: a. (-) 4.12%
– जून 2023 में थोक महंगाई दर घटकर -4.12% पर आ गई है।
– इसके साथ ही थोक महंगाई साढ़े 7 साल के निचले स्तर पर आ गई है। इससे पहले अक्टूबर 2015 में ये -3.81% पर आई थी।
– मई 2023 में थोक महंगाई दर -3.48% रही थी।
खुदरा महंगाई दर
– केंद्र सरकार ने इससे पहले जून 2023 का खुदरा महंगाई दर जारी किया था। यह 4.81% थी।
थोक महंगाई दर की रिपोर्ट किसने जारी की
– Department for Promotion of Industry and Internal Trade (DPIIT)
– यह Ministry of Commerce and Industry के अंतर्गत है।
(नोट – खुदरा महंगाई दर NSO जारी करता है।)
थोक महंगाई दर क्या होती है?
– यह महंगाई दर, थोक मूल्य सूचकांक (WPI – होलसेल प्राइस इंडेक्स) के आधार पर तैयार होती है।
– होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) या थोक मूल्य सूचकांक का मतलब उन कीमतों से होता है, जो थोक बाजार में एक कारोबारी दूसरे कारोबारी से वसूलता है।
– ये कीमतें थोक में किए गए बिजनेस से जुड़ी होती हैं।
(नोट – खुदरा महंगाई दर, कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स से तय होता है)
खुदरा और थोक महंगाई में जबरदस्त अंतर का मतलब?
– मतलब कि जिंदगी जीने की लागत तो बढ़ रही है, लेकिन प्रोड्यूसर्स की प्रॉफिट मार्जिन में बढ़ोत्तरी नहीं हो रही है और मांग नहीं बढ़ रही है।
– खुदरा और थोक महंगाई का आंकड़ा भ्रम में डाल सकता है। लेकिन चौकाने वाले तथ्य हैं।
– अनाज की महंगाई 8 प्रतिशत से अधिक है। लेकिन मैन्युफैक्चर प्रोडक्शन में माइनस में है।
– उत्पादक के स्तर पर महंगाई नहीं बढ़ रही है। लेकिन कंज्यूमर स्तर पर महंगाई बढ़ रही है।
– केंद्र सरकार का कहना है कि थोक मूल्य सूचकांक में गिरावट की मूल वजह – खनिज तेलों, खाद्य उत्पादों, मूल धातुओं, कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा वस्त्रों के मूल्यों में कमी है।
—————-
8. 19वें एशियाई खेलों में पुरुष टी20 स्पर्धा के लिए भारतीय टीम का कप्तान किसे बनाया गया?
Who was named the captain of the Indian team for the men’s T20 event at the 19th Asian Games?
a. यशस्वी जयसवाल
b. रुतुराज गायकवाड़
c. रोहित शर्मा
d. शिवम मावी
Answer: b. रुतुराज गायकवाड़
– चीन में 23 सितंबर 2023 से 19वां एशियन गेम्स होगा।
– इसके क्रिकेट इवेंट के लिए बीसीसीआई ने भारतीय पुरुष टीम का एलान कर दिया है।
– टीम की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ संभालेंगे।
एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम:
– रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन
——————
9. 19वें एशियाई खेलों में टी20 स्पर्धा के लिए महिला टीम का कप्तान किसे बनाया गया?
Who was named the captain of the women’s team for the T20 event at the 19th Asian Games?
a. हरमनप्रीत कौर
b. स्मृति मंधाना
c. शैफाली वर्मा
d. अंजलि सरवानी
Answer: a. हरमनप्रीत कौर
टीम – हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बारेड्डी
—————-
10. एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में ज्योति याराजी ने किस श्रेणी में गोल्ड मेडेल जीता?
In which category did Jyoti Yaraji win the gold medal in the Asian Athletics Championships 2023?
a. महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़
b. महिलाओं का 3000 मीटर स्टीपलचेज़
c. 4×400 मीटर रिले
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: a. महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़
—————-
11. एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में अब्दुल्ला अबूबकर ने किस श्रेणी में गोल्ड मेडेल जीता?
In which category did Abdullah Abubakar win the gold medal in the Asian Athletics Championships 2023?
a. पुरुषों का सिंगल जंप
b. पुरुषों का डबल जंप
c. पुरुषों का ट्रिपल जंप
d. पुरुषों का 400 मीटर दौड़
Answer: c. पुरुषों का ट्रिपल जंप
—————-
12. पारूल चौधरी ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में किस श्रेणी में गोल्ड मेडेल जीता?
In which category did Parul Chowdhary win the gold medal in the Asian Athletics Championships 2023?
a. महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ दौड़
b. महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़
c. 4×400 मीटर रिले
d. महिलाओं की 100 मीटर हर्डल
Answer: a. महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ दौड़
—————-
13. अजय कुमार सरोज ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में किस श्रेणी में गोल्ड मेडेल जीता?
In which category did Ajay Kumar Saroj win the gold medal in the Asian Athletics Championships 2023?
a. पुरुषों का 400 मीटर दौड़
b. पुरुषों का सिंगल जंप
c. पुरुषों का ट्रिपल जंप
d. पुरुषों का 1500 मीटर
Answer: d. पुरुषों का 1500 मीटर