यह 14 अक्टूबर 2023 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।
PDF Download: Click here
1. किस ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट को शामिल करने के प्रस्ताव को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के कार्यकारी बोर्ड ने मंजूरी दी?
In which Olympic Games the proposal to include cricket was approved by the Executive Board of the International Olympic Committee (IOC)?
a. पेरिस 2024
b. लॉस एंजिल्स 2028
c. ब्रिस्बन 2032
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: b. लॉस एंजिल्स 2028
– इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा है कि पांच नए खेलों को 2028 (लॉस एंजिल्स) ओलंपिक में शामिल करने का प्रस्ताव आया था।
– इनमें टी-20 क्रिकेट, बेसबॉल, फ्लैग फुटबॉल, स्क्वैश और लेक्रोस शामिल हैं।
– IOC की एक्जेक्यूटिव कमेटी ने मंजूरी दे दी।
– हालांकि इस पर अंतिम फैसला 15-16 अक्टूबर को मुंबई में IOC के 141वें सत्र के दौरान मतदान के जरिए लिया जाएगा।
128 वर्ष बाद ओलंपिक में शामिल होगा क्रिकेट
– क्रिकेट आखिरी बार 1900 के पेरिस ओलंपिक में शामिल था।
– उस दौरान ब्रिटेन की क्रिकेट टीम ने फ्रांस को हराया था।
————–
2. वैश्विक भुखमरी सूचकांक (Global Hunger Index) 2023 में भारत की रैंक क्या है?
What is India’s rank in the Global Hunger Index 2023?
a. 66
b. 97
c. 115
d. 111
Answer: d. 111
– भारत 125 देशों के ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) 2023 में फिसलकर 111वें स्थान पर है।
– इसमें भारत का स्कोर 100 अंकों में 28.7 है, जो भूख के स्तर की ‘गंभीर’ (severity) श्रेणी में आता है। 2015 के बाद से भूख के खिलाफ इसकी प्रगति लगभग रुकी हुई है।
– हालाँकि, केंद्र सरकार ने त्रुटिपूर्ण कार्यप्रणाली का हवाला देते हुए लगातार तीसरे वर्ष भारत के प्रदर्शन पर आपत्ति जताई।
पिछले वर्षों में भारत रैंकिंग
2023: 125 देशों में 111 रैंक
2022: 121 देशों में 107 रैंक
2021: 116 देशों में 101 रैंक
2020: 107 देशों में 94 रैंक
2019: 117 देशों में 102 रैक
किसने रिपोर्ट जारी की
– आयरिश सहायता एजेंसी कंसर्न वर्ल्डवाइड और जर्मन संगठन वेल्ट हंगर हिल्फ़ ने संयुक्त रूप से अक्टूबर 2023 को ग्लोबल हंगर इंडेक्स जारी किया है।
– इस इंडेक्स के जरिए दुनिया में भूख और कुपोषण पर नजर रखी जाती है।
कैसे निकाला जाता है ग्लोबल हंगर इंडेक्स?
– यह इंडेक्स देशों के GHI स्कोर के माध्यम से निकाला जाता है।
GHI स्कोर के 4 इंडिकेटर-
1- अल्पपोषण (कुपोषण की वह स्थिति जिसमें पोषक तत्व गुण व मात्रा में शरीर के लिये पर्याप्त नहीं होते अल्पोषण कहलाती है)
2- बाल मृत्यु दर (पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर)
3. चाइल्ड स्टंटिंग (पांच साल से कम उम्र के बच्चे जिनकी उम्र के हिसाब से लंबाई कम है, जो लंबे समय से कुपोषण को दर्शाता है)
4- चाइल्ड वेस्टिंग (पांच साल से कम उम्र के बच्चे जिनका वजन उनकी ऊंचाई के हिसाब से कम है, तीव्र कुपोषण को दर्शाता है)
GHI 2023 में भारत की स्थिति
1. भारत की 16.6% आबादी अल्पपोषित (under-nourished) है।
2. पांच वर्ष कम उम्र के 3.1% बच्चों की मौत (child mortality) हो जाती है।
3. पांच वर्ष से कम उम्र के 35.5% बच्चों की लंबाई, उम्र के हिसाब से कम (stunted) हैं।
4. पांच वर्ष से कम उम्र के 18.7% बच्चे का वजन लंबाई के अनुसार कम (wasted) हैं।
दुनिया में भी भूख के खिलाफ लड़ाई में ठहराव
– वैश्विक भूख के खिलाफ लड़ाई में ठहराव काफी हद तक “अतिव्यापी संकटों के संयुक्त प्रभावों के कारण है, जिसमें सीओवीआईडी -19 महामारी, रूस-यूक्रेन युद्ध, आर्थिक ठहराव, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और शामिल हैं।
टॉप देश
– बेलारूस, चिली, चीन, कुवैत समेत 20 देशों को एक समान अंक मिले हैं। ये सभी देश टॉप पोजिशन में हैं।
– नोट – अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देश इस इंडेक्स में शामिल नहीं है।
पड़ोसी देशों की स्थिति
– चीन : 1 से 20 रैंक के देशों में (5 से कम स्कोर)
– श्रीलंका : 60 रैंक (13.3 स्कोर)
– बांग्लादेश : 81 रैंक (19.0 स्कोर)
– पाकिस्तान : 102 रैंक (26.2 स्कोर)
– अफगानिस्तान : 114 (30.6 स्कोर)
रिपोर्ट पर भारत सरकार ने क्या कहा
– महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (एमओडब्ल्यूसीडी) ने एक बार फिर जीएचआई पर सवाल उठाया और इसे “भूख का त्रुटिपूर्ण माप बताया जो भारत की वास्तविक स्थिति को प्रतिबिंबित नहीं करता”।
भूख और कुपोषण से निपटने के लिए भारत के इनिशिएटिव
नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट,2013
– यह एक्ट ग्रामीण आबादी के 75% और शहरी आबादी के 50% लोगों को टारगेटेड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के तहत सब्सिडी पर फूड प्रोडक्ट्स प्राप्त करने का अधिकार देता है।
पोषण (POSHAN) अभियान
– फुल फॉर्म: पीएम ओवरर्चिंग स्कीम फॉर होलिस्टिक नरिश्मन्ट (POSHAN)
– इस स्कीम को वर्ष 2018 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा वर्ष 2018 में शुरू किया था।
– इस स्कीम का उद्देश्य स्टंटिंग, एनीमिया और अल्पोषण को कम करना है।
फूड फोर्टिफिकेशन
– फूड फोर्टिफिकेशन एक प्रक्रिया है, जिसके अंतर्गत दूध, चावल और नमक जैसे मुख्य फूड प्रोडक्ट्स में जरूरी विटामिनों और मिनरल्स (आयरन,आयोडिन, जिंक, विटामिन A एंड D) को मिलाया जाता है।
– ताकि फूड प्रोडक्ट्स को बेहतर किया जा सके।
मिशन इंद्रधनुष
– इस मिशन के अंतर्गत दो वर्ष से कम आयु के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को 12 वैक्सीन प्रीवेंटेबल डिसीज (VPD) के विरुद्ध टीकाकरण प्रदान करना है।
ईट राइट इंडिया मूवमेंट
– यह फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) की एक पहल है, जो सभी सुरक्षित, स्वस्थ और साफ भोजन सुनिश्चित करने के लिए देश की फूड सिस्टम को बदलने के लिए है।
इंटिग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विसेज (ICDS) योजना
– इस योजना को वर्ष 1975 में शुरू किया गया था।
– यह योजना 0-6 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को छह सेवाओं का पैकेज प्रदान करती है।
—————-
3. इजरायल ने 10 लाख फलिस्तीनियों को गाजा के उत्तरी क्षेत्र से निकल जाने को कहा
Israel asks 1 million Palestinians to leave northern Gaza area
– इजरायल ने 13 अक्टूबर 2023 को उत्तरी गाजा में रहने वाले सभी लोगों से 24 घंटों के भीतर इलाक़ा ख़ाली कर दक्षिण की तरफ़ जाने को कहा है।
– इस क्षेत्र में गाजा की आधी आबादी यानी लगभग 10 लाख लोग रहते हैं।
– इसराइली डिफेन्स फ़ोर्सेस ने ऐलान किया है, “आने वाले दिनों में सेना ग़ज़ा शहर में अपनी कर्रवाई जारी रखेगी, साथ ही वो ये कोशिश भी करेगी कि आम नागरिक इस कारण प्रभावित न हों.”
– फोर्स का कहना है कि हमास के लड़ाके शहर के नीचे बिछी सुरंगों में और रिहाइशी इमारतों में ग़ज़ा के मासूस आम लोगों के बीच छिपे हैं।
तीन लाख से ज्यादा सैनिकों को जुटाया गया
– बाद इजराइल ने गाजा पर हमले के लिए 1 लाख सैनिक भेजे हैं। 3 लाख 60 हजार से ज्यादा रिजर्व सैनिकों को जुटाया जा रहा है। सभी को अंदेशा है कि इजराइल गाजा पर जमीनी कब्जा करने जा रहा है।
संयुक्त राष्ट्र ने कहा – गंभीर मानवीय परिणाम होंगे
– संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि इसराइल के इस क़दम से करीब 10-11 लाख लोग प्रभावित होंगे।
– संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान जारी कर कहा, “संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि इतनी बड़ी तादाद में लोगों का एक जगह से दूसरी जगह जाने के गंभीर मानवीय परिणाम होंगे.”
– संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों और इंटरनेशनल रेड क्रॉस के काफिले ग़ज़ा शहर से दक्षिण की तरफ़ जाते देखा गया है. हो सकता है कि यहाँ से निकलने की तैयारी हो।
– ये इलाक़ा काफ़ी सघन आबादी वाला इलाक़ा है. यहाँ बच्चे और बूढ़े, पहले ही इसराइल के हमलों के कारण अस्पतालों में घायलों की संख्या बढ़ी हुई है।
—————–
4. 9वां G20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (P20) किस शहर में आयोजित हुआ?
The 9th G20 Parliamentary Speakers Summit (P20) was held in which city?
a. मुंबई
b. पेरिस
c. चेन्नई
d. नई दिल्ली
Answer: d. नई दिल्ली
– P20 शिखर सम्मेलन कब और कहां आयोजन : 13 और 14 अक्टूबर 2023 को नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में।
– इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
– इसमें जी20 देशों के संसद अध्यक्ष और सभापति हिस्सा लेते हैं।
पीएम मोदी ने क्या कहा
– पीएम मोदी ने इस बात पर अफसोस जताया कि संयुक्त राष्ट्र में भी आतंकवाद की परिभाषा पर एकमत नहीं है।
– इजरायल में उपजे संकट का नाम लिए बिना कहा कि दुनिया के अलग कोनों में जो कुछ भी घट रहा है, उससे आज कोई भी अछूता नहीं है।
– ‘आतंकवाद, चाहे यह कहीं भी हो या किसी भी कारण से हो, यह मानवता के खिलाफ है।’
– पीएम मोदी ने कहा कि करीब 20 साल पहले आतंकवादियों ने हमारी संसद को निशाना बनाया था। उस समय संसद का सत्र चल रहा था और आतंकवादियों की मंशा सांसदों को बंदी और उनको खत्म करने की थी। दुनिया को भी एहसास हो रहा है कि आतंकवाद दुनिया के लिए कितनी बड़ी चुनौती है।
कनाडाई संसद के स्पीकर शामिल नहीं हुए
– इस मीटिंग में कनाडा के संसद के स्पीकर शामिल नहीं हुए। दरअसल, जून में खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों को शामिल करने के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद भारत, कनाडा के संबंधों में गिरावट आई है। भारत ने इस आरोप को “बेतुका” बताते हुए खारिज कर दिया था।
– लोकसभा के अध्यक्ष – ओम बिड़ला
– राज्यसभा के सभापति – जगदीप धनखड़
—————-
5. किस तमिल लेखक को सरस्वती सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया?
Which Tamil writer was honored with Saraswati Samman 2022?
a. शिवशंकरी
b. आदवन् सुन्दरम्
c. बालकुमारन्
d. चारू निवेदिता
Answer: a. शिवशंकरी
– उन्हें ये सम्मान 12 अक्टूबर 2023 को उनकी आत्मकथा सूर्य वामसम के लिए दिया गया।
– यह पुरस्कार के.के. बिड़ला फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत किया गया था, और इसे पूर्व संघ मंत्री एम. वीरप्पा मॉयली ने उन्हें प्रदान किया।
– पुरस्कार के साथ ही एक प्रशस्ति, प्लैक, और 15 लाख रुपये भी दिया गया।
– इस पुस्तक को सिलेक्शन कमेटी ने चुना था, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज अर्जुन कुमार सिक्री ने मुख्य भूमिका निभाई।
– सूर्या वामसम, एक निर्दोष बच्चे के जीवन में एक गहरी झलक प्रदान करता है।
– शिवशंकरी अब तक 36 उपन्यास, 150 लघु कथाएँ, पांच यात्रा वृत्तांत, निबंधों के सात संग्रह और तीन आत्मकथाएँ लिख चुकी हैं।
– उन्होंने तमिल लघु कथाओं के दो संकलन भी तैयार किए हैं।
सरस्वती सम्मान के बारे में:
– सरस्वती सम्मान भारत के सबसे प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कारों में से एक है।
– अब तक, योग्य लेखकों को 32 सरस्वती सम्मान पुरस्कार प्रदान किए गए हैं, जिसमें शिवशंकरी का संस्मरण, सूर्य वामसम, शानदार सूची में शामिल है।
—————-
6. रेल मंत्रालय की किन दो कंपनियों को अक्टूबर 2023 में नवरत्न दर्जा मिला?
Which two companies of Railway Ministry got Navratna status in October 2023?
a. IRCTC और इरकॉन
b. IRFC और राइट्स लिमिटेड
c. दिल्ली मेट्रो और IRCTC
d. इरकॉन और राइट्स लिमिटेड
Answer: d. इरकॉन और राइट्स लिमिटेड
– वित्त मंत्रालय ने 12 अक्टूबर 2023 को इरकॉन (इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड) को 15वां और राइट्स (राइट्स लिमिटेड) को 16वां नवरत्न घोषित किया।
– नवरत्न का दर्जा मिलने से राइट्स को अपने ब्रांड को आगे बढ़ाने, वैश्विक बाजार में अधिक प्रभावी ढंग से प्रतिस्पर्धा करने और विकास के लिए नए मोर्चे पर अधिक दमखम से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
– “नवरत्न” का दर्जा दिए जाने से, कंपनियों को बाजार की विश्वसनीयता बढ़ाने और बड़े आकार की पीपीपी परियोजनाएं शुरू करने में लाभ होगा।
—————–
7. देश के 15वें नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (CPSE) का नाम बताएं?
Name the 15th Navratna Central Public Sector Enterprise (CPSE) of the country?
a. IRCTC
b. इरकॉन
c. राइट्स लिमिटेड
d. IRFC
Answer: b. इरकॉन (Indian Railway Construction Limited)
– इरकॉन की मुख्य क्षमता रेलवे, राजमार्ग और एक्स्ट्रा हाई टेंशन सबस्टेशन इंजीनियरिंग और निर्माण में है।
– इरकॉन का भारत और अन्य देशों के कई राज्यों में व्यापक संचालन है।
– कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 10,750 करोड़ रुपये का समेकित वार्षिक कारोबार और 765 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ दर्ज किया है।
इरकॉन
– स्थापना : 1976
– मुख्यालय : नई दिल्ली
– चेयरमैन और MD : योगेश कुमार मिश्रा
—————–
8. देश के 16वें नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (CPSE) का नाम बताएं?
Name the 16th Navratna Central Public Sector Enterprise (CPSE) of the country?
a. IRCTC
b. इरकॉन
c. राइट्स लिमिटेड
d. IRFC
Answer: c. राइट्स लिमिटेड (Rail India Technical and Economic Service)
– राइट्स लिमिटेड भारत में एक लीडिंग ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और इंजीनियरिंग फर्म है।
– यह ट्रांसपोर्ट, रेलवे, रोलिंग स्टॉक के निर्यात, नेशनल हाइवे, एयरपोर्ट, शहरी इंजीनियरिंग व निरंतरता, बंदरगाह व जलमार्ग और ऊर्जा प्रबंधन के विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करता है।
राइट्स लिमिटेड
– स्थापना : 1974
– मुख्यालय : गुड़गांव
– चेयरमैन और MD : राहुल मिथल
——
देश में PSU / CPSE की कैटेगरी
– महारत्न, नवरत्न, मिनिरत्न कैटेगरी-1 और मिनिरत्न कैटेगरी-2
– महारत्न, नवरत्न का दर्जा CPSE यानी सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज कंपनियों के लिए होता है. इसमें प्राइवेट सेक्ट की कंपनियां शामिल नहीं हो सकती हैं
भारत में नवरत्न कंपनियों का दर्जा कब शुरू किया गया?
– वर्ष 1997
देश में महारत्न कंपनियों का दर्जा कब शुरू किया गया?
– वर्ष 2009
महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न का दर्जा मिलने का क्या लाभ है?
– उन्हें विकास का अधिक अवसर मिलता है। महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न कंपनियों को प्रशासनिक स्वायत्तता, निवेश एवं विलय के लिए अधिकार तथा विस्तार हेतु अन्य नीतियों के निर्धारण की स्वतंत्रता प्राप्त होती है।
‘नवरत्न’ कंपनियों के नाम की सूची
1. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
2. कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
3. इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड
4. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
5. महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड
6. नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड
7. राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड
8. नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड
9. एनएमडीसी लिमिटेड
10. रेल विकास निगम लिमिटेड
11. राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड
12. शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
13. ONGC विदेश लिमिटेड
14. राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड
15. इरकॉन
16. राइट्स लिमिटेड
महारत्न कंपनियों के नाम की सूची
1. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
2. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
3. कोल इंडिया लिमिटेड
4. गेल इंडिया लिमिटेड
5. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
6. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
7. एनटीपीसी लिमिटेड
8. तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC)
9. पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन
10. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
11. ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड
12. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड
13. ऑयल इंडिया लिमिटेड
——————
9. विश्व मानक दिवस (World Standards Day) कब मनाया जाता है?
When is World Standards Day celebrated?
a. 13 अक्टूबर
b. 14 अक्टूबर
c. 15 अक्टूबर
d. 16 अक्टूबर
Answer: b. 14 अक्टूबर
2023 की थीम
– बेहतर विश्व के लिए साझा दृष्टिकोण – सतत विकास लक्ष्यों के लिए मानक” (एसडीजी3 को शामिल करते हुए)
– Shared Vision for a Better World – Standards for Sustainable Development Goals” (incorporating SDG3)
SDG 3 (सतत विकास लक्ष्य 3)
– सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज और सभी पुरुषों और महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की समान पहुंच प्राप्त करना
– नवजात शिशुओं, शिशुओं और पांच साल से कम उम्र के बच्चों की रोकी जा सकने वाली मृत्यु को समाप्त करें
– महामारी ख़त्म करो
– रोकी जा सकने वाली बीमारियों और अकाल मृत्यु से होने वाली अनावश्यक पीड़ा को रोकें
– विश्व मानक दिवस का उद्देश्य वैश्विक अर्थव्यवस्था में मानकीकरण के महत्व को बताना है।
– उपभोक्तओं, नियामकों और उद्योग के बीच जागरूकता पैदा करने, महत्व, और विश्व अर्थव्यवस्था में मानकीकरण की आवश्यकता के बारे जागूकता पैदा करना।
– भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards) ने भी एक राष्ट्र एक मानक के सिद्धान्त पर जोर दिया।
– विश्व मानक दिवस मनाने की शुरुआत वर्ष 1970 में हुई।
—————
10. विश्व सफेद छड़ी दिवस कब मनाया जाता है?
When is World White Cane Day celebrated?
a. 13 अक्टूबर
b. 14 अक्टूबर
c. 15 अक्टूबर
d. 16 अक्टूबर
Answer: c. 15 अक्टूबर
– यह दिवस दृष्टिबाधित के लिए समर्पित हैं।
– इस दिवस का मुख्य उद्देश्य दृष्टि बाधित बच्चों में जोश और उमंग भरना है।
– सफेद छड़ी एक ऐसा उपकरण है जो नेत्रहीन लोगों को सड़कों पर चलने में मदद करता है।
– यह उपयोगकर्ता के कौशल और प्रतिभा, गतिशीलता और स्वतंत्रता का भी प्रतीक है।