यह 13 & 14 अगस्त 2023 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।
PDF Download: Click here
1. विदेश मंत्रालय ने भारतीयों को जल्दी से जल्दी किस देश को छोड़ देने की एडवाइजरी जारी की?
The Ministry of External Affairs has issued an advisory to Indians to leave which country as soon as possible?
a. फ्रांस
b. नाइजर
c. दक्षिण अफ्रीका
d. क्यूबा
Answer: b. नाइजर
– अफ्रीकी मुल्क नाइजर में तख्तापलट के बीच भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की है।
– विदेश मंत्रालय ने कहा है कि जितनी जल्दी हो सके भारतीय नागरिक नाइजर छोड़ दें।
– भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि मौजूदा स्थित के मद्देनजर, जिन भारतीय नागरिकों को नाइजर में रहना जरूरी नहीं है, उन्हें जल्द से जल्द देश (नाइजर) छोड़ने की सलाह दी जाती है।
– नाइजर में वहां की सेना ने एयरस्पेस बंद कर दिया है। हालांकि भारतीय दूतावास की सहायता से लोग लैंड बॉर्डर के जरिए बाहर निकल सकते हैं।
– आपात स्थिति में भारतीय नागरिक नियामी स्थित भारतीय दूतावास के नंबर (+ 227 9975 9975) पर संपर्क कर सकते हैं।
नाइजर में तख्तापलट
– नाइजर में सेना ने राष्ट्रपति को सत्ता से हटाते हुए देश की कमान खुद संभाल ली है।
– जुलाई 2023 में नाइजर के राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम को सेना ने हिरासत में लेते हुए देश का कंट्रोल खुद लेने का ऐलान कर दिया था। कोई देश मदद के लिए आगे नहीं आए इसके लिए सेना ने अपने नाइजर बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिए हैं।
नाइजर
राजधानी : नियामी
मुद्रा : वेस्ट अफ्रीकन CFA फ्रैंक
पड़ोसी देश : नाइजीरिया, चाड, लीबिया, अल्जीरिया, माली, बुर्किना फासो, बेनिन
पिछले 3 सालों में पश्चिमी और मध्य अफ्रीकी देश में हुए तख्तापलट
देश और तख्तापलट
– चाड : अप्रैल 2021
– माली : अगस्त 2020
– बुर्किना फासो : जनवरी 2022
– गिनी : सितंबर 2021
– सूडान : अप्रैल 2019
—————-
2. पाकिस्तान के नए कार्यवाहक प्रधानमंत्री कौन बने?
Who became the new caretaker Prime Minister of Pakistan?
a. नवाज शरीफ
b. राजा रियाज
c. अनवार उल हक
d. हामिद मीर
Answer: c. अनवार उल हक
अनवार उल हक केयरटेकर प्रधानमंत्री
– पाकिस्तान में नेशनल असेंबली का कार्यकाल 12 अगस्त 2023 को खत्म हो गया।
– चुनावी प्रक्रिया तक के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और विपक्ष के नेता राजा रियाज ने अनवार उल हक का नाम चुना और राष्ट्रपति को भेजा।
– इसके बाद राष्ट्रपति ने अनवार उल हक को पाकिस्तान का केयरटेकर प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
– खास बात तो ये है कि अब तक सिर्फ 2 बार 2013-2018 और 2018- 2023 में पाकिस्तान की नेशनल असेंबली अपने कार्यकाल के अंत तक चली है। इससे पहले पाकिस्तान में कोई सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाई।
पाकिस्तान में केयरटेकर प्रधानमंत्री क्यों
– पाकिस्तान में नेशनल असेंबली का कार्यकाल पूरा होने के बाद आम चुनाव की प्रक्रिया शुरू होती है।
– भारत में ऐसा नहीं है। भारत में लोकसभा के कार्यकाल खत्म होने से पहले चुनाव और रिजल्ट आ जाता है। यह बेहतर तरीका है और दुनिया के ज्यादातर लोकतांत्रिक देशों में ऐसा ही होता है।
– लेकिन पाकिस्तान अलग तरह की प्रक्रिया है।
– पाकिस्तानी कानून के मुताबिक संसद भंग होने के बाद इलेक्शन कमीशन एक्शन में आता है।
– वहां के संविधान के तहत इलेक्शन कमीशन को 60 से 90 दिनों के भीतर देश में आम चुनाव कराने होते हैं।
– जब तक चुनाव नहीं हो जाते, देश को एक अंतरिम सरकार चलाती है।
– इसके प्रमुख अंतरिम प्रधानमंत्री होते हैं।
– हालांकि इस बार पाकिस्तान में परिसिमन की वजह से चुनाव लंबे समय तक लटक सकता है। अगले साल चुनाव हो सकता है।
अंतरिम सरकार की जिम्मेदारी
– नई सरकार चुने जाने तक देश में जरूरी काम होते रहें और साथ ही निष्पक्ष चुनाव कराए जा सकें।
– अनवर-उल-हक को लेकर कहा जाता है कि उनकी पार्टी और उनके संबंध पाकिस्तानी सेना के साथ काफी अच्छे हैं. इसलिए ही शायद उन्हें कार्यवाहक प्रधानमंत्री के पद के तौर पर इसका इनाम दिया गया है।
– सभी इस बात से सहमत होंगे कि पाकिस्तान में सरकार पर्दे के पीछे से सेना ही चलाती है
क्या इमरान खान फिर से चुनाव लड़ पाएंगे?
– इमरान खान 5 अगस्त को गिरफ्तार हुए। पिछले 3 महीने में ये उनकी दूसरी गिरफ्तारी थी।
– अप्रैल 2022 में सत्ता से बाहर होने के बाद उनके खिलाफ पाकिस्तान की कोर्ट में 180 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इनमें से कई तो राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हैं।
– उनपर चुनाव लड़ने पर पांच साल का प्रतिबंध लग गया है।
—————-
3. कंबोडिया के नए प्रधानमंत्री का नाम बताएं?
Name the new prime minister of Cambodia?
a. हुन मानेट
b. हुन सेन
c. खमेर रूज
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: a. हुन मानेट
– वह दुनिया के सबसे ज्यादा समय (38 वर्ष) तक प्रधानमंत्री रह चुके हुन सेन के बेटे हैं।
– हुन सेन ने अपने बेटे हुन मानेट के लिए प्रधानमंत्री का पद छोड़ा था।
– इसके बाद अगस्त 2023 में कंबोडिया के सम्राट नोरोडोम सिहामोनी ने हुन मानेट को प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
– इससे पहले वह कंबोडिया की सेना के डिप्टी कमांडर इन चीफ थे।
– उनके पिता हुन सेन को निरंकुश शासक माना जाता है।
कंबोडिया
– पड़ोसी देश – वियतनाम, लाओस और थाईलैंड
– राजधानी : नोम पेन्ह
– सम्राट : नोरोडोम सिहामोनी
– प्रधानमंत्री : हुन मानेट
—————
4. ‘विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस’ कब मनाया जाता है?
When is ‘Partition Horrors Remembrance Day’ celebrated?
a. 15 अगस्त
b. 14 अगस्त
c. 13 अगस्त
d. 12 अगस्त
Answer: b. 14 अगस्त
– इस दिवस को पहली बार वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित किया गया था।
– यह दिवस भारत के विभाजन के दौरान लोगों के पीड़ितों और कष्टों को याद करने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
—————
5. UGC ने देश के कितने फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी की और स्टूडेंट्स से यहां एडमिशन न लेने को कहा?
UGC released the list of how many fake universities in the country and asked the students not to take admission here?
a. 22
b. 20
c. 18
d. 16
Answer: b. 20
– विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बुधवार को 20 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित कर दिया। ऐसे में उन्हें कोई भी डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं है। दिल्ली में ऐसे सबसे अधिक आठ संस्थान हैं।
– यूजीसी के इस कदम का उद्देश्य छात्रों को गैर-मान्यता प्राप्त और धोखाधड़ी वाले संस्थानों से शिक्षा प्राप्त करने के जाल में फंसने से बचाना है।
20 फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट
दिल्ली
– अखिल भारतीय सार्वजनिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान (एआईपीएचएस)
– शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान
– कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड
– संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय
– व्यावसायिक विश्वविद्यालय
– एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी
– भारतीय विज्ञान एवं इंजीनियरिंग संस्थान
– विश्वकर्मा मुक्त विश्वविद्यालय, और आध्यात्मिक विश्वविद्यालय
उत्तर प्रदेश
– गांधी हिन्दी विद्यापीठ
– नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी
– नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय
– भारतीय शिक्षा परिषद
आंध्र प्रदेश
– क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी
– बाइबिल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया
पश्चिम बंगाल
– इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन
– इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च
कर्नाटक
– बदगानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी
केरल
– सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी
महाराष्ट्र
– राजा अरबी यूनिवर्सिटी
पुडुचेरी
– श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन
—————
6. संसद के दोनों सदनों ने ‘अंतर-सेवा संगठन (कमान, नियंत्रण और अनुशासन) विधेयक, 2023’ को पारित कर दिया, इसमें क्या प्रावधान है?
Both the Houses of the Parliament passed the ‘Inter-Services Organization (Command, Control and Discipline) Bill, 2023’, what is the provision in it?
a. अंतर-सेवा संगठनों के कमांडर-इन-चीफ या ऑफिसर-इन-कमांड को अन्य सेवाओं के कर्मियों पर अनुशासनात्मक या प्रशासनिक शक्तियों का प्रयोग करने का अधिकार / Commander-in-Chief of Inter-Services Organizations or the Officer-in-Command on the personnel of other services for disciplinary or right to exercise administrative powers
b. सीआरपीएफ और बीएसएफ का विलय / CRPF and BSF merger
c. सेना में बीएसएफ को शामिल करना / Induction of BSF in Army
d. इनमें से कोई नहीं / none of these
Answer: a. अंतर-सेवा संगठनों के कमांडर-इन-चीफ या ऑफिसर-इन-कमांड को अन्य सेवाओं के कर्मियों पर अनुशासनात्मक या प्रशासनिक शक्तियों का प्रयोग करने का अधिकार / Commander-in-Chief of Inter-Services Organizations or the Officer-in-Command on the personnel of other services for disciplinary or right to exercise administrative powers
– विधेयक को 4 अगस्त को लोकसभा द्वारा और 8 अगस्त को राज्यसभा में पारित किया गया।
– इससे देश में तीनों सेनाओं की संयुक्त थिएटर कमांड बनाने में आ रही अड़चनें खत्म हो जाएंगी।
बिल क्या कहता है?
– विधेयक में अंतर-सेवा संगठनों (Inter-Services Organisations) के कमांडर-इन-चीफ और ऑफिसर-इन-कमांड को सभी अनुशासनात्मक और प्रशासनिक शक्तियों के साथ सशक्त बनाने का प्रयास किया गया है ताकि वे ऐसे संगठनों में सेवारत या उनसे जुड़े कर्मियों से संबंधित निर्णय ले सकें।
– दरअसल, वर्तमान में, सभी सेना, नौसेना और IAF कर्मी अपने-अपने फोर्स के अधिकारियों शासित (गवर्न) होते हैं।
– ऐसे में थिएटर कमांड बनने पर इसके कमांडर को किसी दूसरे फोर्स के जवानों और अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं कर पाते हैं।
– अब नया कानून थिएटर कमांड के चीफ को पूरी शक्ति देगा कि अपने अंडर में मौजूद तीनों सेनाओं के कर्मचारियों पर कार्रवाई कर सकें।
थिएटर कमांड सिस्टम
– थिएटर कमांड सिस्टम का उद्देश्य तीनों सेनाओं में बेहतर तालमेल लाना है।
– तीनों सेनाओं की जगह अलग-अलग कमांडर की बजाय इसमें तीनों सेनाओं के लिए एक कमांडर होता है।
– एक जॉइंट कमांड को थिएटर कमांड कहते है।
भारत में कितने सर्विस कमांड?
– वर्तमान में भारत में दो जॉइंट सर्विस कमांड है।
– पहला अंडमान एंड निकोबार कमांड (ANC)
– दूसरा स्ट्रैटिजिक फोर्सेज कमांड (SFC)
– थिएटर कमांड सिस्टम के सिद्धांत के आधार पर, ANC एकमात्र ऐसा कमांड सिस्टम है जो सेना, नौसेना और वायुसेना का संचालन करता है।
– वर्ष 2001 में स्थापित, ANC पोर्ट ब्लेयर में स्थित है और इसका नेतृत्व तीनों सेवाओं के अधिकारी बारी-बारी से करते हैं।
– ANC दक्षिण पूर्व एशिया और मलक्का जलडमरूमध्य में भारत के रणनीतिक हितों को कवर करता है।
– स्ट्रैटिजिक फोर्सेज कमांड (SFC) भारत की परमाणु संपत्ति का ख्याल रखता है और युद्ध से जुड़े क्रियाकलापों से संबंध नहीं रखता है।
दुनिया में कौन से देश थिएटर कमांड सिस्टम का पालन करते है?
– दुनियाभर के कई देश किसी न किसी रूप में थिएटर कमांड सिस्टम का पालन करते है।
– विशेष रूप से, अमेरिका थिएटर कमांड सिस्टम लागू करने वाला पहला देश था।
– रूस के पास चार थिएटर कमांड हैं।
– चीन के पास पांच पीसटाइम जियोग्राफिकल कमांड है।
– चीन का वेस्टर्न कमांड भारतीय सीमा से लगे क्षेत्र को कवर करता है।
—————
7. किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सौर मिशन योजना लॉन्च किया?
Which state government launched the Chief Minister Solar Mission scheme?
a. मेघालय
b. मिजोरम
c. असम
d. त्रिपुरा
Answer: a. मेघालय
– मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने मुख्यमंत्री सौर मिशन शुरू किया।
– राज्य सरकार ने नवीकरणीय ऊर्जा का दोहन करने और बिजली की कमी को कम करने की दिशा में यह कदम उठाया है।
– इसके तहत व्यक्तिगत घरेलू परिवारों को सौर ऊर्जा के लिए 70% सब्सिडी का लाभ मिलेगा और स्कूल, अस्पताल, होटल, और वाणिज्यिक संस्थान 50% सब्सिडी पाने के पात्र होंगे।
मेघालय
– सीएम – कॉनराड संगमा
– गवर्नर – फागु चौहान
—————
8. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के नए चेयरमैन कौन बने?
Who became the new chairman of the Central Board of Indirect Taxes and Customs (CBIC)?
a. राकेश अवधिया
b. विनय कुमार सक्सेना
c. अमित खन्ना
d. संजय कुमार अग्रवाल
Answer: d. संजय कुमार अग्रवाल
– वह भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी हैं।
– CBIC, वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग का एक हिस्सा है।
– यह सीमा शुल्क, केंद्रीय उत्पाद शुल्क, केंद्रीय माल और सेवा कर (CGST) और आईजीएसटी (IGST) का कराधान एवं कर संकलन और तस्करी की रोकथाम सम्बन्धी नीति निर्धारण करता है।
– CBIC भारत के सबसे पुराने सरकारी विभागों में से एक है। सीबीआईसी में चेयरमैन के साथ छह सदस्य होते हैं।
स्थापना : 1964
—————-
9. SBI लाइफ के नए एमडी और सीईओ कौन बने?
Who has become the new MD and CEO of SBI Life?
a. अमित झिंगरन
b. राकेश अग्रवाल
c. विजय तिवारी
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: a. अमित झिंगरन
– भारतीय जीवन बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने अमित झिंगरान की नियुक्ति को स्वीकृति दी है।
– एसबीआई लाइफ इन्शुरन्स कंपनी लिमिटेड भारत में काम करने वाली एक प्रमुख और प्रतिष्ठित इन्शुरन्स कंपनी है।