यह 12 अगस्त 2023 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।
PDF Download: Click here
1. लोकसभा में पेश किए गए विधेयक में इंडियन पीनल कोड (IPC) को खत्म करके किस ‘संहिता’ को लागू करने का प्रावधान है?
In the bill introduced in the Lok Sabha, there is a provision to implement which ‘Sanhita’ by abolishing the Indian Penal Code (IPC)?
a. भारतीय न्याय संहिता (BNS)
b. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS)
c. भारतीय साक्ष्य संहिता (BSS)
d. भारतीय दंड विधान संहिता
Answer: a. भारतीय न्याय संहिता (BNS)
विधेयक का नाम
– भारतीय न्याय संहिता (BNS) विधेयक, 2023
– The Bharatiya Nyaya Sanhita Bill, 2023
नोट – IPC का मसौदा थॉमस बबिंगटन मैकाले की अध्यक्षता में 1833 के चार्टर अधिनियम के तहत 1834 में स्थापित भारत के पहले कानून आयोग की सिफारिशों पर तैयार किया गया था। यह 1862 में ब्रिटिश शासन के दौरान भारत में लागू हुआ।
—————
2. लोकसभा में पेश किए गए विधेयक में कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसिजर (CrPC) को खत्म करके किस ‘संहिता’ को लागू करने का प्रावधान है?
In the bill introduced in the Lok Sabha, there is a provision to implement which ‘Sanhita’ by abolishing the Code of Criminal Procedure (CrPC)?
a. भारतीय न्याय संहिता (BNS)
b. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS)
c. भारतीय साक्ष्य संहिता (BSS)
d. भारतीय दंड विधान संहिता
Answer: b. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS)
विधेयक का नाम
– भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) विधेयक, 2023
– The Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita Bill, 2023
—————
3. लोकसभा में पेश किए गए विधेयक में इंडियन एविडेंस एक्ट को खत्म करके किस ‘संहिता’ को लागू करने का प्रावधान है?
In the bill introduced in the Lok Sabha, there is a provision to implement which ‘Sanhita’ by abolishing the Indian Evidence Act?
a. भारतीय न्याय संहिता (BNS)
b. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS)
c. भारतीय साक्ष्य संहिता (BSS)
d. भारतीय दंड विधान संहिता
Answer: c. भारतीय साक्ष्य संहिता (BSS)
विधेयक का नाम
– भारतीय साक्ष्य संहिता (BSS) विधेयक, 2023
– The Bharatiya Sakshya Sanhita Bill, 2023
गिरफ्तारी के बिना नमूने
– विधेयक में मजिस्ट्रेट के लिए प्रावधान है कि वह किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार किए बिना जांच के लिए अपने हस्ताक्षर, लिखावट, आवाज या उंगलियों के निशान के नमूने देने का आदेश दे सकता है।
—————
4. मानसून सेशन के आखिरी दिन 11 अगस्त को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 163 साल पुराने 3 मूलभूत कानूनों में बदलाव के बिल लोकसभा में पेश किए।
On August 11, the last day of the monsoon session, Union Home Minister Amit Shah introduced bills to amend the 163-year-old three fundamental laws in the Lok Sabha.
इन पुराने कानून की जगह नए कानून
– इंडियन पीनल कोड (IPC) : भारतीय न्याय संहिता (BNS)
– कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसिजर (CrPC) : भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS)
– इंडियन एविडेंस एक्ट : भारतीय साक्ष्य संहिता (BSS)
संसदीय कमेटी के पास भेजा गया विधेयक
– तीनों बिल को जांच के लिए संसदीय कमेटी के पास भेजा जाएगा। इसके बाद लोकसभा और राज्यसभा में पास किए जाएंगे।
————–
5. भारतीय न्याय संहिता (BNS) विधेयक, 2023 के बारे में
About Bharatiya Nyaya Sanhita (BNS) Bill, 2023
– IPC में 511 धाराएं हैं, अब 356 बचेंगी। 175 धाराएं बदलेंगी। 8 नई जोड़ी जाएंगी, 22 धाराएं खत्म होंगी।
सामुदायिक सजा:
– पहली बार छोटे-मोटे अपराधों (नशे में हंगामा, 5 हजार से कम की चोरी) के लिए 24 घंटे की सजा या एक हजार रु. जुर्माना या सामुदायिक सेवा करने की सजा हो सकती है। अमेरिका-UK में ऐसा कानून है।
– अभी ऐसे अपराधों पर जेल भेजा जाता है।
मॉब लिन्चिंग: मौत की सजा का प्रावधान
– 5 या अधिक लोग जाति, नस्ल या भाषा आधार पर हत्या करते हैं तो न्यूनतम 7 साल और अधिकतम उम्रकैद या फांसी की सजा होगी।
– अभी स्पष्ट कानून नहीं है। धारा 302, 147-148 में कार्रवाई होती है।
क्या है प्रस्तावित राजद्रोह कानून?
– गृह मंत्री अमित शाह ने विधेयक पेश करते हुए कहा कि राजद्रोह का कानून खत्म कर दिया गया है। हालांकि, हकीकत है कि इसे नए नाम से पेश किया गया है।
– भारतीय न्याय संहिता विधेयक, 2023 की धारा 150 राजद्रोह संबंधित अपराध से जुड़ा है।
– हालाँकि, इसमें राजद्रोह शब्द का उपयोग नहीं किया गया है, बल्कि अपराध को “भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाला” बताया गया है।
– अब धारा 150 के तहत राष्ट्र के खिलाफ कोई भी कृत्य, चाहे बोला हो या लिखा हो, या संकेत या तस्वीर या इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से किया हो, तो 7 साल से उम्रकैद तक सजा संभव होगी। देश की एकता एवं संप्रभुता को खतरा पहुंचाना अपराध होगा। आतंकवाद शब्द भी परिभाषित किया गया है।
– जबकि पुराने IPC की धारा 124ए में राजद्रोह में 3 साल से उम्रकैद तक होती है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट इस धारा को निरस्त कर चुका है।
झूठी पहचान बताकर शादी करने वाले को कठोर सजा का प्रावधान
– शादी, रोजगार, पदोन्नति के झूठे वादे और गलत पहचान बताकर जो यौन संबंध बनाते थे उसको अपराध की श्रेणी में रखा गया है।
गैंगरेप के मामले में आजीवन सजा
– गैंगरेप के सभी मामलों में 20 साल की सजा या आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है, जो आज नहीं है।
– 18 साल से कम आयु की बच्चियों के मामले में मृत्युदंड का भी प्रावधान है।
मॉब लिंचिंग पर भी उम्रकैद
– मॉब लिंचिंग के लिए भी 7 साल की सजा या आजीवन कारावास और मृत्युदंड का प्रावधान इस कानून में किया गया है।
भगोड़ों को अब मिलेगी सजा
– सुनवाई में गायब रहने वाले अपराधियों को लेकर भी सजा का प्रावधान किया गया है।
– सेशन कोर्ट के जज पूरी प्रक्रिया के बाद जिसको भगोड़ा घोषित करेंगे उसकी अनुपस्थिति में ट्रायल होगा और उसे सजा भी दी जाएगी।
– दुनिया में वो कहीं भी छिपे, उसे सजा सुनाई जाएगी। अगर उसे सजा से बचना है तो वह न्याय की शरण में आए।
मैरिटल रेप अब भी अपराध नहीं
– IPC की धारा 375 में रेप से संबंधित कानूनों का जिक्र है। हालांकि इसमें एक अपवाद भी शामिल है जिसमें कहा गया है कि अगर पत्नी की उम्र 15 साल से कम नहीं है और पति अपनी पत्नी से संबंध बनाता है तो वह रेप नहीं कहा जाएगा। अब इसमें बदलाव किया जा रहा है।
– नए कानून में ‘पत्नी की उम्र अब 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए।’ सरल शब्दों में समझें तो पति अगर अपनी पत्नी से संबंध बनाता है तो उसकी उम्र कम से कम 18 साल अवश्य होनी चाहिए। इस तरह से देखिए तो नए प्रावधान को पॉक्सो एक्ट के बराबरी में लाया गया है।
– ऐसे में मैरिटल रेप अब भी अपराध नहीं होगा।
सजा माफी पर अब शर्ते
– मौत की सजा सिर्फ आजीवन कारावास और आजीवन कारावास को 7 साल तक सजा में बदला जा सकेगा।
– यह सुनिश्चित करेगा कि सियासी प्रभाव वाले लोग कानून से बच न सकें।
– सरकार पीड़ित को सुने बिना 7 साल कैद या अधिक सजा वाले केस वापस नहीं ले सकेगी।
—————
6. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) विधेयक, 2023 के बारे में
About Bharatiya Nagrik Suraksha Sanhita (BNSS) Bill, 2023
– CrPC में 533 धाराएं बचेंगी। 160 धाराएं बदलेंगी, 9 नई जुड़ेंगी, 9 खत्म होंगी। पूछताछ से ट्रायल तक वीडियो कॉन्फ्रेंस से करने का प्रावधान होगा, जो पहले नहीं था।
ट्रायल कोर्ट को 3 साल में देना होगा फैसला
– सबसे बड़ा बदलाव यह है कि अब ट्रायल कोर्ट को हर फैसला अधिकतम 3 साल में देना होगा।
– देश में 5 करोड़ केस पेंडिंग हैं।
– इनमें से 4.44 करोड़ केस ट्रायल कोर्ट में हैं।
हथकड़ी का प्रयोग
– पुलिस अधिकारी को किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करते समय हथकड़ी का उपयोग करने की अनुमति दी जा सकती है यदि वह आदतन, बार-बार अपराधी है जो हिरासत से भाग गया है, या एक संगठित अपराध, आतंकवादी कार्य, नशीली दवाओं से संबंधित अपराध, हथियारों का अवैध कब्ज़ा, हत्या, बलात्कार, एसिड हमला, जाली मुद्रा, मानव तस्करी, बच्चों के खिलाफ यौन अपराध या राज्य के खिलाफ अपराध किया हो।
मुकदमा चलाने की मंजूरी
– किसी लोक सेवक पर मुकदमा चलाने की मंजूरी देने या अस्वीकार करने का निर्णय अनुरोध प्राप्त होने के 120 दिनों के भीतर सरकार द्वारा किया जाना चाहिए।
– यदि सरकार ऐसा करने में विफल रहती है, तो मंजूरी दे दी गई मानी जाएगी।
– यौन अपराध, तस्करी आदि मामलों में किसी मंजूरी की आवश्यकता नहीं है।
—————
7. विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) कब मनाया जाता है?
When is World Elephant Day celebrated?
a. 12 अगस्त
b. 10 अगस्त
c. 09 अगस्त
d. 08 अगस्त
Answer: a. 12 अगस्त
– इस दिवस का उद्देश्य एशियाई व अफ्रीकी हाथियों के बारे में बताने या जागरूकता फैलाना है।
– यह 12 अगस्त 2012 को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय गज दिवस के रूप में मनाया गया था।
– आपको बता दें कि दुनियाभर के एशियाई हाथियों में सबसे ज्यादा 60 प्रतिशत हाथी भारत में ही है।
– देश में पहली बार 2017 में हाथियों की गणना हुई थी, तब 30000 हाथी जंगलों में रह रहे थे।
————-
8. अंतर्राष्ट्रीय वामपंथी दिवस (इंटरनेशनल लेफ्ट-हेंडर्स डे) कब मनाया जाता है?
When is International Left-Handers Day celebrated?
a. 13 अगस्त
b. 12 अगस्त
c. 11 अगस्त
d. 10 अगस्त
Answer: a. 13 अगस्त
– अंतर्राष्ट्रीय वामपंथी दिवस हर वर्ष 13 अगस्त को मनाया जाता है।
– यह बाएं हाथ के व्यक्तियों की विशिष्टता और मतभेदों का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है।
– यह दिवस पहली बार 1976 में लेफ्टहैंडर्स इंटरनेशनल, इंक. के संस्थापक डीन आर कैंपबेल द्वारा मनाया गया था।
—————
9. विश्व अंगदान दिवस (Organ Donation Day) कब मनाया जाता है?
When is World Organ Donation Day celebrated?
a. 14 अगस्त
b. 13 अगस्त
c. 12 अगस्त
d. 11 अगस्त
Answer: b. 13 अगस्त
– अंग दान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 13 अगस्त को विश्व अंग दान दिवस मनाया जाता है।
नोट – भारत में राष्ट्रीय अंगदान दिवस 27 नवंबर को मनाया जाता है।
—————
10. जी-20 के लोगो में संस्कृत श्लोक ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ के इस्तेमाल पर किस देश ने आपत्ति जाहिर की?
Which country objected to the use of the Sanskrit verse ‘Vasudhaiva Kutumbakam’ in the G-20 logo?
a. चीन
b. जापान
c. यूएसए
d. जर्मनी
Answer: a. चीन
– मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन अकेला देश है जिसे इस श्लोक के इस्तेमाल पर विरोध है. रूस ने भी इस मुद्दे पर चीन का समर्थन नहीं किया है. हालांकि रूस जी-20 के दस्तावेज़ों में यूक्रेन को लेकर इस्तेमाल की जा रही भाषा का विरोध करता रहा है।
– द हिंदू ने कई कूटनीतिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि पिछले कई सप्ताह से भारत और चीन के वार्ताकार कई मुद्दों पर उलझे हुए हैं और इनमें संस्कृत के इस्तेमाल का मुद्दा भी शामिल है।
– भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने जी-20 के लोगो में संस्कृत श्लोक ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ के इस्तेमाल का बचाव करते हुए कहा है कि वह इस श्लोक के सिर्फ़ अंग्रेज़ी अनुवाद – “एक दुनिया, एक परिवार, एक भविष्य”- का इस्तेमाल ही दस्तावेज़ों और बयानों में कर रहा है.
– वसुधैव कुटुंबकम् संस्कृत का सूत्र वाक्य है जिसका अर्थ होता है, ‘दुनिया एक परिवार है।
गोवा की मीटिंग में चीन ने आपत्ति जताई
– कई मीडिया रिपोर्टों में ये दावा किया गया था कि गोवा में हुई इनर्जी ट्रांजिशन मिनिस्टर्स मीटिंग (ETMM) में चीन के दख़ल के बाद संस्कृत के श्लोक को हटा दिया गया था।
– जब भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “जी-20 की कामकाजी भाषा अंग्रेजी ही है.”
– विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “इंग्लिश में भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी-20 की थीम है- वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर.
– यह वसुधैव कुटुंबकम् के हमारे सभ्यतागत लोकाचार पर आधारित है और इसे व्यापक समर्थन मिला है. यह उन कई पहलों में शामिल है जिन्हें भारत ने जी-20 एजेंडे में शामिल किया है.”
—————-
11. प्रसिद्ध परमाणु भौतिक विज्ञानी बिकाश सिन्हा का निधन 11 अगस्त 2023 को हो गया, उन्हें कौन सा अवॉर्ड मिल चुका था?
Renowned nuclear physicist Bikash Sinha passed away on 11 August 2023, which award had he received?
a. पद्म विभूषण
b. पद्म भूषण
c. पद्म श्री
d. b और c दोनों
Answer: d. b और c दोनों (पद्म भूषण और पद्म श्री)
– उनका निधन 78 वर्ष की आयु में हो गया।
– उन्हें 2001 में पद्म श्री और 2010 में पद्म भूषण अवॉर्ड मिला था।
– 2009 तक साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स के निदेशक के रूप में प्रभार संभाला।
Sir application pe video mahi dekh sakte kya
Yes