यह 15 जून 2023 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में ये महत्वपूर्ण सवाल-जवाब की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के 10 सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।
PDF Download: Click here
1. भारत की थोक महंगाई दर (wholesale inflation rate) मई 2023 में कितनी रही?
What was India’s wholesale inflation rate in May 2023?
a. (-) 3.48%
b. (-) 1.48%
c. (-) 2.48%
d. (+) 1.48%
Answer: a. (-) 3.48%
– मई 2023 में थोक महंगाई दर घटकर -3.48% पर आ गई है।
– इसके साथ ही थोक महंगाई साढ़े 7 साल के निचले स्तर पर आ गई है। इससे पहले अक्टूबर 2015 में ये -3.81% पर आई थी।
– अप्रैल 2023 में थोक महंगाई दर -0.92% रही थी।
खुदरा महंगाई दर
– केंद्र सरकार ने इससे पहले मई 2023 का खुदरा महंगाई दर जारी किया था। यह 4.25% थी।
थोक महंगाई दर की रिपोर्ट किसने जारी की
– Department for Promotion of Industry and Internal Trade (DPIIT)
– यह Ministry of Commerce and Industry के अंतर्गत है।
(नोट – खुदरा महंगाई दर NSO जारी करता है।)
थोक महंगाई दर क्या होती है?
– यह महंगाई दर, थोक मूल्य सूचकांक (WPI – होलसेल प्राइस इंडेक्स) के आधार पर तैयार होती है।
– होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) या थोक मूल्य सूचकांक का मतलब उन कीमतों से होता है, जो थोक बाजार में एक कारोबारी दूसरे कारोबारी से वसूलता है।
– ये कीमतें थोक में किए गए बिजनेस से जुड़ी होती हैं।
(नोट – खुदरा महंगाई दर, कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स से तय होता है)
थोक महंगाई दर में इतनी कमी कैसे?
– मुख्य रूप से खनिज तेलों, मूल धातुओं, फूड प्रोडक्ट, टेक्सटाइल, गैर-खाद्य वस्तुओं, क्रूड पेट्रोलियम और नेचुरल गैस, केमिकल और केमिकल प्रोडक्ट की कीमतों में हुई कमी के कारण मई, 2023 में मुद्रास्फीति की दर में गिरावट आयी है
कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर : पीयूष गोयल
—————
2. ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ 2023 अवॉर्ड इनमें से किसे मिला?
Who among the following received the ‘Governor of the Year’ 2023 award?
a. शक्तिकांत दास
b. उर्जित पटेल
c. जे पॉवेल
d. एंड्रयू बेली
Answer: a. शक्तिकांत दास
– RBI के गवर्नर को यह अवॉर्ड जून 2023 में लंदन में आयोजित ईवेंट में पाया।
– किसने अवॉर्ड दिया – ‘इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिसर्च जर्नल सेंट्रल बैंकिंग’ ने।
– अवॉर्ड क्यों मिला – कोविड-19 के कठिन समय में अपनी स्थिर लीडरशिप के लिए।
– शक्तिकांत दास 1980 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं।
– उन्होंने 12 दिसंबर 2018 को RBI के 25 वें गवर्नर का पद संभाला था। उन्हें उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद गवर्नर बनाया गया था।
यह अवॉर्ड पाने वाले दूसरे गवर्नर
– यह दूसरी बार है, जब किसी भारतीय केंद्रीय बैंक के गवर्नर ने यह अवॉर्ड जीता है।
– दास से पहले 2015 में रघुराम राजन को ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
—————
3. ‘सेंट्रल बैंक ऑफ द ईयर 2023’ अवॉर्ड किस केंद्रीय बैंक को मिला?
Which central bank received the ‘Central Bank of the Year 2023’ award?
a. आरबीआई
b. नेशनल बैंक ऑफ यूक्रेन
c. फेडरल रिजर्व
d. बैंक ऑफ इंग्लैंड
Answer: b. नेशनल बैंक ऑफ यूक्रेन
– ‘इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिसर्च जर्नल सेंट्रल बैंकिंग’ (IJCB) ने वर्ष 2023 के लिए यूक्रेन नेशनल बैंक को ‘सेंट्रल बैंक ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड के लिए दिया।
—————
4. किस भारतीय डॉक्यूमेंट्री ने ‘WHO हेल्थ फॉर ऑल फिल्म फेस्टिवल’ में पुरस्कार जीता?
Which Indian documentary won an award at the WHO Health for All Film Festival?
a. When Climate Change Turns Violent
b. Jonathan’s Miracle Feet
c. Gasping for life
d. one in 36 million
Answer: a. When Climate Change Turns Violent
– विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 7 जून 2023 को कई अवॉर्ड की घोषणा की।
– इनमें भारतीय डॉक्यूमेंट्री ‘When Climate Change Turns Violent’ भी शामिल है।
– इस डॉक्यूमेंट्री को ‘क्लाइमेट चेंज एंड हेल्थ’ कैटेगरी में अवॉर्ड मिला।
– इसका निर्देशन राजस्थान की वंदिता सहरिया ने किया है। वह विजेताओं में एकमात्र भारतीय हैं।
दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की दो मूवी सलेक्टेड
– WHO के फिल्म फेस्टिवल में दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की दो फिल्मों ने पुरस्कार जीते।
– भारत के अलावा बांग्लादेश की एक मूवी “वन इन 36 मिलियन: स्टोरी ऑफ चाइल्डहुड लीड पॉइजनिंग इन बांग्लादेश” ने भी अवार्ड जीता है। इस मूवी को बेटर हेल्थ एंड वैल बीईंग कैटेगरी के लिए ये अवार्ड दिया गया। इसकी निर्देशक अरीफर रेहमा और मिताली दास हैं।
वर्ष 2019 में शुरू किया फेस्टिवल
– WHO ने हेल्थ फॉर ऑल फिल्म फेस्टिवल की शुरूआत 2019 में की थी। उसका उद्देश्य ऑडियो-विजुअल लैंग्वेज के जरिए हेल्थ स्टेटस पर फोकस करना है।
WHO
मुख्यालय : 7 अप्रैल 1948
महानिदेशक : टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस
—————
5. किस प्रदेश की सरकार ने अपने राज्य के पद्म अवार्ड विजेताओं के लिए 10 हजार रुपए मासिक पेंशन की घोषणा की?
Which state’s government announced a monthly pension of Rs 10,000 for the Padma award winners of its state?
a. पंजाब
b. हरियाणा
c. उत्तर प्रदेश
d. हिमाचल प्रदेश
Answer: b. हरियाणा
– मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 12 जून 2023 को राज्य के पद्म पुरस्कार विजेताओं को 10,000 रुपये मासिक पेंशन देने की घोषणा की।
– इन अवॉर्ड विजेताओं में पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण पाने वाले लोग शामिल हैं।
– इन विजेताओं को राज्य सरकार की ‘वोल्वो बस’ सेवा में मुफ्त यात्रा सुविधा देने की भी घोषणा की गई है।
हरियाणा
सीएम – मनोहर लाल खट्टर
गवर्नर – बंडारू दत्तात्रेय
राजधानी – चंडीगढ़
—————
6. UIDAI के नए CEO कौन नियुक्त हुए?
Who has been appointed as the new CEO of UIDAI?
a. राकेश खन्ना
b. विजय कुमार
c. अमित अग्रवाल
d. विप्लब राकेश
Answer: c. अमित अग्रवाल
UIDAI
– Unique Identification Authority of India
– भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण
– अध्यक्ष : जे सत्यनारायण
– स्थापना : 28 जनवरी 2009
– मंत्रालय : इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
अमित अग्रवाल
– वे 1993 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के IAS ऑफिसर हैं।
– उनकी नियुक्ति कार्मिक मंत्रालय ने की है।
—————
7. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के नए महानिदेशक कौन नियुक्त हुए?
Who has been appointed as the new Director General of National Testing Agency (NTA)?
a. विजय सिन्हा
b. अशोक बनर्जी
c. अशोक मौर्य
d. सुबोध कुमार सिंह
Answer: d. सुबोध कुमार सिंह
– वे 1997 बैच के छत्तीगढ़ कैडर के IAS अधिकारी हैं।
– नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की स्थापना नवंबर 2017 में हुई थी।
– यह शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत एजेंसी है।
– इसका मुख्य काम एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस में एंट्रेंस एग्जाम करवाना है। जैसे – JEE मेन, NEET, CMAT, CUET और अन्य।
—————
8. इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के नए अध्यक्ष कौन चुने गए, जो Indigo के CEO हैं?
Who has been elected as the new President of the International Air Transport Association (IATA), who is the CEO of Indigo?
a. पीटर एल्बर्स
b. कैंपवेल विल्सन
c. अश्वनी लोहानी
d. राकेश कुमार
Answer: a. पीटर एल्बर्स
– भारतीय एयरलाइन कंपनी इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स को इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का चेयरमैन चुना गया है।
– वह इस पद पर साल 2024 तक बने रहेंगे।
IATA – इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन
– यह विश्व की तमाम एयरलाइन का सबसे बड़ा संगठन है।
– इससे लगभग 300 विमान कंपनियां जुड़ी हैं।
– मुख्यालय: मॉन्ट्रियल, कनाडा
– स्थापना: 19 अप्रैल 1945, हवाना, क्यूबा
—————
9. वैश्विक पवन दिवस (Global Wind Day) कब मनाया जाता है?
When is the Global Wind Day celebrated?
a. 12 May
b. 12 June
c. 15 June
d. 18 June
Answer: c. 15 June
– पहला पवन दिवस 2007 में यूरोपीय पवन ऊर्जा संघ (EWEA) द्वारा आयोजित किया गया था।
– पवन ऊर्जा ऊर्जा का एक नवीकरणीय स्रोत है जो बिजली उत्पन्न करने के लिए पवन की शक्ति का उपयोग करता है। जीवाश्म ईंधन के विपरीत, पवन ऊर्जा प्राकृतिक संसाधनों को कम नहीं करती है और इसका न्यूनतम पर्यावरणीय प्रभाव होता है।
– पवन ऊर्जा बिजली का एक स्वच्छ और विश्वसनीय स्रोत प्रदान करके सतत विकास को बढ़ावा देती है।
—————
10. विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Elder Abuse Awareness Day observed?
a. 11 June
b. 12 June
c. 15 June
d. 16 June
Answer: c. 15 June
वर्ष 2023 की थीम:
– वृद्धावस्था नीति, कानून और प्रमाण-आधारित प्रतिक्रियाओं में लिंगाधारित हिंसा (जीबीवी) को समाप्त करना
– Closing the Circle: Addressing Gender-Based Violence (GBV) in Older Age Policy, Law and Evidence-based Responses
– इस दिन को मनाने का उददेश्य बुजुर्ग के साथ होने वाले दुर्व्यवहार की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना, उन्हें जागरूक करना और इसे रोकने के प्रयास करना।
– संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 2011 में इंटरनेशनल नेटवर्क फॉर द प्रिवेंशन ऑफ एल्डर एब्यूज के अनुरोध के बाद आधिकारिक रूप से ‘वर्ल्ड एल्डर एब्यूज अवेयरनेस डे’ मनाने की मान्यता दी थी।